उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. खासकर जब वह अजीबोगरीब ड्रैसेज में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं, तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फौलोइंग ज्यादा है, लेकिन उनमें ट्रोलर्स की संख्या अधिक हैं.

हाल ही में उर्फी जावेद का नया रियलिटी शो ‘फौलो कर लो यार’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है. इस सीरीज में उर्फी के रियल लाइफ को दिखाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह शो बिना किसी फिल्टर का बनाया गया है. इस सीरीज में उर्फी के अलावा उनकी बहनें भी स्क्रीन पर नजर आ रही हैं. यह रियलिटी शो नौ एपिसोड का है. हर एपिसोड 30 मिनट का है. इस शो से आप बोर नहीं होंगे. यह शो दर्शकों को अंतिम एपिसोड तक बांधे रखता है.

uorfi javed

उर्फी की असली कहानी

यह सीरिज इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उर्फी के हर विवाद, स्ट्रगल और उनकी कहानी को भी बयां करता है. उर्फी के इस सीरिज में आपको बहनों की जबरदस्त नोंकझोंक देखने को मिलेगी. इस सीरीज एक फेमस डायलौग है ‘ आप मुझे इग्नोर नहीं कर सकते, फौलो कर लो यार’.

फेमस होने के बाद सेलिब्रिटी का स्ट्रगल खत्म हो जाता है?

इस सीरीज में फैमिली ड्रामा, पापराजी के दर्शन से लेकर ट्रायल शो सभी जरूरी चीजें दिखाए गाए हैं. यह सीरीज एक आम लड़की की है, जिसका बचपन आम भी नहीं था. वह कैसे एक इंटरनेट सेंसेशन बनी. क्या फेमस होने के बाद उर्फी का स्ट्रगल खत्म हो गया ?

इस सीरीज में सेलेब्स के कई सरी सच्ची चीजों को दिखाया गया है. कैसे सेलेब्रिटी पैप्स को खुद बुलाते हैं और पूछते हैं कि आपको कैसे पता चला. यों कहे तो ये सीरीज ईमानदारी से दिखाया गया है. कैसे उर्फी खुद पैप्स से पहले पहुंचकर उनका इंतजार करती है. वह बेझिझक बोलती है, जाह्नवी और नोरा के जैसे बट्स चाहती है और उनकी तरह उसेे डांस भी करना है.

जब सेलिब्रिटी भी आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होते हैं

जहां सेलेब्स को रिस्पैक्ट नहीं मिलती है, इस बात को छिपाया जाता है, जबकि उर्फी इस बात को दिखाती है कि उन्हें भी आम इन्फ्लूएंसर की तरह लाइन में लगकर एक फौरेन स्टार के साथ तस्वीर खिंचवानी पड़ी. उर्फी का यह सीरीज ग्लैमर वर्ल्ड के कई तरह के सच्चाई से रूबरू करवाता है. स्टार्स के असली जीवन की क्या सच्चाई है, ये किसी को नहीं पता है. वो सच कभी बाहर ही नहीं आता. स्टार्स को लेकर सिर्फ गौसिप होता है, कयास लगाए जाते हैं, सुर्खियों में छाए रहते हैं, टीवी या अखबारों के हैडलाइंस बन कर रह जाते हैं. उर्फी ने इस सच्चाई को इस सीरीज में बहुत ही सलीके से दिखाया है. यह शो आपको हंसाने में भी कामयाब होगी.

सोशल मीडिया पर उर्फी का कितना मजाक उड़ाया जाता है, ट्रोल किया जाता है, खुलेआम गालियां दी जाती है. लेकिन, कोई भी चीज उन्हें डाउन नहीं कर सकती है. वह उन आउटफिट्स को कैरी करती हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी तरफ खिंचती हैं.

लाइमलाइट में आने के लिए खुद ही पैप्स को बुलाते हैं

यह सीरीज सेलिब्रिटी के असली लाइफस्टाइल को दर्शाती है. कैसे कोई सेलिब्रिटी खुद को मेंटेन रखने के लिए खर्च करते हैं. लाइमलाइट में आन के लिए कैसे पैप्स को बुलाते हैं. अपनी पीआर कंपनी हायर करते हैं. अपनी पौपुलरिटी के लिए खानेपीने से लेकर रहने तक कितने कितने पैसे बहाते हैं. इस सीरीज में उर्फी ने बोल्ड तरीके से इस सच्चाई को दिखाया है.

उर्फी जावेद ने सर्जरी पर करोड़ों रुपये किए खर्च

उर्फी ने सुंदर दिखने के लिए कौस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है. उन्होंने लिप फीलर भी करवाया है, यहां तक की नकली दांत भी लगवाए हैं. इन सर्जरी में वह करोड़ों रुपए का खर्च कर चुकी हैं. ये सारी चीजें इस सीरीज में दिखाई गई है. वह ब्रैस्ट फीलर भी करवाना चाहती है. हालांकि उनकी बहनें मना करती है, लेकिन वह एक्सपर्ट से राय लेने भी जाती है.

क्यों देखना चाहिए यह सीरीज

कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि परदे के पीछे स्टार्स की असली जीवन की क्या कहानी होती है, वो जितना स्टाइलिश दिखते हैं, उन्हें कैसे पब्लिसिटी मिलती है, इन सबके लिए एक्टर्स को क्याक्या करना पड़ता है. उर्फी के इस सीरिज में देख सकते हैं. यह सीरिज सेलिब्रेटी के असली जीवन को दिखा रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...