सवाल
मुझे अपनी स्किन के लिए सही मौइस्चराइजर चुनना हो तो कैसे चूज करूं?
जवाब
यदि आप अपनी त्वचा के लिए सही मौइस्चराइजर चुनना चाहती हैं तो आप को अपनी त्वचा का प्रकार जानना महत्त्वपूर्ण है. यदि आप की त्वचा ड्राई है तो आप को ड्राई स्किन के लिए सुटेबल एक अच्छा मौइस्चराइजर चुनना चाहिए, जबकि तैलीय त्वचा के लिए अलग प्रकार के मौइस्चराइजर होते हैं. ध्यान दें मौइस्चराइजर मैं ह्यालुरोनिक ऐसिड, विटामिन ई, ऐलोवेरा, ग्लिसरीन आदि तत्त्व हों जो त्वचा को नमी प्रदान करें. यदि आप की त्वचा संवेदनशील है, तो आप को बिना खुशबू के मौइस्चराइजर का चयन करना चाहिए. अगर आप दिन में बाहर जाती हैं तो एसपीएफ युक्त मौइस्चराइजर का चयन करें, जो आप की त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाए. हो सके तो मौइस्चराइजर को जरूर टैस्ट करें. मौइस्चराइजर को टैस्ट करने के लिए पहले छोटी क्वांटिटी लगा कर देखें कि क्या यह आप की त्वचा के लिए उपयुक्त है या नहीं. टिप्स का पालन कर के आप सही मौइस्चराइजर चुन सकती हैं.