आजकल हर किसी के लिए डिजिटल या ओटीटी पर शोज, मूवीज, सीरीज देखना आसान हो गया है, लेकिन टीवी सीरियल का फैशन अभी नहीं गया है. जब भी लोग घर पर रहते हैं और समय होता है, तो वो टीवी से काफी हद तक जुड़े रहते हैं. समय के साथ टीवी कंटेंट में काफी बदलाव आया है.

टीवी सीरियल की 30 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. बार्क (BARC) की ओर से जारी टीआरपी लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है. इस रिपोर्ट के बारे में जानने के बाद दर्शक हैरान भी हो सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, टीआरपी के मामले में सीरियल अनुपमा लगातार टौप पर रहा है.

सीरियल अनुपमा काअच्छा परफौर्मेंस

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का यह सीरियल घरघर में फेमस है. इस शो की कहानी से हर महिला खुद को रिलेट भी करती है. इस हफ्ते अनुपमा को 2.5 रेटिंग मिली. इश शो में ये दूसरी बार लीप दिखाया जा रहा है और कहानी के एंगल में भी बदलाव आया है. जिससे फैंस को एंटरटैनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

झनक टौप 5 में कर रहा है राज

लेकिन इस टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को कांटे का टक्कर देने के लिए सीरियल ‘झनक’ ने भी अच्छा परफौर्म किया है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है. यह सीरियल टौप 5 में राज कर रहा है. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बड़ा झटका लगा है. यह टीआरपी लिस्ट में पीछे है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की बढ़ी टैंशन

टीआरपी लिस्ट में ‘उड़ने की आशा’ ने भी बेहतरीन परफौर्म किया है. लिस्ट में शो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. इसकी रेटिंग 2.2 है. तो वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इस शो को 2.1 ही रेटिंग मिली है.

सालों से ये सीरियल्स दर्शकों का कर रहे हैं एंटरटैनमेंट

छोटे स्क्रीन पर सामाजिक, रोमांटिक, फैमिली, हौरर, लव स्टोरी, कौमेडी जैसे हर तरह के शोज आ रहे हैं. कई टीवी सीरियल तो 14-15 सालों से ज्यादा टाइम से दिखाए जा रहे हैं. हर फैमिली में ये टीवी शोज बड़े ही चाव से देखे जाते हैं. सीरियल की कहानी में कई तरह के बदलाव भी दिखाए जाते हैं. कभी लीप दिखाई जाती है, तो कभी पहला सीजन खत्म हो जाता है, दूसरे सीजन में कहानी के नए एंगल को शुरू किया जाता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सोनी सब चैनल का पौपुलर कौमेडी शो तारक मेहता का उल्ट चश्मा सालों से दर्शकों का फेवरेट बना है. इसका प्रीमियर जुलाई 2008 में हुआ था. इस शो में अब तक कई चेहरे बदल गए. शो के किरदारों में भी कई बदलाव आए. इसके बावजूद इस कौमेडी शो के पौपुलरिटी में कोई कमी नहीं आई.

आपको बता दें कि यह शो गुजरात के दिग्गज कौलमनिस्ट तारक मेहता के कौलम दुनिया के ‘ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है. इस शो को बनाने की बात साल 1995 से चल रही थी. इस शो को बनाने के लिए दो साल तक बातचीत ही चलती रही. खबरों के अनुसार, इस शो को प्रसारित करने से सभी चैनलों ने इकार कर दिया था, लेकिन आखिर में सब टीवी ने इस सीरियल के लिए हामी भरी थी. इस शो के 4000 से भी ज्यादा एपिसोड पूरा हो चुके हैं. शो को 16 साल पूरे हो गए हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी इंडस्ट्री का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना है. इस शो में कई किरदार नजर आते हैं. इस शो की शुरुआत साल 2009 में हुआ था. जब यह शो शुरू हुआ था तो इस सीरियल में हिना खान, करण मेहरा मुख्य किरदार में थे. इसके बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान भी मुख्य किरदारों में नजर आए. अब यह कहानी की तीसरी पीढ़ी में चला गया है. शो को अब तक 15 साल पूरे हो गए हैं.

ये हैं चाहतें

ये है चाहतें का प्रीमियर 19 दिसंबर, 2019 को हुआ था और यह शो लगभग 5 साल पूरे करने के करीब है. इस शो के कहानी में कई उतारचढ़ाव आए. एक बार तो 20 साल का लीप भी दिखाया गया था. इसके चौथे सीजन दिखाए जा रहे हैं. यह डिज्नी हौट स्टार पर उपलब्ध है. यह रोमांटिक ड्रामा बेस्ड स्टोरी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...