TV Favourite Jodi 2024: टीवी सीरियल एंटेरटेनमेंट का फुल पैकेज है. इसकी पौपुलरिटी बौलीवुड से कम नहीं है. आपके आसपास या घर में ही ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो अपने फेवरेट सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते. मेरी मम्मी रोजाना शाम 6 बजे से टीवी देखने बैठती हैं और अपनी फेवरेट सीरियल्स का हर एक एपिसोड देखती हैं.

 

टीवी की कई जोड़ियां दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. आपको मानव-अर्चना, अक्षरा-नैतिक, सुजल-कशिश की जोड़ियां तो जरूर याद होगी. लोग आज भी जोड़ियों के कारण ही इन सीरियल्स को देखना भी पसंद करते हैं. किसी भी सीरियल की कहानी को रियल लाइफ की घटनाओं से रिलेट कर दिखाया जाता है, जिससे ये कहानी दर्शकों के दिल को छू जाती है.

आज भी टीवी पर कई सुपरहिट सीरियल दिखाए जा रहे हैं. ‘झनक’, ‘अनुपमा’ और भी कई सीरियल टीआरपी लिस्ट में शामिल है. इनमें मौजूद जोड़ियां इन दिनों चर्चे में हैं, जो दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी औनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

अनुज अनुपमा

टीवी का पौपुलर सीरियल अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती है. हालांकि सीरियल में दिखाया गया है कि तलाक के बाद अनुपमा ने अनुज से शादी की. अनुज-अनुपमा दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं, इनकी जोड़ी को देखकर लगता है कि रियल लाइफ में हर कपल को अनुज-अनुपमा की तरह होना चाहिए.

झनक अनिरुद्ध

‘झनक’ सीरियल में हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा की जोड़ी इन दिनों चर्चे में है. इस सीरियल में दिखाया गया है कि अनिरुद्ध (क्रुशाल आहूजा) झनक (हिबा नवाब) की शादी होती है, लेकिन दोनों इस शादी को नहीं मानते हैं. अनिरुद्ध झनक का बहुत ख्याल रखता है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि वह झनक से प्यार करने लगा है, झनक भी उससे प्यार करती है, लेकिन दोनों की राहें अलगअलग हैं. सीरियल में दोनों के बीच लड़ाईझगड़े भी दिखाए जाते हैं. टीवी पर इस जोड़ी को देखकर लगात है कि ये दोनों एकदूसरे के लिए बने हैं.

काव्या वनराज

‘अनुपमा’ में काव्या वनराज का निगेटिव रोल दिखाया गया है, लेकिन दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दोनों पहले से शादीशुदा है, लेकिन प्यार की खातिर वो दोनो अपनी पहली शादी तोड़ देते हैं. काव्या यानी मदालसा शर्मा रिल और रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. तो वहीं वनराज यानी सुधांशु पांडे भी काफी हैंडसम हैं, टीवी पर तो वो परफेक्ट पति नहीं है पर रियल लाइफ में परफेक्ट पति हैं और दो बच्चों के पिता हैं.

सवी ईशान

टीवी की चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया. इस सीरियल का दूसरा सीजन भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में सवी ईशान की केमिस्ट्री भी इतनी नैचुरल लगती है कि आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे. उनके बीच का नोकझोक भी आपका दिल जीत लेगा. ये दोनों इस सीरियल के लीड कैरेक्टर हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...