अक्सर हम लोग जब बाहर जाने के लिए तैयार होने लगते हैं तो कपड़े, जूते और ज्वेलरी तो डिसाइड कर लेते हैं लेकिन इन सबमें सबसे जरूरी होती है बेल्ट जिसे हम इग्नोर बिल्कुल भी नहीं कर सकते. आज हम आपको बेल्ट के ही कुछ प्रकार बताने जा रहे हैं.

1. ब्रेडिड बेल्ट- इस बेल्ट में लेदर को गुथकर बनाया जाता है. इन्हें आप फॉर्मल वीयर में पहन सकती हैं और कैजुअल वीयर में भी पहन सकती हैं. यह ज्यादातर वन पीस ड्रेस और फॉर्मल पैंट्स में सूट करती है.

2.कौटन बेल्ट- यह बेल्ट कॉटन से बनी होती है. इसे आप नाइट वियर और फ्रॉक्स के साथ कैरी कर सकती हैं. यह सादे कॉटन के कपड़ों से गूथकर और सिलकर बनाई जाती है.

3. रिवर्सिबल बेल्ट- इस बेल्ट को आप दोनों तरफ से अदल-बदलकर पहन सकते हैं. यह प्लेन लेदर की होती है इसे आप ब्लेजर, फॉर्मल पैंट्स और वेस्टर्न ड्रेसिज के साथ कैरी कर सकती हैं.

4. पतली बेल्ट- इसे आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। यह बेल्ट पतले लोगों की फिजीक को हाइलाइट करने के लिए ज्यादातर प्रयोग की जाती है. यह आपको कई रंगों में मिल जाएगी.

5. गेलिस: ये बेल्ट हमारे ढीले कपड़ों को टाइट करने के लिए प्रयोग की जाती है. बेसिकली जो कपड़े ढीले होते हैं उन्हें ऊपर की ओर खींचने के लिए इस बेल्ट का प्रयोग किया जाती है. यह छोटे-बच्चों और वृद्ध पुरुषों के लिए ज्यादा प्रयोग की जाती है. ये बेल्ट इलासटिक से बनाई जाती है.

6.डी रिंग बेल्ट- इस बेल्ट को दो रिंगों में बांधा जाता है. इन बेल्टों में बकल नहीं होता है. यह बेल्ट कॉटन या रेक्सीन से बनी होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...