पैट डौग्स आदमी का साथी सदियों से रहा है पर जब सेआदमी ने गांवों को छोड़ कर घने शहरों की बस्तियों और फिर बहुमंजिले मकानों में रहना शुरू कर दिया है, मैन ऐनिमल कंपीटिशन चालू हो गया है. लोग घरों में डौग्स पालते हैं बड़ी खुशी से पर तबादला होने, देखभाल न कर पाने, पैट डौग्स के कई पप्पी हो जाने के बाद उन की देखभाल एक आफत हो जाती है और यही पैट डौग्स स्ट्रे डौग्स बन कर आज पूरे देश में आफत कर रहे हैं.

दिल्ली के पास नोएडा में एक स्ट्रे डौग को 15वीं मंजिल से फेंक दिया गया और वह कौंप्लैक्स की पार्किंग में मरा मिला. यह क्रूरता है पर उन घर वालों की सोचिए जिन के घरों के आगे रखे मिल्क के पैकेट ये स्ट्रे डौग्स काट देते हैं या बाहर रखी कुरसियों को फाड़ देते हैं. ज्यादा गंभीर बात तब होती है जब ये अचानक आदमी और खासतौर पर बच्चों पर हमला कर देते हैं.

देशभर में स्ट्रे डौग्स के कारनामे सामने आ रहे हैं जिन में उन्होंने छोटे बच्चों को काटकाट कर मार डाला. स्ट्रे डौग्स की वजह से बहुत लोगों ने घरों के पास की सड़कों पर, बागों में घूमना बंद कर दिया है. गोवा अच्छा पर्यटन पौइंट है पर वहां बीच के किनारे बने शैक रेस्तराओं में दरवाजे न होने की वजह से खाने वालों के सामने कुत्ते आ कर खड़े हो जाते हैं. कुछ कुत्ते रेस्तराओं के पालतू होते हैं पर स्ट्रे डौग्स भी खाने के लालच में आ जाते हैं क्योंकि बहुत से ग्राहक अपनी प्लेट का बचा चिकनमटन उन्हें दे देते हैं. ऐसा सा ही कुछ गायों के साथ हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...