दिल्ली प्रेस पब्लिकेशन के तहत गृहशोभा एम्पावर हर कार्यक्रम आयोजित किया गया. 20 जुलाई, अहमदाबाद होटल सिल्वर क्लाउड में गृहशोभा एम्पावर हर कार्यक्रम के लिए मणिनगर, रानीप, चांदखेडा, निकोल, घोडासर, नारणपुरा, जूना वाडज, थलतेज, बारेजा, नारोल से कई महिलाए उपस्थित रही थी.

हेल्लो रीडर्स, वेलकम टू गृहशोभा एम्पावर हर इवेन्ट पिछले दिनों एकदूसरे को एम्पावर, इन्स्पायर और आगे लाने के लिए कई महिलाएं एकसाथ आगे आई. खुशी भट्ट, प्रोग्राम होस्टने बखूबी सभी को उत्साहित किया. हेल्थ, ब्यूटी और फाइनेंशियल फ्रीडम कि सेलिब्रेशन के लिए सभी महिलाएं उत्साहित नजर आई.

सब से पहले जानेमाने न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ एज्युकेटर पूजा वोराने इवेन्ट के इन्टरेक्टिव सेशन में खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए  समजाया कि सोशल मीडिया पर पोषण के बारे में गलत इन्फर्मेशन हमें कैसे असर करती है. उन्होने स्वस्थ रहने कि सिम्पल टिप्स दी. उन्होंने 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को स्वास्थ्य हेतु सतर्क रहने के लिए जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर जागृत रहने और स्वास्थ्य समस्याओ कि रोकथाम के लिए नियमित हेल्थ चेकअप को प्रोत्साहन दिया. कई समजदार सवाल और महत्त्वपूर्ण चर्चा के साथ ओडियन्स कि क्रियाप्रतिक्रिया जीवंत थी.

लेडीज एन्ड गर्ल्स, गृहशोभा कि इवेन्ट के लिए स्पोन्सर्स भी उतने ही उत्साहित दिखे.

होमियोपेथी के क्षेत्र में 1983 से वर्ल्ड क्लास लीडर रह चूका एसबीएल प्रीमियम होमियोपेथी प्रोडक्ट उत्पादन में अग्रेसर है. एसबीएल जिंदगी को प्राकृतिक तौर पर आगे बढाने के लिए कटिबद्ध है. एसबीएल द्वारा सवालजवाब का खेल खेला गया और 10 विनर्स को गिफ्ट दिये गए.

सांकलचंद करसनदास ट्रेडिंग फाईव स्टार (पांच तारा) द्वारा सवालजवाब के गेम में विनर्स को भेट भी दी गई. फाईव स्टार का फराली वानगी में 45 साल से लोगो के दिल दिमाग पर वर्चस्व है. पांच तारा में राजगरा आटा, मोरैया, साबुदाना, शिंगाडे का आटा, मखाना और हिमालयन रोक सोल्ट प्रीमियम प्रोडक्ट है. फाईव स्टार अपने चहिते ग्राहको को सर्जनात्मक और अच्छे से अच्छी क्वोलिटी देने के लिए प्रतिबद्ध है.

दूसरे सेशन में आशा मयूर नाई को 12 साल से भी ज्यादा फ्रीलान्स मेकअप एन्ड स्किन केर एक्सपर्ट का अनुभव है. स्किन कि देखभाल लाईफ लोंग लेसन है. हमारी स्किन कि जिंदगी के कई पडाव पर विभिन्न जरुरत रहती है. स्किन को प्राथमिक तौर पर जेन्टली साफ करना चाहिए. स्किन कि विविध ट्रीटमेन्ट में सीरम, पीएच लेवल को बेलेन्स करने के लिए सही टोनर, मोईश्चराईजर जरुरी है.

ईस के अलावा उन्होने ये भी बताया कि स्किन पर लाईफ स्टाईल का भी प्रभाव रहता है. स्ट्रेस से जलन, मुंहासे और प्रीमेच्योर एजिंग जैसी समस्या हो सकती है. बेलेन्स डायट पोषक तत्त्वो से भरपूर होना चाहिए. अच्छी निंद भी स्किन को रिज्युविनाईट और रिपेर करने का काम करती है.

स्किन केर प्रोडक्ट पसंदगी भी बहुत खास है. अगर आप की स्किन ड्राय, ओईली, कोम्बिनेशन या सेन्सिटिव है तो उसके आधार पर प्रोडक्ट पसंदगी भी होनी चाहिए. बेस्ट क्वोलिटी, सायन्स बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे. बजट और परिणाम फ्रेन्डली प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करे. कोई भी प्रोडक्ट को रुटिन इस्तेमाल में लाने से पहले उस का पेच टेस्ट जरूरी है. आप प्राकृतिक होम रेमेडी का भी उपयोग करे. जिस में एलोवेरा, हनी, ओटमील और कोकोनट ओईल का इस्तेमाल भी हो सकता है. आखिर में मिस श्वेता रोबर्ट्स द्वारा आशा जी को सन्मानित भी किया गया.

