सवाल

आजकल कॉपर पेप्टाइड थ्रैड लिफ्ट फेशियल काफी ट्रैंड में है. प्लीज मुझे बताएं कि यह क्यों अच्छा है और इस का क्या फायदा होता है?

जवाब

 

कौपर पेप्टाइड्स आमतौर पर त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग होता है और इसे त्वचा की कस्टमाइज्ड और जरूरी देखभाल का हिस्सा माना जाता है. यह त्वचा को हाइड्रेट करने और रैडिएंट बनाए रखने में मदद कर सकता है. इस का नियमित उपयोग त्वचा को मुलायम बना सकता है और फाइन लाइंस को कम

करने में मदद कर सकता है. कौपर पेप्टाइड एक छोटा प्रोटीन होता है जिस में कौपर धातु समाहित होती
है और यह रिंकल्स को कम करने में सहायक हो सकता है. फेशियल किट्स में थ्रैड्स अकसर फेस
लिफ्टिंग या स्किन टाइटनिंग के लिए डिजाइन किए जाते हैं. इन थ्रैड्स का उपयोग त्वचा के कमजोर
भागों को रीजनरेट कर के फेस लिफ्टिंग के लिए किया जा सकता है.मेरी स्किन मु?ो हमेशा ड्राई लगती
है मगर जैसे ही मैं कोई क्रीम या तेल लगाती हूं तो मेरा रंग काला हो जाता है. मु?ो सम?ा नहीं आता
कि मैं ऐसा क्या लगाऊं जिस से मेरा रंग भी काला न हो और ड्राइनैस भी खत्म हो जाए?आप की स्किन
असल में डिहाइड्रेटेड है यानी तेल तो है मगर आप की स्किन में पानी की कमी होती है. ऐसे में आप को
कोई भी क्रीम या तेल लगाने के बजाय मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. घर में भी आप कुछ
चीज इस्तेमाल कर के अपनी स्किन को मौइस्चराइज कर सकती हैं. इस के लिए आप 2 स्टाबेरी मैश
कर उस में थोड़ी सी मलाई मिलाएं. इस पैक को अपने फेस पर लगा कर आधा घंटा इंतजार करें और
फिर कुनकुने पानी से धो लें. यह एक बहुत अच्छे मौइस्चराइजर का काम करेगा. स्ट्राबेरी में विटामिन
सी व ओमेगा 3 फैटी ऐसिड्स होते हैं जो आप की स्किन को मौइस्चराइज करेंगे. आप चाहें तो 1 चम्मच
शहद और एक चम्मच मलाई को मिला कर हर रोज रात को स्किन पर मसाज कर लें. इस से भी आप
की स्किन सौफ्ट हो जाएगी. फिर भी फर्क न पड़े तो किसी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक में जा कर
आयनाइजेशन ट्रीटमैंट करा सकती हैं. इस से पानी को संभाल कर रखने वाले आयन को स्किन के अंदर

अब्जौर्ब कर दिया जाता है, जिस से आप की स्किन पानी को संभाल कर रखना शुरू कर देती है यानी
मौइस्चराइज हो जाती है और आप की स्किन पर डिहाइड्रेशन का कोई साइन दिखाई नहीं देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...