एयर कंडीशनर गरम वातावरण से राहत दे कर आप को ठंडक और सुकून का एहसास कराता है. यही कारण है कि अब पंखों और कूलरों से ज्यादा एसी का चलन बढ़ रहा है. एसी में स्नह्म्द्गशठ्ठ गैस का उपयोग किया जाता हैं. जब भी हम एसी खरीदते हैं तो हमें लगता है कि वह काफी समय तक चल सकता है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. कुछ हद तक एसी की लाइफ उस की मौडल यूनिट पर निर्भर करती है.
लेकिन उस से भी ज्यादा निर्भर करती है कि आप एसी की देखभाल कैसे करते हैं. अधिकांश लोग एसी पर तभी ध्यान देते हैं, जब उस से हवा आनी कम हो जाती है या उस में से बदबू आनी शुरू हो जाती है या उस में से आवाज आनी शुरू हो जाती है.
अगर आप चाहते हैं कि आप का एसी सालों तक आप का साथ निभाए और उस पर आप को पैसे खर्च भी नहीं करना पड़ें तो अपने एसी की देखभाल अच्छे से करें और कम से कम साल में 2 बार एसी की सर्विसिंग करवाएं. इस से उस की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. अपने एसी की यूनिट की लाइफ को बढ़ाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:
धूल या डस्ट का जमा होना: एसी को भी सफाई की जरूरत होती है. एसी की सफाई न करने से इस में जमा होने वाली धूल या डस्ट एअर फ्लो को ब्लौक करने लगती है, साथ ही इस के फिल्टर पर जमा कचरे से कौइल पर बर्फ भी जम सकती है. इस के अलावा इस से सांस की बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है और यह बड़ों से ले कर बच्चों तक सभी के नुकसानदेह हो सकता है. इन सब परेशानियों से बचने के लिए तो एसी की सफाई करना बेहद जरूरी है.