बिना किसी की परवाह किए अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीने का जज्बा 60 प्लस की बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता को खूब आता है. वह अपने लुक को लेकर अक्सर एक्सपेरिमेंट करके अपने फैंस को हैरान कर देती हैं. नीना फैशन और बोल्डनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर उनका शानदार और बेबाक स्टाइल देखने को मिल जाता है.
हाल ही में नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो आखों में चश्मा लगाए, हाथों में यलो हैंड बैग लिए, White शार्ट पेंट और शर्ट के साथ वाइट शूज पहने नजर आ रही है. उनकी शार्ट पेंट इतनी छोटी है कि उनके पूरे पैर खुले दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में वह अपनी सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत-3 के फेमस गाने ‘हे राजा जी’ पर मस्त झूमती हुई नजर आ रही हैं. नीना के इस रूप को देख कर उनके फैंस आश्चर्य चकित रह गए.
अपने इस वीडियो पर वो खूब ट्रोल हो रही हैं, लेकिन कुछ ने उनके इस रूप को पसंद भी किया है. कुछ फैंस दिल वाली इमोजी शेयर उनकी तारीफें कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि इस उम्र में ऐसे कपड़े उन पर शोभा नहीं देते हैं.
एक यूजर ने लिखा- पैंट पहनना भूल गईं प्रधानजी! दूसरे यूजर ने लिखा- पैंट कहा है आपकी नीनाजी. एक दूसरे ने लिखा- ये अपनी जवानी के शौक बुढ़ापे में पूरी कर रही हैं. इसके अलावा एक यूजर ने पंचायत सीरीज को लेकर कमेंट किया है – देख रहा है विनोद…. पंचायत का रोड़ भले ही विकास की राह देख रहा हो लेकिन इधर प्रधाईन का पूरा विकास हो रहा है.
इसके पहले भी नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें नीना वाइट कलर की औफ शोल्डर ड्रेस पहन कर एक पब में डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए बेली डांस करती नजर आयी थी. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘Aur ab roop parivartan’. वीडियो को देख फैंस ने भी खूब कमेंट और तारीफ की थी.