इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी का डीपफेक वीडियो सामने आया है. जांचकर्ता का दावा है कि आरोपियों ने डीपफेक का इस्तेमाल करते हुए अश्लील पोर्न वीडियो बनाया. इस वीडियो में उन्होंने जार्जिया मेलोनी का चेहरा किसी पोर्न स्टार के चेहरे पर लगा कर उसे औनलाइन पोस्ट कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 50 साल का एक व्यक्ति और उस का 73 साल का पिता शामिल है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अमेरिका की एक पोर्नोग्राफ्री वैबसाइट पर अपलोड किया गया और तब से कई महीनों तक इसे लाखों बार देखा गया.

जार्जिया मेलोनी ने अपने डीपफेक वीडियो के लिए 1 लाख यूरो यानी क्व90 लाख का मुआवजा मांगा है. मुआवजे के रूप में मिलने वाली राशि का इस्तेमाल पुरुष हिंसा की शिकार हुई महिलाओं को राहत देने में किया जाएगा.

पिछले साल सोशल मीडिया पर रश्मि मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. ऐक्ट्रैस का चेहरा एक ब्रिटिश मौडल जारा पटेल के चेहरे पर एडिट किया गया था, जिसे देखने के बाद कई सैलेब्स ने रिएक्शन दिया और उन के फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की थी. रश्मि के बाद कई बौलीवुड ऐक्ट्रैस का डीपफेक वीडियो सामने आया. कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल सहित कई ऐसे शख्सियत भी हैं जो डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं और समयसमय पर इन्हें सामने आ कर अपना स्टैंड क्लीयर करना पड़ा है.

सामाजिक छवि को खराब करने की साजिश

राजस्थान विधानसभा से निर्दलीय विधायक डा. ऋतु बनावत भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. उन के कुछ आपत्तिजनक फोटो काफी वायरल हुए. महिला विधायक का कहना था कि सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बताया गया कि कुछ एडिटिंग टूल्स की मदद से महिला विधायक के फोटो को क्लब कर अश्लील वीडियो बनाया गया है. अब महिला विधायक ने पुलिस से काररवाई की मांग की है और कहा है कि इन फर्जी वीडियो के जरीए उन की राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...