Writer- नम्रता पवार
दिल्ली प्रेस पब्लिकेशन की तरफ से गृहशोभिका ‘एम्पावर हर’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. 29 जून, दादर, मुंबई की वनमाळी सभागृह मे आयोजित यह कार्यक्रम बडे उत्साह के साथ हुआ. महिलाओ की चहेती पत्रिका गृहशोभिका ‘एम्पावर हर’ कार्यक्रम के लिए मुंबई, उपनगर, थाने, कल्याण, नवी मुंबई, बोरिवली, विरार, पालघर सें कई महिलांए इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थी. ११ बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बारिश का मौसम होकर भी १० बजे से कई महिलाये उपस्थित थी.
होस्ट रूपाली सकपाल के धमाकेदार निवेदन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. रूपालीने पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा सें सभी को रुबरू करवाया. साथ ही दिल्ली प्रेस प्रकाशन की सभी पत्रिकाए और प्रकाशन की शुरुवात का एक एव्ही दिखाया गया. ‘गृहशोभा’ और कार्यक्रम के प्रायोजकोंका भी एव्ही दिखाया गया.
सबसे पहले कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल की चीफ डायटीशियन डॉक्टर प्रतीक्षा कदमने डायट का महत्व समजाते हुए हार्मोनल प्रॉब्लेम्स, इंटरमिटेंट फास्टिंग, एक्सरसाइज इन सभी का महत्व समझाया. उन्होने आगे कहा की अगर महिला को एम्पॉवर किया तो वह पुरी दुनिया को एम्पॉवर कर सकती है. स्त्री एक शक्ती है. महिलाओं के शरीर में जो पॉवरफुल हार्मोन्स है, वह बाकी किसी को नही दिये है. आज हर एक महिला को हार्मोनल प्रॉब्लेम हैं. लेकिन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल हार्मोनल प्रॉब्लेम एक्झिट्स ही नही करती है. बडे हॉस्पिटल मे जाने के लिए लोग डरते है. लेकिन वहा पर हीं सही डायग्नोसीस होते है और उसके उपर उपाय किए जाते है. बडे बडे अस्पताल अच्छे पॅकेजेस देते है. उसका फायदा उठाईये.
अगर एक बार जब आपने हेल्दी लाईफ का स्वीकार किया तो मोटापा, पीसीओडी, डायबिटीज पुरी तरह निकल जाता है.
डौक्टर प्रतीक्षा कदमजीने उपस्थित सभी महिलाओं को एक गुरु मंत्र दिया वो था ‘वेट लॉस’ पूरी तरह फ्री मे होता है. चलना फ्री है सिर्फ इच्छाशक्ती अपने हाथ मे है.
वेट लास करने के लिए हेल्दी लाइफ का भी स्वीकार करने के लिए उन्होने कहा.
इस सेशन के बाद उपस्थित महिलाओं के लिए एक सवाल-जवाब का खेल खेला गया. विजेता महिलाओं को एसबीएल की तरफ से गिफ्ट दिये गये.
इस के बाद डौक्टर सुधा वर्मा होमिओपॅथी डॉक्टर (होमिओपॅथी प्रॅक्टिशनर, एसबीएल) नें महावारी के दरम्यान कई महिलांए और यंग एज लडकीयों को माहवारी तय दिनसे पहले आना या दिन आगे जाना, माहवारी के दरम्यान पेट दर्द, उलटिया जैसी समस्या होती रहती है. प्रॅक्टिस करते वक्त ७० से ८० टक्के महिलाओ को पीसीओडी की समस्या उन्हें दिखाई दी. इसके लिए उन्होने बॅलन्सड डाएट, योगा और एसबीएलकी ड्रॉप नं. 2 और डिसमेंट टॅबलेट लेने की सलाह दि. यह दवाई महावारी के दरम्यान लगातार 3 महिने लेने से पेट दर्द बंद होती है. उन्होने कहा अॅलोपॅथी बुरी नही है लेकिन अगर आप के दर्द के लिए पेन किलर ले रहे हैं तो आगे जाकर वो आपके शरीर का नुकसान कर सकती है.
इन दो सेशन के बाद फायनान्स और इन्व्हेस्टमेंट पर सीए आदित्य प्रधानजीने उपस्थित महिलाओ को मार्गदर्शन किया. आदित्य प्रधानजीने एलएलबी न्यू लॉ कॉलेजसें और उनका ग्रॅज्युएशन आर. ए. पोद्दार कॉलेज से किया है. प्रधानजी टॅक्सेशन और कन्सल्टन्सी के एक्सपर्ट हैं.
सीए प्रधानजीनें फायनांशियल फ्रीडम क्या होता हैं? सेविंग्स का क्या महत्व है और सेव्हिंग कैसे करना है, रिटायरमेंट प्लॅनिंग, घर खर्चे का प्लॅनिंग, मेडिक्लेम, टर्म इन्शुरन्स, एज्युकेशन प्लॅनिंगपर मार्गदर्शन किया. इसके लिये पुरे साल का चार्ट घर पर ही बनाने के लिए कहा.
उन्होने मेडिक्लेम, लाइफ इन्शुरन्स के लिये एलआयसी कैसे फायदेमंद हैं, उसी के साथ एलआयसी रिटायरमेंट पॉलिसीज के बारे मे बताया.
घर पर इन्वेस्टमेंट करने की सलाह दी. बच्चों की पढाई और शादी के लिए उन्होने बच्चो के नाम पे इन्व्हेस्टमेंट करने को कहा. इसके लिए फायनान्शियल कन्सल्टंट से सलाह लेने के लिए कहा.
