मुंबई की कंटैंट क्रिएटर आस्था शाह जब 77वें कान फिल्म फैस्टिवल में पहुंची तो लोगों की नजरें उस के चेहरे से हटी नहीं. खूबसूरत आस्था ने डिजाइनर फौद सरकिस द्वारा डिजाइन किया गया हरे रंग का एक गाउन पहना था. आस्था एक डिजिटल कंटैंट क्रिएटर है जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक्टिव रहती है. आस्था विटिलिगो नाम की एक स्किन डिजीज से पीडि़त है.

विटिलिगो के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए आस्था ने कहा कि वह सभी को दिखाना चाहती थी कि सुंदरता सभी रंगों और पैटर्न में होती है. आस्था ने अपनी सब से बड़ी प्रेरणा कनाडाई फैशन मौडल विनी हार्लो को बताया, जिन्हें विश्व स्तर पर ‘विटिलिगो क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. उस ने कहा, ‘‘मुझे इन से आगे बढ़ने की ताकत मिलती है.’’

क्या है विटिलिगो

विटिलिगो एक क्रोनिक यानी लंबे समय तक चलने वाली औटोइम्यून डिजीज है, जिस के कारण स्किन के कुछ हिस्से रंग या पिगमैंट खो देते हैं. ऐसा तब होता है जब मेलानोसाइट्स (ये बौडी के वे सेल्स होते हैं जो पिगमैंट बनाते हैं), पर होता है और उन्हें खत्म कर दिया जाता है. ऐसा होने से स्किन का रंग दूधिया सफेद हो जाता है.

विटिलिगो किसी को भी हो सकता है और यह किसी भी उम्र में हो सकता है. हालांकि विटिलिगो से पीडि़त कई लोगों में सफेद धब्बे 20 साल की उम्र से पहले ही दिखने लगते हैं और ये बचपन में ही शुरू हो सकते हैं. विटिलिगो उन लोगों में अधिक आम है जिन की फैमिली में इस डिजीज की हिस्ट्री रही हो या जिन्हें इन में से कोई बीमारी हो, जैसे, सोरायसिस, रूमेटाइड गठिया, थाइराइड, डाइबिटीज टाइप-1. इन बीमारियों की वजह से विटिलिगो होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

बनी डिजिटल कंटैंट क्रिएटर

आस्था के इस समय सोशल मीडिया पर करीब 30 लाख से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं. उस के रील्स बहुत तेजी से वायरल होते हैं. आस्था की जीवनशैली में डिजिटल कंटैंट क्रिएटर के साथसाथ डांस और ट्रैवल करना काफी महत्त्व रखता है. उस के सारे कंटैंट इन्हीं विषयों पर होते हैं. वह देशविदेश में ट्रैवल करती रहती है और इस के सारे अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देती है. वह डिजिटल कंटैंट क्रिएटर का सफर शुरू करने से पहले एचडीएफसी बैंक में फाइनैंशियल एनालिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी है.

बड़े ब्रैंडों के साथ किया कोलैबोरेट

आस्था अपनी लोकप्रियता की बदौलत अब तक मेबेलिन इंडिया, लिवाइस, नायका, गार्नियर इंडिया, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी म्यूजिक इंडिया, डिजनी+ हौटस्टार और कई अन्य ब्रैंडों के साथ कोलैबोरेट भी कर चुकी है. आज के समय में आस्था एक बेहतरीन प्रेरणा और अनुभव का आदर्श बन चुकी है.

कमजोरी को बनाया ताकत

आस्था विटिलिगो से पीडि़त है फिर भी उस ने इंटरनैशनल लैवल पर जा कर इंडिया को रिप्रेजैंट किया, जहां एक ओर नाक टेढ़ीमेढ़ी और मोटी कमर होने पर उस की सर्जरी करवा लेते हैं वहीं दूसरी ओर आस्था ने विटिलिगो को दुनिया से छिपाया नहीं बल्कि वह इसी रूप में सब के सामने आई. इस का कारण यह है कि उन्होंने अपने शरीर के साथ विटिलिगो को अपना लिया है. अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया.

यहां क्या रह गई कमी

आस्था खुद विटिलिगो से पीडि़त है और अपने इंटरव्यू में भी कई बार वह इस बारे में बात करती है. लेकिन कहीं न कहीं वह इस के बारे में दुनिया को जागरूक कराने में नाकामयाब रही है. आज भी लोग विटिलिगो के बारे में न के बराबर ही जानते हैं. ऐसे में आस्था की सोशल मीडिया की चमक धुंधली सी लगती है. उस के सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर इस से संबंधित कोई वीडियो, पोस्ट नजर नहीं आती, नजर आते हैं तो बस फैशन, लाइफ स्टाइल, ट्रैवल से जुड़े व्लौग.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...