एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान को अमिताभ बच्चन के गाने पग घुंंघरू बांध मीरा नाची थी….  पर नाचतेझूमते देखा जा रहा है. यह वीडियो शेयर किया है अरबाज खान की दूसरी बेगम शूरा खान ने जो उनसे उम्र में 21 साल छोटी हैं.

पिछले साल 2023 में जब दोनों की शादी हुई, तो कुछ लोगों ने इनके बीच के उम्र के अंतर को ले कर ट्रोलिंग की थी, तब अरबाज खान की उम्र 56 साल थी. लेकिन इस नए वीडियो को देख कर लग रहा है कि अरबाज ने शादी का सही फैसला किया. अरबाज खान की उम्र 57 साल हो चुकी है. पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से उन का तलाक हो चुका था. ऐसे में जब उन की डैटिंग शूरा खान से शुरू हुई, तो उन्हों ने तुरंत सैटल होने का फैसला कर लिया.

अधिक उम्र में शादी करना गलत नहीं
अरबाज खान ही नहीं कई ऐसे लोग हैं, जो अधिक उम्र में शादी करते हैं. हर इंसान को अपनी खुशी के लिए जीने का अधिकार है. सोसाइटी को कभी भी अपनी लाइफ का जज नहीं बनने देना चाहिए. पुरुष हो या महिला, लेट मैरिज से अगर जिंदगी में खुशियां आती है, तो जरूर करनी चानहिए. खुशी के साथ ही इस बढ़ती उम्र में एक मजबूत सहारे की जरूरत होती है क्योंकि इस उम्र में बच्चे बड़े हो कर अपनी दोस्तों, स्टडी, जौब, लव लाइफ में बिजी हो जाते हैं. हसबैंडवाइफ साथ हो, तो जिंदगी की मुश्किलें आसान हो जाती है,  इतना ही नहीं आप बेवजह अपने बड़े होते बच्चों की जिंदगी में दखल भी नहीं देते. इस उम्र में शादी करने को नैगेटिव तरीके से देखने के बजाय पौजिटिव रूप में देखें. अधिक उम्र में शादी करने के समय तक इंसान फाइंनैशियली सैटल हो चुका होता है, अपने पैरेंट्स या भाईबहनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा चुका होता है. इसलिए इनकी शादीशुदा जिंदगी में इस तरह की जिम्मेदारियां रोड़ा नहीं बनती है.

जब पत्नी उम्र में काफी छोटी तो रखें इन बातों का ख्याल
कपल में अगर पत्नी की उम्र काफी कम है, तो  हो, तो पति को इस बात को समझना चाहिए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनको बारबार छोटे होने का अहसास कराएं. अपने परिवार के सामने भी पत्नी से सम्मान से बात करें. एकदूसरे के बीच तनमन के रिश्ते को एक नौमर्ल कपल की तरह ही निभाएं. कपल के बीच दसबीस साल का गैप हो, तो दोनों की सोच में अंतर आना नैचुरल है इसलिए पत्नी की बातों को नजरअंदाज नहीं करें या छोटी उम्र या कम अक्ल का समझ कर हंसी न उड़ाएं.

जब पति की उम्र पत्नी से काफी कम हो, तो
कपल में जब पति छोटी उम्र का हो, तो पत्नी को बड़े संयम से काम लेना चाहिए. बड़ी होने की वजह से हर बात में पति पर डौमिनेंट नहीं होना चाहिए, इससे ‘मेल इगो’ को चोट पहुंचेगी और आपस के रिश्ते पर बुरा असर पड़ेगा. उम्र में छोटे पति को यह अहसास कराएं कि घर की ज्यादातर जिम्मेदारियां उसी की है. अपने से काफी छोटी उम्र के हसबैंड को बेटे की तरह ट्रीट नहीं करें, उसे सामान्य उम्र के हसबैंड की तरह ही ट्रीट करें. सहेलियों के सामने अपने कम उम्र के पति को छोटा समझ कर पेश नहीं आएं और न ही उन के किसी बात का मजाक उड़ाएं. मेहमानों के सामने पति को पूरे सम्मान के साथ मिलवाएं. कम उम्र के पति पर अपनी पसंद को जबरदस्ती नहीं थोपें. अधिक उम्र की पत्नी को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि वह बेवजह पति की जिद की आगे नहीं झुके. पति अगर कोई गलती करता हो, तो उसे छोटा या नादान समझ कर भूल नहीं करें, इससे उस का मन बढ़ेगा.

गिल्ट को मन में न आने दें 

मन में कभी भी इस बात का गिल्ट न आने दें कि आप लैट मैरिज कर रहे हैं, अपनी लाइफ अपने तरीके से जिएं, कई बार व्यक्ति परिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने की वजह से देर से शादी करता है, तो कई बार उसे परफैक्ट पार्टनर का इंतजार रहता है   पत्नी के बंधन में  अगर बराबरी, सम्मान और प्यार हो, तो उम्र और दूरियों का फासला मायने नहीं रखता है. इसलिए विवाह की उम्र के बजाय जीवन के हर पड़ाव पर साथ देने वाले सही साथी का चुनाव करना जरूरी है .

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...