' हमको सिर्फ तुमसे प्यार है ' बरसात फिल्म के इस गाने को अक्सर हम खुद से रिलेट कर पाते हैं क्योंकि हम में से ज्यादातर की जिंदगी में कोई ऐसा खास शख्स होता है जिसे हम ये शब्द कहना चाहते हैं. अब अगर आप किसी से इतना प्यार करते हैं तो आप भी चाहेंगे कि सामने वाला भी केवल आप से ही प्यार करे. मगर अक्सर ऐसा होता नहीं है. खासतौर पर लड़के मन से चंचल होते हैं. उन्हें अगर कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो उन का मन डोलने लगता है. वे अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा भी दूसरी खूबसूरत नाजनीना को अपने दिल में स्थान दे देते हैं. ऐसे में उन की गर्लफ्रेंड का क्या होगा यह सोचने वाली बात है. अगर गर्लफ्रेंड पजेसिव है तब तो उस के लिए हालात और भी बुरे हो जाएंगे. वह अपने बॉयफ्रेंड को किसी और से आंखें चार करते हुए भला कैसे देख सकती है? उसे हमेशा ही यह डर लगने लगेगा कि कहीं उस का बौयफ्रेंड किसी और का न हो जाए.
https://www.instagram.com/reel/C8_iooZMyDd/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
दरअसल किसी भी रिश्ते के डेवलप होने में समय लगता है. अगर आप किसी लड़के से फ्रेंडशिप भी करती हैं तो उसे मजबूत होने में 4- 6 महीने लग ही जाते हैं. इस के लिए एक दूसरे को समझना पसंद करना और साथ समय बिताना जरूरी होता है. काफी मेहनत और एफर्ट लगाने के बाद ही आप कह पाती हैं कि वह आप का दोस्त है. दोस्ती से बढ़कर रिलेशनशिप के स्टेज तक पहुंचना और भी कठिन होता है. काफी केयर करनी होती है. एक दूसरे के लिए त्याग करने होते हैं. धीरे धीरे आकर्षण पैदा होता है और तब कमिटमेंट की बात आती है. लड़कियां बौयफ्रेंड को रिझाने के लिए सजती संवरती हैं. मेकअप और ब्यूटी पार्लर के साथ कपड़ों और फैशन पर काफी खर्च करती है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर उस के साथ घूमती फिरती हैं. उसे विश्वास दिलाती हैं कि वह उन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. बॉयफ्रैंड को जब जरुरत हो मदद करती हैं. वह जब बुलाए तो मिलने जाती हैं. उस के लिए शॉपिंग करती हैं. नई नई चीजें बना कर उसे खिलाती हैं. घंटों फोन पर बातें करती हैं. उस के लिए कई दफा अपने मां बाप से भी झूठ बोल जाती हैं.