कहते हैं? शादी 2 दिलों का संगम है, जो 2 लोगों को जीवनभर प्यार के बंधन में बांधता है। आम लोगों की जिंदगी में शादी लड़की, लड़के के परिवार वालों और कुछ खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में साधारण तरीके से हो जाती है लेकिन किसी भी बौलीवुड सैलिब्रिटीज की रियल लाइफ शादियां किसी ड्रीम वैडिंग से कम नहीं होती। इस में इतना तामझाम होता है जो आम लोगों की सोच से परे होता है।

मैरिज है ग्रैंड इवैंट

बौलीवुड की शादियों में पिक्चर, लोकेशन, डैकोरेशंस, वैडिंग ड्रैसेस और पिपरेशंस तक, सबकुछ बेहद परफैक्टऔर ग्रैंड होता है। इस शादी के शुरू होने से ले कर संपन्न होने तक इतनी फुजूलखर्ची होती है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।

इस शादी को प्लान करने के लिए पूरी फौज की जरूरत होती जो वैडिंग कपल के हर ओकेजन में पहनने वाली ड्रैसेस, शादी में आए गेस्ट और डैकोरेशन का पूरा ध्यान रखता है और शादी वाले घर से मोटी रकम वसूलता है।

मुश्किल टास्क

सैलिब्रिटीज की शादी में पूरी दुनियाजहान की नजरें भी उन पर होती हैं। ऐसे में वैडिंग कपल के सपने को पूरा करना एक मुश्किल टास्क साबित होता है, लेकिन वैडिंग प्लानर्स भी इस फंक्शन को मोटी रकम ले कर बेहतरीन और खूबसूरत तरीके से पूरा कर देते हैं।

सैलिब्रिटीज की वैडिंगड्रीम को पूरा करने के लिए कई ऐसे वैडिंग प्लानर्स हैं जिन्होंने उन की शादी के फंक्शन को परफैक्ट तरीके से निभाया।

वैडिंग प्लानर टीना थारवानी

शादी की इस लिस्ट में सब से पहले नाम टीना थारवानी का आता है, जिन्होंने अनुष्का शर्मा विराट कोहली की शादी करवाई है। इन दोनों की शादी को टीना ने उनके सपनों का दिन बना दिया। शादी को रौयल बनाने के लिए विराट अनुष्का ने पानी की तरह पैसा बहाया था।

दोनों ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी और उस के बाद भारत में दोनों ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसैप्शन दिए जहां तमाम हस्तियां पहुंची थीं।

जिस रिजौर्ट में विरुष्का की शादी थी वह खास उन के लिए दिसंबर में खोला गया था जबकि यह रिजौर्ट हमेशा अप्रैल में खुलता है। शादी के लिए 50 खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया था। यहां 1 व्यक्ति के 1 हफ्ते रुकने का खर्च करीब ₹1 करोड़ है। इस हिसाब से विराट और अनुष्का की शादी के लिए मेहमानों को ठहराने में ही ₹45-50 करोड़ खर्च किए गए थे। इस के बाद टीना की टीम ने नयनतारा विग्नेश शिवन और अथिया शेट्टी केएल राहुल की शादी की भी प्लानिंग की।

वैडिंग प्लानर वंदना मोहन

आप को पता ही होगा कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 की सब से चर्चित शादियों में शुमार है। दोनों 6 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। दीपवीर के शादी के वैन्यू से ले कर डिजाइनर कपड़ों तक, मेहमानों के लिए किए गए अरैंजमेंट सबकुछ वैडिंग प्लानर वंदना मोहन ने किया।

इटली की ऐतिहासिक भूमि पर 2 दिन का ग्रैंड सैलिब्रेशन प्लान किया। उन्होंने हर छोटी बात का ध्यान रखते हुए शादी को पर्सनल टच दिया। शादी के फेरे ले कर कोमो की खूबसूरत बैकग्राउंड में हुए जिस में करोड़ों रुपए खर्च हुए।