उस के बाद सत्वम स्पाईस एन्ड इन्स्टन्ट मिक्स द्वारा सवाल-जवाब कि गेम करवाई गई. जिस में गेम विजेता बने 10 विनर्स को ईनाम दिये गये.

सत्वम न्यूट्रिफूड्स लिमिटेड, सत्वम नाम का अर्थ शुद्धता और सहज शक्ति है. सत्वम मसाला प्रस्तुत करते है क्रायोजेनिक टेक्नोलोजी से बने मसाले जो रहते है सालभर के लिए शुद्ध और फ्रेश. सत्वम मसाला कि विस्तृत श्रेणी में हिंग, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, जीरा, ब्लेन्डेड मसालो में रजवाडी गरम मसाला, किचन किंग, इन्स्टन्ट मिक्स में गुलाब जामुन, बासूंदी, वाटीदाल खमन, ढोकला, ईडली और उनके मिलेट इन्स्टन्ट मिक्स को न भूलना. उस में आप को मिलेंगे मसाला खिचडी, हांडवा, खीचुं, ढोंसा, उपमा. सत्वम मसाला विदेश में अमेरिका, यू.के., ओस्ट्रेलिया, आफ्रिका, गल्फ में भी उपलब्ध है. मसालो को स्टोर करना छोड इस्तेमाल करे स्मार्ट मसाला, सत्वम मसाला.

मिस हेतल कोटक एन्ड कोटक चार्टर एकाउन्टन्ट के फाउन्डर और पार्टनर है. वे इन्कमटेक्स, जीएसटी जैसे विषय के एक्सपर्ट है. आर्थिक स्वतंत्रता महिला सशक्तीकरण का अहम हिस्सा है. आज कि गतिशील अर्थव्यवस्था में, महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तीकरण पहले से ज्यादा निर्णायक है. पैसो पर अंकुश पाने से सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती लेकिन विकास और स्वतंत्रता कि नई दिशाएर्ं खूलती है. सक्रिय आवक, प्रत्यक्ष रोजगार व स्व रोजगार से कमाए हुए पैसे है. महिलाओं के लिए सक्रिय आवक आर्र्थिक स्थिरता का प्राथमिक स्त्रोत है. इसे बढ़ाने के लिए व्यावसायिक विकास के अवसर खोजने चाहिए. कौशल्य बढाने के लिए और कमाई के नए अवसर बढाने के लिए उद्योग में वर्कशोप में हाजरी दे. नेटवर्क बढायें. फ्रीलान्स वर्क या पार्ट टाईम जौब के अवसर खोजे. जो आप कि कुशलता और रुचि के अनुरूप हो. उस से सिर्फ आवक ही नहीं, आवक के स्त्रोत में वैविध्य खोजे.

वेलकम करते है एसोसियेट स्पोन्सर्स मनिपाल सिग्ना के मीहिर भट्ट का. उन्होने प्रसंग के अनुसंधान में बताया, मनिपाल सिग्ना हेल्थ इन्स्योरन्स कंपनी मनिपाल ग्रूप और सिग्ना हेल्थकेर का जोईन्ट वेन्चर है. पिछले दस साल से मनिपाल सिग्ना भारतीय मार्केट में हेल्थ और वेलनेस क्षेत्र में हेल्थ इन्स्योरन्स एक्सपर्ट कि भूमिका अच्छे से निभा रहा है.

सभी महिलाओं ने वक्ताओ को शांति से सूना और प्रेरित हो जिंदगी में कुछ नया करने के उत्साह के साथ गृहशोभा द्वारा आयोजित एम्पावर हर प्रोग्राम को सफल बनाया.

गृहशोभा एम्पावर हर कार्यक्रम के प्रायोजक थे : एसबीएल होमियोपेथी, हेल्थ इन्स्योरन्स का जाना पहचाना नाम मनिपाल सिग्ना ग्रूप एन्ड इन्स्योरन्स एलआईसी, एलआईसी का अर्थ विश्वास भारत कि नंबर वन इन्स्योरन्स पोलिसी, फाईव स्टार, तिरुपति ओईल, सत्वम स्पाईस एन्ड इन्स्टन्ट मिक्स.

सभी निमंत्रित वक्ताओ का स्वागत दिल्ली प्रेस कि श्वेता रोबर्ट्स, ईला जी ने भेट देकर किया.

इवेन्ट प्लेस पर मौजूद महिलाओने कार्यक्रम कि दिल से सराहना करते हुए भोजन का स्वाद लिया. आखिर में गिफ्ट लेकर धन्यवाद भी दिया. तमाम महिलाए गृहशोभा के भावि इवेन्ट में उपस्थित रहने के लिए पूछताछ भी करने लगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...