हर किसी की लाइफ में स्पेशल मूवमेंट की गुड न्यूज होती ही है फिर चाहे वो आपके औफिस में प्रोमोशन की हो हाऊस वार्मिंग की हो, इंगेजमेंट की हो, मैरिज की हो, प्रेगनेंसी की हो या बेबी शावर की हर कोई अपने स्पेशल मूवमैंट को अपने फैमिली, फ्रेंड्स रिलेटिव्स और कलीग्स के साथ शेयर करके सैलिब्रेट करता है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में इस गुड न्यूज को शेयर करने का स्टाइल ही यूनिक हो गया है खास कर प्रेग्नेंसी की न्यूज का, इन गुड न्यूज को शेयर करने का यूनिक आइडिया दिया बौलीवुड सेलेब्रिटीज ने, ये सेलिब्रिटीज अपने स्पेशल मूवमैंट की न्यूज सोशल मीडिया पर इस तरह शानदार तरीके से देते हैं जिससे इम्प्रैस होकर आम लोग भी अपनी गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से पीछे नहीं रहते.
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वह प्रेग्नेंट हैं. वैसे उनकी प्रग्नेंसी की अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थी लेकिन अब खुद देवलीना ने अपने अंदाज में हसबैंड शाहनवाज के साथ फोटोज शेयर कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. जिसमें वह व्हाइट कलर का बेबी आउटफिट लिए दिखीं, जिस पर लिखा था… you can stop asking now… कैप्शन के नीचे बेबी के पैर बने हुए थे. उनके फैंस इस न्यूज को सुनकर खुश है और उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे है.
प्रेग्नेंसी फैशन से बटोरी सुर्खियां
देवलीना शादी के डेढ़ साल बाद अपने पहले बेबी की मौम बनने जा रही हैं. फोटो में देवलीना के फेस में प्रेग्नेंसी वाली चमक साफ दिख रही है एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन बौर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जिस पर छोटेछोटे गोल्डन बूटे बने हुए है. साड़ी के साथ रेड बैंगल्स और गोल्ड कंगन पहने गले में गोल्ड का चोकर हार और मैचिंग ईयररिंग्स ,फिंगर रिंग पहने हुए देवलीना की सादगी वाली खूबसूरती देखते ही बनती है
न्यूड मेकअप
गुड न्यूज वाली फोटो में रूप की चमक को बढ़ाने के लिए देवलीना ने न्यूड मेकअप किया. लाइट लिपिस्टिक, ब्लश्ड चीक्स, पतला आईलाइनर और न्यूड आईशैडो कर वो कमाल की का दिख रही है, हेयर को साइड पार्टीशन में स्ट्रेटकर ओपन रखा हुआ है और उस पर रोली की बड़ी सी बिंदी उनके रूप में चार चांद लगा रही है.
एक्ट्रेस सोनाली सहगल
वही अब प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी अनाउंसमेंट कर दी है कि वह भी बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने बहुत ही यूनिक स्टाइल में इस गुड न्यूज को अपने फैंस को बताया है.
यूनिक स्टाइल
सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए गुड न्यूज सुनाई है. एक्ट्रेस ने बेबी बंप वाली तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमे वह कुछ खाती हुई दिख रही हैं और साथ में उनके हस्बैंड
आशीष सजनानी मुंह में बीयर की बॉटल लगाए और हाथों में बेबी के दूध की बौटल पकड़े दिख रहे हैं. सामने बेड पर खूब सारे चिप्स के पैकेट, कुकीज और बुक्स दिख रही हैं.
खास कैप्शन के साथ प्रग्नेंसी अनाउंसमेंट
एक्ट्रेस सोनाली ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक, आशीष की जिंदगी बदलने वाली है. जहां तक मेरा सवाल है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं. पहले 1 के लिए खा रही थी, अब 2 के लिए खा रही हूं. इस बीच शमशेर (सोनाली का डौगी) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के लिए नोट्स बना रहा है. धन्य हूं और बहुत खुश हूं. प्रार्थना करिए’.
मदरहुड एंजौय
सोनाली सहगल ने आशीष से करीब 5 साल डेट करने के बाद 7 जून 2023 को साथ शादी की थी. शादी के एक साल बाद हुईं प्रेग्नेंट अब सोनाली मदरहुड एंजौय करती नजर आएंगी. उनकी डिलीवरी दिसंबर में होगी.