टीवी एक्ट्रैस हिना खान अक्षरा के किरदार से दर्शकों के दिल पर राज किया है. उन्होंने फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम कर लोगों का दिल जीता है, लेकिन इन दिनों वह खतरनाक बीमारी ब्रैस्ट कैंसर का दर्द झेल रही हैं, उन्होंने इस दर्द का शिकन अपने चेहरे पर कभी नहीं आने दी. उन्होंने कैंसर को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं बनने दी.
मुश्किल समय में भी पौजिटिव रहने का देती हैं संदेश
हिना खान के हेल्थ अपडेट के बारे में फैंस भी जानने के लिए बेचैन रहते हैं. लोग उनको खूब प्यार देते हैं. सोशल मीडिया पर हिना खान की फैंस फौलोइंग मीलियन में है. हिना खान अपने फैंस को हर परिस्थिति में हमेशा पौजिटिव रहने की सीख दे रही हैं. हिना स्टेज 3 के स्तन कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को जीना नहीं छोड़ा है. एक्ट्रैस छोटीछोटी चीजों से कितनी खुश हो जाती है, ये छोटेछोटे पल उनकी जिंदगी को कितनी खुशियों से भर देते हैं.
हिना खान को बहुत पसंद है बारिश
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, फोटो में हिना खान की खुशी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही है. फोटोज में आप देख सकते हैं कि झील पर बने पुल पर छतरी लेकर हिना खान मस्त अंदाज में पोज दे रही हैं. फैंस हिना की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. इन फोटोज को देखकर कोई भी कह सकता है कि हिना को बारिश बहुत पसंद है. हिना खान ने फैंस के साथ इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्योंकि उसे बारिश और बारिश के दिन खूब पसंद है, ये तस्वीरें कैप्शन के साथ खूब जम रही है.
ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ऐसे ही ऊर्जा बनाए रखना और जल्दी ठीक हो जाना तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारे पूरे परिवार की ओर से आप के लिए दिल से दुआ है कि आप जल्दी से ठीक हो जाएं. इस तरह के फैंस ने ढेर सारें कौमेंट्स किए हैं. एक फैंस ने तो उनके गाने बारिश बन जाना की कुछ पंक्तियां लिखा, इस गाने में हिना वह शाहीर शेख के साथ नजर आ रही थीं. यूजर ने लिखा, “जब मैं बदल जाऊं. तुम भी बारिश बन जाना. जो कम पड़ जाए सांसें, तू मेरा दिल बन जाना.”
मुंबई की बारिश से लोगों को बहुत परेशानी होती है, लेकिन हिना खान की तस्वीरें साबित करती हैं कि अगर आप छुट्टियों पर नहीं गए तो मानसून के मौसम का मजा अधूरा है.
हिना ने अपने कटे हुए बालों से बनवाया विग
कुछ दिनों पहले हिना खान ने अपने इलाज को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने कटे हुए बालों को विग के रूप में इस्तेमाल किया. हिना ने एक इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें उन्होंने अपने बालों से बनाई गई विग दिखाई। उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, जिस क्षण मुझे पता चला, मुझे पता था कि मेरे बाल झड़ जाएंगे, मैंने अपने हिसाब से उन्हें कटवाने का फैसला किया. जबकि मेरे बाल लंबे और हैल्दी थे. मैंने अपने खुद के बालों से एक विग बनाने का फैसला किया जो मुझे इस कठिन समय में आरामदायक महसूस करावएगा. जब मैं इसे पहनती हूं, तो लगता है कि मैं अपने खोए हुए बालों से जुड़ गई हूं.
हिना ने आगे कहा कि मुझे कहना चाहिए कि यह एक अच्छा फैसला था जिसपर मुझे बहुत गर्व है
अब जब मैं इसका उपयोग कर रही हूं, तो मैंने सोचा कि यह आप सभी के साथ शेयर करने के लिए एक अच्छी कहानी होगी.