इवैंट मैनेजमेंट में 30 साल का अनुभव वाली वंदना मोहन दिल्ली की फेमस वैडिंग डिजाइनर हैं। वंदना की ‘बैकस्टेज प्रोडक्शन’ नाम से इवैंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। इस के साथ ही वह ‘द वेडिंग डिजाइन’ कंपनी भी चलाती हैं और कई सैलिब्रिटीज की शादी का सारा अरैंजमेंट कर चुकी हैं। वंदना जितनी अपनी क्रिऐटिवटी के लिए फेमस हैं उतनी ही मोटी फीस लेती हैं जो की करोड़ों में होती है।

वैडिंग प्लानर भवनेश साहनी और फरीद खान

भवनेश साहनी और फरीद खान ने अपनी टीम के साथ मिल कर ऐक्ट्रैस सोनम कपूर आनंद आहूजा की शादी समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शादी के बाद रिसैप्शन में उन्होंने मेहमानों के लिए खास इंतजाम के साथसाथ मेहमानों के लिए
ड्रैस कोड इंडियन और वैस्टर्न फौर्मल रखा। सोनम कपूर की शादी ने पूरी मुंबई को रौशन कर दिया था।

विदेशों में होने वाली बौलीवुड शादियों के बाद, यह भारत में होने वाली पहली शादी थी। सोनम कपूर की शादी के समारोह को 3 हिस्सों में बांटा गया था- मेहंदी की रस्म वेन्यू सनटेक, सिग्नैचर आइसलैंड बीकेएस में। शादी का वेन्यू रौकलैंड, बैंडस्टैंड, बांद्रा में हुआ।

वैडिंग प्लानर आदित्य मोटवानी

आदित्य मोटवाने डैस्टिनेशन वैडिंग के लिए सब से ऊपर है। मोटवानी ने अपनी एजेंसी, मोटवाने ऐंटरटेनमैंट ऐंड वैडिंग्स के माध्यम से शहर में कुछ सब से चर्चित और शानदार शादियों का आयोजन किया है। उन्होंने कई फेमस हस्तियों की शादियों की योजना बनाई है। राजस्थान में सिद्धार्थ और कियारा की शादी, हैदराबाद में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी, आस्ट्रिया में जिंदल और जसानी की शादी, जयपुर में हिंदुजा और महतानी की शादी और कई अन्य शामिल हैं। उन का काम खास है और उन का प्रोफैशनल स्टाइल ही वैडिंग प्लानर्स में खास बनाता है।

देशी गर्ल प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन में अपनी उम्र से 10 साल छोटे निक जोनस के साथ रौयल शादी की जो हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीतिरिवाज से संपन्न हुई। मुंबई में उन्होंने शादी का एक ग्रैंड रिसैप्शन दिया और ऐसी ही शानदार पार्टी लांस ऐंजेल्स में भी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका निक ने अपनी शाही शादी में ₹100 करोड़ का खर्च किया था.

वैडिंग प्लानर सचित मित्तल

सचित मित्तल ने अपनी बेहतरीन टीम के साथ दिल्ली में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के लिए एक बेहतरीन वैडिंग सैलिब्रेशन प्लान किया था। टीम ने उन के सपनों को हकीकत में बदल दिया और उन की शादी को एक फैस्टिवल की तरह सैलिब्रेट किया जिस ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

पुलकित सम्राट दिल्ली के रहने वाले हैं और वे खासतौर पर इस शादी को दिल्ली के आसपास ही करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने एनसीआर स्थित मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत को शादी के लिए चुना। इस शादी में बौलीवुड थीम है और बौलीवुड थीम से ही शादी के चारों इवैंट सजे नजर आएंगे। इस के साथ ही शादी में देश के कल्चर का भी पूरा खयाल रखा गया है।

सूत्र बताते हैं कि इस ग्रैंड वैडिंग में दिल्ली से ही सारे इंतजाम किए गए हैं। बाहर से किसी भी तरह की कोई चीज को हायर नहीं किया गया है।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...