ओटीटी का क्रेज हर उम्र के लोगों में है, क्योंकि आप चाहे कहीं भी हो मोबाइल पर एंटरटैनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. इस प्लेटफौर्म पर अलगअलग भाषाओं में भी कई शोज देखने को मिलते हैं. चाहे वीकेंड हों बिजी शेड्यूल हर दिन आप समय निकालकर ओटीटी पर अपने मनपसंद कंटैट का मजा ले सकते हैं.
इसलिए ओटीटी पर वैब सीरीज और मूवीज देखने का ट्रैंड बढ़ता जा रहा है. लोगों के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन ओटीटी प्लैटफौर्म है. हालांकि इन पर पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान भी उपलब्ध होते हैं, तो वहीं कई ऐसे भी ओटीटी प्लैटफौर्म है, जहां आप फ्री में मूवीज या सीरीज देख सकते हैं. लेकिन जो नए सीरीज आते हैं, उन्हें देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ती है. खैर ये ओटीटी प्लेटफौर्म के अलगअलग प्लान्स हैं.

भारतीय वेब सीरिज केवल विदेशी सीरिज का हिंदी वर्जन ?

लेकिन सवाल ये है कि क्या ओटीटी प्लेटफौर्म पर यूजर्स को कुछ अलग देखने को मिलता है? लोग अपना कीमती समय और पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेते हैं. माना जाता है कि नई वेब सीरीज या फिल्मों में क्रिएटिविटी या देशदुनिया में आगे क्या होगा या समाजिक मुद्दे जैसी कई चीजें दिखाई जाती हैं. कहा जाता है कि ये सारी चीजें देखने से दर्शकों को कई नई जानकारी मिलती है. लेकिन क्या वाकई में यह सच है कि आजकल जो भी वेब सीरीज आ रही हैं, उनमें कुछ नया दिखाया जा रहा है क्या ?

अगर मूवीज या वैब सीरीज में कुछ नया दिखाने की संभावना होती, तो ज्यादा रीमेक फिल्में और सीरिज नहीं बनाई जाती. आमतौर पर कथा लेखन कमजोर होते जा रहे हैं, जिससे इन लेखों में उतनी तीखी नजर नहीं दिख रही है. इन वेब सीरीजों में कुछ भी नया देखने को नहीं मिल रहा है, वही घिसी पिटी पहले की कहानी या विदेशी सीरीज का हिंदी रूपांतरण किया जा रहा है या सीरिज को मजेदार बनाने के लिए ड्रग्स, रेप जैसे मुद्दों का सहारा लिया जा रहा है, जिससे दर्शकों का इंटरैस्ट बना रहे. आज इस आर्टिकल में उन हिंदी वैब सीरीजों की बात करेंगे जो विदेशी सीरीजों की रीमेक हैं.

बस हिंदी रीमेक बन कर रह गए हैं ये भारतीय वैब सीरिज

क्रिमिनल जस्टिस

यह सीरिज साल 2008 में ही आ गई थी. इसका हिंदी रीमेक डिज्नी हौट स्टार पर उपलब्ध है. हालांकि यह सीरीज भारतीय दर्शकों को पसंद आई. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. यह सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का रीमेक है.

इस सीरीज की कहानी डोमेस्टिक वायलेंस पर आधारित है. इसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने हसबैंड द्वारा फिजिकली, मैंटली और सैक्शुअली हैरास की जाती है. वह अपने इलाज के लिए साइकेटरिस्ट के पास जाती है और उससे बिना किसी लगाव के सैक्स कर लेती है. वो महिला अपने इंसाफ के लिए पति के खिलाफ लड़ती है.

ग्यारह-ग्यारह

यह सीरीज कल ही यानी 9 अगस्त को ही प्रीमियर हुई है. यह वेब सीरीज कोरियन सस्पेंस थ्रिलर ‘सिग्नल’ का हिंदी वर्जन है. भारत में दर्शकों के बीच कोरियन ड्रामा देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, इसी के देखते हुए मेकर्स ने इस कोरियन ड्रामा का हिंदी वर्जन लेकर आए हैं. यूं तो इसे क्राइम थ्रिलर सीरीज बताई जा रही है, लेकिन इसमें रोमांस, ट्रैवलिंग हर चीज का तड़का देखने को मिलेगा. यह सीरीज आपको 90 के दशक में ले जाएगा. यह वेब सीरीज जी5 पर रिलीज हो गई है. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर और फिक्शन सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इसे देख सकते हैं.

‘रुद्रा: द ऐज आफ डार्कनेस’

यह वैब सीरीज एक साइकोलौजिकल क्राइम थ्रिलर है, जो ब्रिटिश थ्रिलर लूथर का हिंदी रीमेक है. इसमें सुपरस्टार अजय देवगन की मुख्य भूमिका है. इस सिरीज में वो डीसीपी रुद्रवीर सिंह की किरदार में नजर आए हैं. ओटीटी सिरीज के हिसाब से अजय देवगन ने कुछ नया करिश्मा नहीं दिखाया है. यह वैब सिरीज हौट स्टार पर उपलब्ध है.

‘तनाव’

यह वैब सिरीज इजरायली वेब सीरीज ‘फौदा’ का हिंदी वर्जन है. इसकी कहानी कश्मीर के मसलों पर आधारित है. वहां के हालात, आतंकी हमले और कई तरह की परेशानियां सिनेमा जगत में बखूबी दिखाया गया है और इस सिरीज में भी उन्हीं मसलों को लैटेस्ट प्रैजेंटैशन में कर के दिखाया गया है. इस सिरीज में अरबाज खान, मानव विज समेत कई एक्टर्स ने काम किया है. कश्मीर सिनेमा सिनेमा का पसंदीदा विषय रहा है. आप कई फिल्मों या वैब सीरीजों में भी कश्मीर की घाटियों में कपल को रोमांस करते देख सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...