ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिस से आज कोई भी अनजान नहीं है और अनजान होगा भी क्यों, चारों तरफ इसी का बोलबाला जो है. जिसे देखो वह इस मायानगरी रूपी इंडस्ट्री में घुसा चला जा रहा है, वे इस इंडस्ट्री में जाए भी क्यों न आखिर इस में पैसा ही इतना है और नाम और शौहरत अलग. कितने ही आर्टिस्ट है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आज अपना नाम कमा रहे हैं. इन्हीं फेमस मेकअप आर्टिस्ट के कई असिस्टेंट भी होते हैं, जिनकी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. आज हम इन्हीं की बात अपने इस आर्टिकल में करेंगे.

लेकिन उस से पहले हम ब्यूटी इंडस्ट्री के बाजार की बात करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में इंडिया में ब्यूटी इंडस्ट्री का बाजार 8.1 बिलियन अमरीकी डौलर था. वही आने वाले सालों में इस में 3.2% की बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है. इस हिसाब से बाजार के 2032 तक यह बाजार 18.4 बिलियन अमरीकी डौलर तक पहुंच सकता है. ऐसे में कोई कैसे इस इंडस्ट्री से दूर रह सकता है. यही कारण है कि यंग जनरेशन इस इंडस्ट्री में अपना करियर तेजी से बना रही है.

ब्यूटी इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा बाजार है. जहां कई अलगअलग जौब प्रोफेशन है. उन्हीं में से एक है असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट. आखिर ये है क्या, इस प्रोफेशन का क्या काम होता है, इनकी क्या योग्यता होती है? इन्हीं सवालों का जवाब आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे.

कौन है असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट

जब कभी भी हम किसी सैलून में जाते हैं तो वहां मुख्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ एक पर्सन खड़ा होता है, जो उस की हैल्प करता है. उसे सामान पकड़ाता है. इतना ही नहीं सभी ब्यूटी प्रोडक्ट को मेकअप आर्टिस्ट के आने से पहले तैयार रखता है, चाहे वह छोटी से छोटी चीज ही क्यों न हो. इस के बाद मेकअप फिनिश या सर्विस खत्म होने के बाद सभी प्रोडक्ट और मशीन को उन की सही जगह पर सहेज कर रखता है. इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को ब्यूटी इंडस्ट्री में असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट कहा जाता है.

क्या होता है काम

असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट का काम सिर्फ प्रोडक्ट की जानकारी और सामान को और्गजाइस करना ही नहीं होता. बल्कि वह ब्यूटी सर्विस भी देते हैं. वह मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल जैसी जरूरी ब्यूटी सर्विस भी देते हैं. इस के अलावा वे सैलून के रखरखाव का भी ध्यान रखती है. साथ ही वे सैलून के अन्य कार्यों में भी हैल्प करते हैं, जैसे इस्तेमाल की गई चीजों (प्रौडक्ट, मशीन, टूल्स) का रखरखाव करना. ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए जरूरी सामान और कीट तैयार करना. इन सब के अलावा एक बहुत जरूरी काम है वो है सामान के स्टोक की जांच करना.

ऐसा नहीं है कि इन का काम यहीं आकर खत्म हो गया, नहीं. इस प्रोफेशन पर रहने वाले व्यक्ति का काम सैलून में प्रोडक्ट्स को बेचना, सेल्स और मार्केटिंग डिपाटमेंट को सहयोग देना, प्रोमोशंस की लोकेशंस डिसाइड करना, प्रौडक्ट्स डिस्प्ले करना, सेल्स की जानकारी रखना, विजुअल हेयर और स्किन एनालिसिस करना भी है.

आप एक बेहतर असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट कब बन सकते हैं? इसो

का उत्तर है जब आप को एकाउंट्स की जानकारी हो, जब आप के कंप्यूटर स्किल्स अच्छे हो. यह तब और अच्छा हो जाएगा जब आप की कम्युनिकेशन स्किल्स भी बढ़िया होगी.

कितना होगा खर्चा

अगर इस कोर्स के खर्चे की बात की जाए तो इस की शुरुआती फीस 50 हजार रुपये से लेकर करीब 3 लाख रुपये तक है. उच्च और फेमस ब्रैंड के साथ इस की फीस भी बढ़ सकती है. यह कोर्स आप कई फेमस ब्रैंड जैसे, वीएलसीसी, लंदन ब्यूटी अकेडमी, लेकमे ब्यूटी अकेडमी से कर सकते हैं. इस के अलावा कई फेमस मेकअप आर्टिस्ट भी अपनी अकेडमी में यह कोर्स कराते हैं.

कैसे बने

असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट का कोर्स करने के लिए आप का दसवीं या बारहवीं में 50 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. यह डिप्लोमा और डिग्री कोर्स है. आप चाहे तो एक साल में इस कोर्स को पूरा करके डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं. वही तीन साल का कोर्स करने पर आप इस कोर्स में डिग्री भी पा सकते हैं.

क्या है स्कोप

किसी भी मान्यता प्राप्त अकेडमी से यह कोर्स करके आप इस इंडस्ट्री में अपना हाथ अजमा सकते हैं. ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स के बाद आप सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर, ब्यूटी फर्म, अकेडमी और लक्जरी रिसोर्ट या होटल में काम कर सकते हैं. इसके अलावा वह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री, एड इंडस्ट्री, फेशन शो में इन की डिमांड काफी होती है. आजकल तो इन की डिमांड सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पर भी बढ़ रही है. वे चाहे तो इस इंडस्ट्री में फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं. इस के अलावा वह किसी सैलून या मेकअप आर्टिस्ट के असिस्टेंट ब्यूटी एंड कंसल्टेंट भी बन सकते हैं.

अगर आप में क्रिएटिविटी है, अगर आप में आर्टिस्टिक फ्लेयर की भावना है, अगर आप भी डिटेलिंग पर ध्यान देते है और फैशन एंड मेकअप के नएनए ट्रेंड्स के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं तो आप को इस प्रोफेशन में अपना लक जरूर ट्राई करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...