मदर्स डे के खास मौके पर महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए दिल्ली प्रैस गृहशोभा मैगजीन ने ‘इम्पावर मौम्स’ इवेंट का आयोजन किया. जिस के सह संचालक एपिस थे. एसोसिएट स्पौंसर जौनसंस एंड जौनसंस, स्किन केयर पार्टनर ग्रीनलीफ, ग्राफ्टिंग पार्टनर डेलब्रेटो, होम्योपैथिक पार्टनर एसबीएल और स्पैशल पार्टनर श्री एंड शाम थे. इस कार्यक्रम का पूरा फोकस विमन इम्पावर पर था. यह कार्यक्रम दिल्ली में 18 मई, 2024 को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं, जिन में अधिकतर मांएं थी, ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
पीडियाट्रिशियन सैशन
सब से पहले पीडियाट्रिशियन डाक्टर श्रेया दुबे ने शिशु देखभाल से संबंधित बातें वहां मौजूद मदर्स से साझा कीं. उन्होंने बताया कि जन्म के पहले 6 महीने तक शिशु को कोई सौलिड फूड नहीं देना चाहिए. अगर यह पहले 6 महीने में दिया जाता है तो बच्चे को इफैंक्शन होने का खतरा रहता है. 6 महीने के बाद बच्चे को मैश किए हुए फ्रूट्र्स जैसे पपीता औैर सेब दिया जा सकता है. इस के अलावा सब्जियों को उबाल कर मैश करके जैसे मैश कददू, चुकंदर, गाढ़ी दाल और दलिया दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखें कि 9 महीने तक नमक और 12 महीने तक शुगर या शहद बच्चे को न दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को जबरदस्ती खाना नहीं खिलाना चाहिए. बस उन की प्लेट में खाना परोस देना चाहिए, लगभग 20 मिनट के लिए और उन पर छोड़ दें कि वे कब खाते हैं.
इस के अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरे के बच्चों को लेकर कोई नेगेटिव कमेंट नहीं करना चाहिए. इस से बच्चे और उन के पैरेंट्स के मन में नेगेटिविटी आ जाती है. अंत में उन्होंने महिलाओं को मदर्स डे विश करते हुए कहा कि डियर मौम्स आप अमेङ्क्षजग हैं, आप औसम हैं. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं और अपने बच्चों का अच्छी तरह ख्याल रख रही हैं.
ब्यूटी ऐक्सपर्ट सैशन
सैलिब्रिटी ब्यूटी ऐक्सपर्ट डाक्टर भारती तनेजा, जो राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं और माधुरी दीक्षित और सुस्मिता सेन जैसी अभिनेत्रियों का लुक डिजाइन कर चुकी हैं, के आते ही महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखा गया. ऐसा लग रहा था मानो वे उन के ब्यूटी टिप्स सुनने के लिए बेताब बैठी हैं. महिलाओं को और ज्यादा इंतजार न करवाते हुए उन्होंने उन्हें कई स्किन केयर टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि खूबसूरती बाहरी और भीतरी दोनों ही होती है और आप में ये दोनों ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा आप की पौजिटिव सोच आप को खूबसूरत बनाती है.
उन्होंने आगे कहा कि घर और मां की जिम्मेदारी निभातेनिभाते आप अपना ख्याल नहीं रख पाती हैं. लेकिन आप अपने रुटीन में से थोड़ा सा वक्त निकालकर अपना स्किन केयर कर सकती हैं. इस के बाद उन्होंने एक स्किन केयर रुटीन बताया. जिस में उन्होंने घर में मौजूद दाल और चावल को पीसकर उस का स्क्रब बनाना सिखाया. उन्होंने महिलाओं को कई नई ब्यूटी ट्रीटमैंट्स के बारे में भी बताया. उन के द्वारा बताए गए ब्यूटी टिप्स और जानकारी को सभी ने खूब पसंद किया.
फाइनैंस ऐक्सपर्ट सैशन
कहते हैं एक मां सबसे बड़ी योद्धा होती है. वह चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती. वह अपने बच्चे का ख्याल भी रख सकती है और एक अच्छी निवेशकर्ता भी साबित हो सकती है. इसी बात एहसास उन्हें फाइनैंस ऐक्सपर्ट श्रुति देवड़ा ने कराया. श्रुति देवड़ा मुंबई की रहने वाली एक चार्टड अकाउंटेंट है. जो अपने ऐक्सपर्ट औपिनियन के लिए देशविदेश में जानी जाती हैं.
उन्होंने इवेंट में मौजूद महिलाओं और मांओ को निवेश संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छोटेछोटे निवेश से शुरुआत करके आप एक बड़ी बचत कर सकती हैं और इस के जरिए अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि निवेश में कितने समय के लिए निवेश किया जा रहा है यह सब से ज्यादा महत्वपूर्ण है. जितने ज्यादा समय के लिए निवेश किया जाएगा उतना ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसलिए निवेश लंबे समय के लिए करें. अंत में फाइनैंस ऐक्सपर्ट श्रुति ने महिलाओं के निवेश संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए. जिन्हें सुनकर महिलाएं बेहद संतुष्ट नजर आईं.
गेमिंग सैशन
ऐक्सपर्ट सैशन के बाद होस्ट अंकिता ने कुछ मजेदार गेम्स खिलवाए. जिस में सब से लंबे ईयररिंग गेम, वह मां जिस का बच्चा सब से छोटा है, ऐसी मां जिस के पास बेबी प्रौड्क्ट मौजूद है जैसे मजेदार गेम शामिल थे. वहां मौजूद महिलाओं से यह भी पूछा गया कि उन्होंने अपनी मां से क्या सीखा, जिस में उन्होंने अपने अपने ऐक्सपीरियंस सभी से साझा किए. इन प्रतियोगिताओं में विजयी महिलाओं को वनलीफ ब्रिहांस की तरफ से गिफ्ट्स हैम्पर दिए गए.
कार्यक्रम के अंत में सभी को गुडी बैग्स दिए गए. मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम महिलाओं के बीच खासा हिट रहा.