मैं  कल रात को अपनी सहेली मुसकान के घर के ड्राइंगरूम में बैठी उस से गपशप कर रही थी कि अचानक वहां की बत्ती गुल हो गई. सभी अन्य रूम्स की लाइट थी.

‘‘ओह, लगता है, यहां का बल्ब फ्यूज हो गया. रौनित भी घर पर नहीं हैं. अब बल्ब कौन बदलेगा?’’ वह ?झुंझलाते हुए बोली.

‘‘अरे, इतना क्यों ?झुंझला रही हो? बल्ब ही तो फ्यूज हुआ है. बदल दे. कोई आसमान तो नहीं टूट पड़ा.’’

‘‘मुझे बल्ब बदलना नहीं आता. यह काम मर्दों का है. हम औरतों का नहीं.’’

‘‘एक्सक्यूजमी, यह तूने क्या बोला? वैसे तो घर के बाहर बड़ी स्त्रीपुरुषों की समानता के ?ांडे हर समय गाड़ती रहती है और घर के कामों में यह भेदभाव? तू क्यों नहीं बदल सकती फ्यूज्ड बल्ब? यह कोई रौकेटसाइंस तो नहीं.’’

‘‘अरे बाबा, मैं ने आज तक कभी घर में फ्यूज्ड बल्ब नहीं बदला. हमेशा रौनित ही

बदलते हैं.’’

‘‘और अगर कभी रौनित के पीछे बल्ब फ्यूज हो जाए तो क्या करेगी? तेरी बड़ी बेटी की बिटिया तेरे पास ही रहती है न? अभी बहुत छोटी है. रौनित कभीकभी औफिस के टूर पर भी जाते हैं न. जरा सोच, कभी उन की गैरमौजूदगी में देर रात तेरे रूम का बल्ब फ्यूज हो जाए और वह अचानक जोर से रोने लगे, तो क्या करेगी? रौनित का वेट करेगी, कब वे दौरे से वापस आएं और बल्ब बदलें? ’’ मैं ने कुछ सोच कर तनिक मुसकराते हुए उस से पूछा.

‘‘मैं… मैं…’’ मेरे इस सवाल पर वह बगलें ?ांकने लगी.

हर काम बराबर

तब मैं ने उसे सम?ाया, ‘‘घर के काम में मेलफीमेल पर आधारित किसी तरह का कोई विभाजन नहीं होना चाहिए. आज जब जिंदगी के हर क्षेत्र में स्त्री और पुरुष कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं तो उन्हें घर बाहर का हर कार्य भी करना आना चाहिए. मैं तो अपने बेटेबेटी से हर वह काम करवाती हूं तकि उन्हें कभी किसी भी काम को करने में कोई दिक्कत न आए.

‘‘मेरा 19 साल का बेटा औरतों का ठप्पा लगे सारे काम जैसे सब्जीफल, हरी पत्तेदार सब्जी काटने, धोने, कुकिंग, डाइनिंग टेबल लगाने, अपने कपड़े धोने, घर की साफसफाई उतनी ही निपुणता से करता है, जितनी दक्षता से मेरी 21 साल की बेटी आदमियों का लेबल लगे काम जैसे फ्यूज बदलना, नया बल्ब लगाना, अपनी स्कूटी, घर के बिजली के लगभग सभी उपकरणों की छिटपुट मरम्मत करने, बिजली, पानी के बिल औनलाइन या औफलाइन जमा करवाना, बैंक, बीमा दफ्तर के काम, घर की गाड़ी, स्कूटी के टायर बदलना, अपने कालेज के सभी औफिशियल काम, कपड़े, सब्जी, राशन खरीदने, गैस सिलिंडर बदलने जैसे काम करने में ऐक्सपर्ट है.

यह आज के समय की मांग है, मुसकान. मेरी परवरिश की इसी खासीयत की वजह से आज मेरी 27 साल की सब से बड़ी विवाहित बेटी अमेरिका जैसे देश में जहां लेबर बेहद महंगी है, घरबाहर का हर काम बिना रोएधोए कर रही है. वहां तो उसे अपना फ्लैट बदलने पर अपने पति के साथ घर के सामान की पैकिंग, उसे गाड़ी में चढ़ाना, उतारना जैसे काम भी करने पड़ते हैं.

अमेरिका में रहते हुए शादी से पहले उस ने ये सारे काम अकेले अपने दम पर किए. अब बता अगर मैं भी उस से बचपन से बस लेडीज के काम करवाती तो क्या वह अमेरिका जैसे देश में ठीक से ऐडजस्ट हो पाती, वहां चैन से रह पाती?’’

मुसकान मेरी बातें ध्यान से सुन रही थी. मेरी बात खत्म होने पर वह बोली, ‘‘बात तो तू शतप्रतिशत सही कह रही है. यह तो मैं ने कभी सोचा ही नहीं. अब से तो मैं भी अपने बेटेबेटी से बिना किसी भेदभाव के घरबाहर का हर काम करवाऊंगी. वे दोनों तो अभी बहुत छोटे हैं. सब सीख जाएंगे. थैंक्स सो मच फ्रैंड, मु?ो इतनी पते की बात बताने के लिए.’’

‘‘थैंक्स जो तूने मेरी बात को इतनी

तवज्जो दी.’’

‘‘तो चल मैं आज तुझे बताती हूं अलगअलग तरह के बल्बों को बदलने का तरीका.’’

तो चलिए पाठको, मैं ने जो कुछ मुसकान को बताया, वही सब मैं आज आप के साथ भी शेयर करती हूं:

पावर सप्लाई औफ करें

बल्ब किसी भी प्रकार का हो, सर्वप्रथम बल्ब की पावर सप्लाई के स्विच को औफ कर दें. इस से आप को फ्यूज बल्ब बदलते वक्त करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा.

यदि बल्ब जलतेजलते आप के सामने फ्यूज हुआ है तो उस स्थिति में उसे ठंडा होने के लिए कुछ वक्त दें, जिस से आप की हथेली और उंगलियां सुरक्षित रहें. देर तक जलते बल्ब के अचानक बंद होने पर उसे छूने भर से आप की हथेली और उंगलियां जल सकती हैं.

किसी भारी ऊंची चीज का इंतजाम करें

बल्ब बदलने के लिए किसी सुरक्षित सतह पर खड़े होने के लिए एक कुरसी, स्टूल, टेबल अथवा सीढ़ी का इंतजाम करें ताकि आप ऊंचाई पर बिना लड़खड़ाए या डगमगाए सुरक्षित खड़े हो पाएं.

अब मैं बताऊंगी कि आप विभिन्न प्रकार के बल्ब को फ्यूज होने की स्थिति में कैसे बदल सकती हैं?

फ्यूज बल्ब बदलने की विधि

स्टैप-1: फ्यूज बल्ब को बिना जोर दिए हथेली की जकड़ में लेते हुए थामें. अब उसे बांईं ओर घुमाने का प्रयास करें. बल्ब अपनी सौकेट से आसानी से निकल आएगा.

स्टैप-2: अब नए बल्ब को सौकेट में क्लौकवाइज दिशा में घुमा कर फिट कर दें. पावर सप्लाई के स्विच को औन कर दें. आप के नए बल्ब की रोशनी से आप का रूम रोशन हो उठेगा.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...