‘‘लिप मेकअप का मतलब सिर्फ ट्रैंड के अनुसार होंठों पर किसी भी रंग की लिपस्टिक लगा लेना नहीं है, बल्कि होंठों का सौंदर्य बढ़ाने के लिए कुछ मुख्य बातों का ज्ञान होना भी आवश्यक है,’’ यह कहना है मेकअप आर्टिस्ट सुनीति सोनी का. सुनीति के अनुसार, लिपस्टिक हमेशा अपनी स्किन टोन यानी त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर लगानी चाहिए. सांवली महिलाओं पर डार्क मैरून, डीप रैड और वाइन शेड अच्छे लगते हैं और दिन के समय इसी ग्रुप के रिफ्लैक्शन शेड्स इस्तेमाल करें. अगर आप चाहें तो दिन के समय न्यूड शेड्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यलो टोन और पर्ल फिनिशिंग वाले वाइट शेड आप की स्किन टोन से मैच नहीं करेंगे, इसलिए इन्हें न लगाएं.
त्वचानुसार लिपस्टिक
गोरी त्वचा पर वैसे तो सभी शेड्स अच्छे लगते हैं, फिर भी ज्यादा ब्राइट शेड्स से बचना चाहिए. इन के लिए दिन के समय न्यूट्रल, ब्राउन, पीच, पिंक, बेज टोन, कोरल लिपस्टिक और रात के समय गहरे रंगों की जैसे रैड व कौफी कलर की लिपस्टिक बैस्ट होती है. गहरी रंगत पर रस्ट, बरगंडी, प्लमरिच, वाइन, डीप मैरून वाले ग्रुप के डीप शेड्स अच्छे लगते हैं. इस रंग की त्वचा वाली महिलाओं को यलो और पर्ल टोन वाले शेड्स से बचना चाहिए.
होंठों की संरचना
लिपस्टिक लगाते समय होंठों की बनावट का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि उचित मेकअप द्वारा उन्हें सही आकार दिया जा सके. अधिक मोटे या पतले होंठ नारी का सौंदर्य कम कर देते हैं, इसलिए यदि आप के होंठों की बनावट में कुछ कमी है, तो मेकअप से आप अपने होंठों को आकर्षक बना सकती हैं.
पतले होंठ
अगर आप के होंठ अत्यधिक पतले हैं, तो आप लिपलाइनर लगाने से पहले कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं. उस के बाद लिपलाइनर होंठों के किनारों से थोड़ा बाहर की ओर लगाएं और होंठों को शेप दें ताकि होंठ चौड़े नजर आएं. अब बनाई गई आउटलाइन के अंदर अच्छी तरह से लिपस्टिक लगाएं और होंठों को उभारने के लिए लिपग्लौस लगाएं.
मोटे होंठ
अगर आप के होंठ मोटे हैं, तो उन्हें पतला और सुंदर दिखाने के लिए होंठों के बाहरी किनारों पर कंसीलर लगाएं, फिर लिपस्टिक के शेड्स से थोड़ी डार्क पेंसिल से नैचुरल आउटलाइन से थोड़ा अंदर की ओर नई लाइन बनाएं. इस के बाद मैट लिपस्टिक लगाएं. लेकिन लिपग्लौस न लगाएं.
होंठों को उभारें
अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ थोड़े उभरे हुए नजर आएं, तो डार्क कलर के लिपलाइनर से थोड़ी चौड़ी आउटलाइन बना कर होंठों के अंदर हलके रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और होंठों के बीच में लिपलाइनर से हलकी सी लाइन भी डालें.
अस्पष्ट होंठ
अगर आप के ऊपरी होंठ की आउटलाइन स्पष्ट नहीं है और आप के होंठों के बीच का ‘वी’ भी स्पष्ट नहीं है, तो लिपलाइनर से होंठों के बीच में से शुरुआत करते हुए ‘वी’ को स्पष्ट आकार दें और निचले होंठ की बनावट के अनुरूप ऊपरी होंठ को सही आकार दें. उस के बाद मैट लिपस्टिक लगाएं.
उम्र का ध्यान
लिपस्टिक लगाते समय अपनी उम्र का ध्यान अवश्य रखें ताकि आप खूबसूरत लगने की जगह हंसी का पात्र न बनें. टीनएजर्स को लाइटर न्यूड टोन, पिंक बेस्ड नैचुरल शेड्स लगाने चाहिए. लिपस्टिक की जगह सिर्फ लिपग्लौस या लिपबाम भी लगा सकती हैं. स्किन टोन के अनुसार ब्राइट शेड्स इस्तेमाल करें. चेरी, रैड, मैरून, डीप बेरी व कोरल शेड्स उन के लिए एकदम सही हैं. बड़ी उम्र की महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां होने और होंठों के सिकुड़ने के कारण लिपलाइन अच्छी तरह से दिखती नहीं है, इसीलिए उन्हें पूरी तरह से लिपलाइनर से आकार दे कर सेमी मैट लिपस्टिक लगानी चाहिए.
समय और मौसम का भी रखें ध्यान
लिपस्टिक लगाते समय यह ध्यान रखें कि दिन के समय लाइट और न्यूट्रल शेड्स अच्छे लगते हैं, जबकि रात के समय डार्क और ब्राइट शेड्स. इसी प्रकार सर्दियों के मौसम में मौइश्चराइजर बेस लिपस्टिक या सौफ्ट क्रीमी लिपस्टिक इस्तेमाल करें, जबकि गरमियों में मैट या सेमी मैट लिपस्टिक परफैक्ट है.
लिपस्टिक रिमूवल
होंठों की सुंदरता और सुरक्षा के लिए उन पर लगी लिपस्टिक को उतारना भी जरूरी है. सोने से पहले लिपस्टिक अवश्य हटा लें.
होंठों को रगड़ कर कभी लिपस्टिक न उतारें, बल्कि लिपस्टिक उतारने के लिए क्लींजिंग मिल्क या सौैफ्ट हर्बल क्लींजर का प्रयोग करें. उस के बाद होंठों की प्राकृतिक नमी बरकरार रखने के लिए रात को सोने से पहले हलकी ग्लिसरीन या घी जरूर लगाएं.
ब्रैंड नेम और ट्रैंड
सुनीति का कहना है कि लिपस्टिक खरीदते समय ट्रैंड को नहीं, बल्कि उस लिपस्टिक को प्रमुखता देनी चाहिए, जिसे लगाने के बाद आप को खुशी का एहसास हो. फिर भी ट्रैंड को देखते हुए आजकल न्यूट्रल, मोविश पिंक, न्यूड पीच, बेरी, हौट रैड, शिमरी पर्पल शेड्स हिट हैं. प्रमुख ब्रैंड हैं लक्मे, एवौन, रेवलान और कलर ऐसेंस. इन में कलर ऐसेंस की रेंज 125 से ले कर 250 तक है. सुनीति के अनुसार, आप मिक्स ऐंड मैच फार्मूला अपना कर यानी 2 अलगअलग शेड्स मिला कर तीसरा शेड अपना सकती हैं. इस के अलावा शिमर और लिपग्लिटर से होंठों को अलग लुक दिया जा सकता है.