मलाइका अरोड़ा खान जैसी 10 साल पहले दिखती थीं आज भी वैसी ही दिखती हैं क्योंकि वे अपनी फिटनैस पर खास ध्यान देती हैं. एक इवैंट में उन से मिल कर बात करना रोचक रहा:

आप अपनी प्रोफैशनल जर्नी को कैसे देखती हैं?

मेरी जर्नी अच्छी रही. मैं जो भी काम करती हूं उसे ऐंजौय करती हूं. यही वजह है कि मुझे कामयाबी मिलती है. फिर बात चाहे ‘छैंयाछैंया...’ गाने की हो, ‘मुन्नी बदनाम हुई...’ गाने की या फिर ‘अनारकली डिस्को चली...’ गाने की. अभी मैं अपने पति के साथ फिल्म निर्माण का काम सीख रही हूं. इस के अलावा अपना रेस्तरां भी खोलना चाहती हूं.

आप अपनी किस प्रतिभा को आगे लाना चाहती हैं?

मैं सिंगिंग करना चाहती हूं पर मेरी आवाज अच्छी नहीं है. आज की हीरोइनों की आवाज काफी अच्छी है. विश्वास नहीं होता कि वे इतना अच्छा कैसे गा लेती हैं. मुझे गाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी.

आप हेलन से कितनी प्रभावित हैं?

मैं उन से बहुत प्रभावित हूं. वे रुपहले परदे की कमाल की डांसर हैं. मुझे उन का डांस बहुत पसंद है.

परिवार के साथ समय कैसे बिताती हैं?

परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है मुझे. और घर के काम करना, कुकिंग करना आदि सब पसंद है. महिलाओं को काम के साथसाथ अपने परिवार की देखभाल भी करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप में टाइम मैनेजमैंट का ज्ञान है तो सब काम आसानी से कर सकती हैं. परिवार के साथ घूमना भी बहुत अच्छा लगता है.

अपनी फिटनैस पर कैसे ध्यान देती हैं?

महिलाओं को हमेशा अपनी फिटनैस पर ध्यान देना चाहिए. मैं यह बिलकुल नहीं पसंद नहीं करती कि शादी हो जाए या बच्चे तो अपने शरीर की फिक्र छोड़ दें. फिटनैस का शादी या बच्चों से कोई लेनादेना नहीं. फिटनैस का अर्थ है आप स्वस्थ रहें, स्वस्थ महसूस करें. फिट रहने पर ही आप अपने परिवार की सही देखभाल कर सकती हैं. मैं कितनी भी व्यस्त क्यों न होऊं, जिम जाना स्किप नहीं करती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...