वीकेंड आ गया है और कल संडे का दिन है. गर्मी में घर में बैठे-बठे बोर हो रहे है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. हमारे पास आपकी इस प्रौब्लम का हल है. टीवी पर देखें बीवी की बेवफाई पर फेमस पाकिस्तानी ड्रामा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

मेरे पास तुम हो एक पाकिस्तानी ड्रामा सीरीज है जो पत्नी की बेवफाई पर बेस्ड है. कहानी का मेन कैरेक्टर है दानिश जो एक साधारण सा कर्मचारी है. लेकिन वह अपनी पत्नी महविश की ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पाता है. 

इस सीरियल में हुमांयू सईद दानिश अख्तर के किरदार में हैं, अयेजा खान महविश का रोल कर रही हैं. अदनान सिद्दकी शहवार को रोल कर रहे हैं और माहम का रोल सवेरा नदीम ने निभाया है. उसको मंहगे कपड़ें, कीमती गहने और ऐशो आराम की जिंदगी का शौक है और वह अपनी पुरानी लेकिन अमीर दोस्त अनुषे के बराबर होना चाहती है. इसके बाद, मेहविश और दानिश को अनुषे के भाई की शादी में बुलाया जाता है. जहां वह एक अमीर बिजनेसमैन शेहवार पर  फिदा हो जाती है. उसके चापलूसी और उसके धन से मंत्रमुग्ध होने के कारण एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में दोनों का रिश्ता बदल जाता है. धीरे-धीरे दोनों नजदीक आने लगते हैं.

वह मेहविश को अपने औफिस में हाई सैलरी और एकेस्ट्रा इसेंटिव देकर हाइर पोस्ट पर नौकरी भी देता है. मेहविश उसके प्यार में इस कदर अंधी हो जाती है कि अपने पति को धोखा देती है और बेटे को छोड़कर शेहवार के साथ एक नई ज़िंदगी शुरू करती है. शेहवार के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर उसे इस कदर अपने जाल में फंसा लेती है कि शेहवार शादी के लिए शेहवार पर दबाव बनाती है.

इसी बीच दोनों के रिश्ते में माहम नाम का जलजला आ जाता है. वो है शेहवार की पत्नी,. वह शेहवार की कंपनी “शेहवार केमिकल्स” की संपत्ति की मालकिन है. जैसे ही उसे पता लगता है कि उसका शौहर, महविश से शादी करने जा रहा है तो वह गुस्से से पागल हो जाती है और महविश को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देती है. और उसे तुरंत अपना घर छोड़ने के लिए कहती है. इसके बाद, शेहवार, माहम की वजह से अपनी संपत्ति और सम्मान दोनों खो देता है, और धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए गिरफ्तार हो जाता है. महविश अकेली रह जाती है. क्या महविश वापस अपने पति के पास जाएगी क्या महविश को अपने बेटे की याद नहीं आई क्या महविश को अपना सब कुछ समझने वाला दानिश उसे स्वीकार कर लेगा. हिंदुस्तान समेत कई देशों में चर्चित यह सीरियल का अंत आप कभी गेस नहीं कर पाएंगे. आप इसे यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...