छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रैस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी फोटोज शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन आजकल उनकी बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों को साथ में कई बार स्टौट भी किया गया है. कई बार ऐसा हुआ कैमरा देखते ही दोनों ने मुंह छुपा लिया. ऐसे में दोनों के रिलेशन को लेकर सभी फैंस की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर माजरा क्या है. अब पलक की मां श्वेता तिवारी ने खुद सामने आकर इन खबरों का खंडन किया है.

दिया दोस्ती का नाम

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम जब पहली बार दोनों साथ में नजर आए थे तो पलक ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया. तब लोगों के मन में एक सवाल आया कि कुछ तो दोनों के बीच जरूर कुछ पक रहा है. हर कोई इन दोनों के रिश्ते के बारे में जानने को उत्सुक है. अब दोनों की शादी की अफवाह भी सुर्खियों में है.

अटकलों पर विराम

अफवाहों को देखते हुए पहली बार श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिलेशन को लेकर बात की है और फालतू की अटकलों पर विराम दिया है. श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, बेटी पलक के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने देखा है कि वह बहुत स्ट्रौन्ग लड़की है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है और क्या नहीं. उसे सब पता है कि सच्चाई क्या है. न्यूज पेपर में क्या आ रहा है, उससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता. उसने अपने बारे में फर्क पड़ता है और न मेरे बारे में. वो जान गई है कि मेमोरी ज्यादा दिन तक नहीं रहती है और कोई एक बंदे के बारे में ज्यादा दिन तक गॉसिप भी नहीं कर सकते हैं.’

हर लड़के के साथ नाम

हर लड़के के साथ पलक का नाम जोड़ने पर श्वेता ने कहा, ‘ पलक बहुत स्ट्रौन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता है. पता नहीं कोई एक कमेंट, कोई एक आर्टिकल या कोई भी ऐसी चीज कभी तो उस हिट कर सकती है, जो उसका कौन्फिडेंस हिला सकता है. बस मुझे वही डर है कि ऐसा कभी ना हो. क्योंकि वो अभी बच्ची है. लोग बिना कुछ सोचे समझ कुछ भी लिख देते हैं…हर सेकेंड में एक लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है. उसका अफेयर रहता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो कब तक बर्दाश्त कर पाएगी.’

आपको बता दें श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. पलक ने हार्डी संधू के साथ हिट म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से पहचान बनाई. उनका वीडियो सांग काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था. अब पलक प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...