हौरर फिल्म स्त्री जहां अपनी भूतिया कहानी के वजह से सुपरहिट हुई. वही इस फिल्म के गाने जैसे श्रद्धा कपूर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी पर फिल्माया मिलेगी मिलेगी.. कभी तो मिलेगी और आओ कभी हवेली पे आज भी लोकप्रिय है. ऐसा ही कुछ हाल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली स्त्री पार्ट 2 के गानों का भी है.
इसी फिल्म के तमन्ना भाटिया पर फिल्म गाने की लोकप्रियता के बाद अब फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर राजकुमार राव पर फिल्माया गाना आई नई… का ट्रेजर आउट होते ही यह गाना धमाल मचा रहा है. इस गाने में जहां श्रद्धा कपूर ने अपनी दिलकश अदाओं के साथ ठुमके लगाए हैं. वही राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी स्टार सिंगर पवन सिंह की आवाज में गया यह गाना पूरी तरह मस्ती से भरपूर है. जिसका संगीत दिया है संगीत सचिन जिगर ने.
आई नहीं गाने के प्रमोशन के लिए हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लखनऊ पहुंचे. तो लखनऊ में भारी भीड़ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव का दिल खोल कर स्वागत किया. जिसके साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने वहां मौजूद दर्शकों के साथ मिलकर ठुमके लगाए.