बौलीवुड इंडस्ट्री हो या कोई फैशन आईकौन या आम महिलाएं, इन सबके बीच एक बात कौमन है, अगर ये ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं, तो साड़ी जरूर कैरी करती हैं. यूं कह सकते हैं कि भारतीय महिलाओं की पहचान साड़ी है.
जब बौलीवुड एक्ट्रेसेस साड़ी पहनती हैं, तो उनके लुक्स और स्टाइल करोड़ों फैंस को उनका दीवाना बना देता है. बीते 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देशविदेश से तमाम हस्ती शिरकत किए थे. जिनका अंबानी फैमिली ने वार्म वेलकम किया. इसमें बौलीवुड एक्ट्रेसेस ट्रेडिशनल ड्रेसेस में नजर आईं. रेखा, दीपिका दुकोण, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, गौरी खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट सहित तमाम एक्ट्रेसेस दिखाई दे रही थी. इस फंक्शन में 60 साल की नीता अंबानी की खूबसूरती चर्चे में है. वो लाल रंग की घरचोला साड़ी और नवरत्न हार पहनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. कहा जा रहा है कि वो अबतक के सबसे खूबसूरत लुक में दिखाई दे रही थी.
घरचोला साड़ी की ये हैं खास बातें
घरचोला साड़ी गुजरात की ट्रेडिशनल साड़ी है. इस साड़ी में नीता अंबानी किसी महल की रानी से कम नहीं लग रही थी. घरचोला साड़ी बहुत ही खूबसूरत होती है. इसे कौटन या सिल्क से बनाया जाता है. इस पर जरी से काम किया जाता है. गुजरात की महिलाएं इस साड़ी को शादियों में जरूर पहनती हैं.
निता अंबानी के अलावा ये एक्ट्रेसेस भी घरचोला साड़ी में आ चुकी हैं नजर
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने इस खूबसूरत साड़ी को अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनकर अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी. इस साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप कहर बरपा रहा था. हेयर स्टाइल में मेसी बन किया है और इस पर गजरे लगे है.
सोनम कपूर
फैशन की आइकौन कही जाने वाली सोनम कपूर ने भी घरचोला साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपनी मां सुनिता कपूर की 35 सालपुरानी साड़ी पहनी नजर आईं थी. मरून कलर की साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते बन रही थी. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने सीधे पल्ले में कैरी किया था. इससे उनकी खूबसूरती और बढ़ गई थी.
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी इस ट्रेडिशनल साड़ी को पहनकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था. इस साड़ी के साथ उन्होंने हेवी ज्वेलरी भी कैरी की थी जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.