उनको एलआयसी दादर की सीनियर ब्रांच मॅनेजर मिस शिल्पा की तरफ सें नवाजा गया. इस सेशन के बाद महिलाओ के लिए फिर से एक बार सवाल-जवाब का खेल खेला गया. पारस घी की तरफ से विजेता महिलाओ को गिफ्ट्स दिए गये.
हेल्थ इन्शुरन्स के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर क्या कर सकता है इस पर मणिपाल सिग्ना की तरफ से मार्गदर्शन किया गया. मणिपाल सिग्ना की फिमेल डिस्ट्रीब्यूटर अॅडव्हायझर निरूपमा कामदार का व्हिडिओ दिखाया गया. मुंबई मे इसके लिए बहुत सारी संधीया उपलब्ध हैं. उसी के साथ महिला को डिस्ट्रीब्यूटर होने के लिए प्रवृत्त किया गया. मणिपाल सिग्नाकी फायनान्शियल लाइफ इन्शुरन्स म्युच्युअल फंड्स अॅडव्हायझर प्रीती कोचरिया का एक उदाहरण देकर मार्गदर्शन किया गया. हेल्थ इन्शुरन्स करोना के कारण अचानक कैसे लोकप्रिय हुआ इसका एक उदाहरण देते हुए वह कितना महत्वपूर्ण है उसके बारे मे कहा गया. लास्ट 5 सालसे मनिपाल सिग्ना बहुत ही लोकप्रिय हुआ है, इसका इन्सेंटिंव्हज लाइफ लॉन्ग है और उनकी टिम हमे त्वरित मदद के लीए तयार रहती है.
टुरिझम इंडस्ट्रि में चालीस साल से लोकप्रिय नाम है केसरी टूर्स. केसरी टूर्स माय फेवर लेडीज सिर्फ महिलाओ के लिए, स्टूडेंट स्पेशल टूर, सेकंड इनिंग सीनियर स्पेशल सिटीजन स्पेशल टूर, छोटा ब्रेक कन्सेप्ट आणि हनीमुन्स के लिये हनिमून कपल जैसे कई टूर्स अरेंज करते है. ‘बाई पण भारी देवा’ इस मराठी लोकप्रिय सिनेमा की पूरी टीम इस टूर पे आई थी. सिनेमा की कलाकारो के साथ कई महिलाओनें विदेश मे मंगळागौरव खेलने का लुफत उठाया था. जिंदगी सुकून से जीने लिये साल मे एक बार तो केसरी के एक टूर करनी ही चाहिये ऐसे उनकी प्रतिनिधी ने कहा.
फायनान्शियल एक्सपर्ट मिस्टर सतीश शेवडे लास्ट 24-25 साल सें एक फायनान्शियल अॅडव्हायझर के रूप में कार्यरत हैं. लाईफ अँड हेल्थ इन्शुरन्स, म्युच्यूअल फण्ड्स, एमपीएस, रिटायर्डमेंट प्लॅनिंग के माध्यम से वह कस्टमर सर्विस देते है. उनका कहना हैं की फॅमिली का एक इन्शुरन्स होना महत्वपूर्ण है, उसके साथ रिटायरमेंट प्लॅनिंग के उपर एक फोकस करना जरूरी हैं. घर की सभी महिलाओ की सहकार्य के कारण पुरुष बाहर मेहनत से काम कर सकता है. उपस्थित सभी महिलाओ को उन्होने इसका श्रेय दीया. फॅमिली कि जो जरुरते है, बच्चो की पढाई, उनकी शादी, उसका रिटायरमेंट प्लॅनिंग के लिए पैसा लगता है. अगर वो पैसा आपके पास रेडी है तो उसका प्लॅनिंग करना बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं. अपने पैसे कहा पर और कैसे इन्व्हेस्ट करना है जो भविष्य के दृष्टी से फायदेशीर हो सकता है इसके लिये एक फायनान्शियल अॅडव्हायझर ही हमे मदद कर सकता है.
कार्यक्रम के आखिर मे सभी महिला को भूख लगी थी लेकिन सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अँड हेअर स्टाईलिस्ट ओजस राजानीनें अपनी ओजस वाणी से सभी महिलाओं को मंत्रमुग्ध किया. सौंदर्य के साथ ही अंदर का सौंदर्य महत्त्वपूर्ण हैं ऐसा उन्होने कहा. अपने इस यश का श्रेय उन्होने अपने मातापिता और गुरू को दिया.
गृहशोभिका ‘एम्पॉवर हर’ कार्यक्रम के प्रायोजक थे : गोल्डी मसाले, पारस घी, एसबीआय होमिओपॅथी, हेल्थ इन्शुरन्स इंडस्ट्रीज का जाना माना नाम मणिपाल सिग्ना ग्रुप अँड इन्शुरन्स एलआयसी, एलआयसी यानी विश्वास भारत की एक नंबर की इन्शुरन्स पॉलिसी एलआयसी, केसरी टूर्स अँड ट्रॅव्हल्स प्रायव्हेट लिमिटेड.
सभी निमंत्रित वक्ताओ का स्वागत दिल्ली प्रेस नॅशनल सेल्स हेड दीपक सरकार, श्वेता रॉबर्ट्स, ईला जीने भेटवस्तू देकर किया.
उपस्थित महिलाओ ने इस कार्यक्रम की तहें दिल सें सराहना की और स्वादिष्ट नाश्ता, खाना और गिफ्ट के लिए धन्यवाद किया. अभी आगे यह इव्हेंट कब और कहा होने वाला है इसके बारे मे देखिल उन्होने पूछताछ की.