फैस्टिवल का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में घर परिवार के साथ फैस्टिवल एंजौय करने का अपना ही मजा होता है. अगर आप अपने घर-परिवार से दूर है और परिवार के साथ फैस्टिवल मनाना चाहते है तो पहले से ही अपने घर जाने की प्लानिंग करेंगे तो बेहतर रहेगा. क्योंकि प्लानिंग से यात्रा सुखद और सुगम बन जाती है. वैसे भी यात्रा करना हर किसी को पसंद होता है और जब यात्रा खुद के घर की हो तो उत्सुकता और बढ़ जाती है. इसलिए यात्रा करते वक्त हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्या हैं वो टिप्स आइए जानें.

प्लान से बनाएं यात्रा को आसान

यात्रा में जाने से पहले प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है.फिर चाहे अपने होम टाउन यानी घर ही क्यों ना जाना हो. क्योंकि प्लान यात्रा को आसान बनाता है. यदि प्लान सही है तो आप यात्रा का भरपूर आनंद ले सकते हैं. लेकिन अगर आप बिना प्लान के यात्रा करने निकलते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी अपने घर जाने का सोच रहें हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से कि आप पनी यात्रा को कैसे खास बना सकते हैं.

टिकट की करें बुकिंग-

सबसे पहले आप ये डिसाइड करें कि आपको जाना किस तरह से है मतलब अगर आप हवाई जहाज या ट्रेन से जा रहे हैं, तो पहले ही टिकट बुक करवा लें. इससे आपके पैसे बचेंगे टिकट भी आराम से मिल जाएगा. अगर आप बाई रोड अपने कन्वेंस से जा रहें हैं तो अपनी गाड़ी को चेक कर लें कि लौन्ग रूट में जानें लायक है की नहीं. एक दिन पहले पेट्रोल या डीजल भरवा लें. फास्ट टैग को रिचार्ज कर लें ताकि टोल टैक्स देने में आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े.

डाक्यूमेंट्स साथ रखें-

यात्रा के लिए निकलने से पहले अपने डाक्यूमेंट्स को साथ जरूर रखें. क्योंकि इनकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है. अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि को साथ रखें.

इमरजेंसी फोन नंबर रखें-

यात्रा के दौरान अपने गंतव्य के लिए आपातकालीन सेवाओं का नंबर अवश्य देख लें. इन नंबरों को किसी नोट पैड पर लिख लें या अपने फोन में सेव कर लें ताकि आपातकालीन स्थिति में आप इन नंबरों का उपयोग करके अपने लिए मदद मंगवा सकें.

दवाएं जरूर रखें-

अगर आपको पहले से ही हेल्थ से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो यात्रा करने से पहले अपने डौक्टर से परामर्श करें.यात्रा के समय कुछ जरूर दवाओं को अपने साथ जरूर रखें. अगर आप पहले से ही डायबिटीज और बीपी के पेशेंट हैं या जो आपके साथ जा रहा है वो है तो उसकी दवाएं साथ ही शुगर और बीपी को जांचने की मशीन को अपने साथ जरूर रखें. ताकि रास्ते में आपको कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा मामूली चोट या फिर उल्टी जैसा समस्या के लिए भी दवाओं को अपने साथ रखना ना भूलें.

आवश्यकतानुसार रखें-

यात्रा करते समय अपने साथ कभी भी ज्यादा कैश साथ में न रखें. कैश केवल उतना ही अपने साथ लेकर जाएं, जिसकी आपको आवश्यकता होगी. इसके अलावा अपना सारा पैसा कभी भी एक जगह न रखें. दो या तीन अलगअलग स्थानों पर नकदी और क्रेडिट कार्ड रखें ताकि यदि आपकी कोई एक चीज चोरी भी हो जाए तो आप पूरी तरह से खाली हाथ न रहें.

महंगी ज्वैलरी ना पहनें-

यात्रा के समय कभी भी महंगे गहने ना पहनें क्योंकि ऐसा करना आज के समय में खुद को मुसीबत में डालने से कम नहीं है.अगर आप भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रा कर रहे हैं तो अपना सभी कीमती समान घर पर ही छोड़ दें फिर यात्रा करें.

नशे से रहें दूर-

यात्रा के दौरान भूलकर भी नशा ना करें.अक्सर देखने को मिलता है कि लोग मजा लेने के कारण जरूरत से ज्यादा नशा कर लेते हैं, जिसकी वजह से सिर्फ दुर्घटना ही नहीं बल्कि चोरी जैसी घटना के भी शिकार हो जाते हैं.

नींद पूरी करें-

यात्रा के दौरान आपको थकावट होती है इसलिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूर पूरी करें. इससे आपके शरीर को सफर के दौरान होने वाले तनाव और थकान से भी रिलैक्स मिलेगा और आप ट्रिप को एंजौय भी कर सकते हैं. अगर आप लौन्ग ड्राइव पर खुद ड्राइव करके जा रहें हैं तो बहुत जरूरी है कि आप पूरी नींद लें और नींद के साथ समझौता ना करें.

खानपान का ध्यान रखें-

यात्रा के समय खानपान का ध्यान जरूर रखें. आपकी जरा सी लापरवाही आपकी तबीयत के खराब होने का कारण बन सकता है. सफर में हेल्दी फूड्स खाएं और पानी पीते रहें जिससे आपका शरीर हाइड्रैट रखें. क्योंकि सफर में डिहाइड्रेशन के कारण जी घबराना, उल्टी या सिर में दर्द जैसी समस्या हो सकती हैं. इसलिए फल फ्रूट अपने साथ लेकर जाएं. यात्रा में मसालेदार खाना भूल कर भी ना खाएं साथ
ओवरईटिंग से बचें.

परिवार को दें उपहार-

आप अपने घर जा रहे हैं तो परिवार वालों के लिए गिफ्ट जरूर ले जाए. अगर आप पैरेंट्स को कोई गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो गिफ्ट के रूप में कपड़े दें. इससे आपसी प्यार बढ़ता है. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें सोने की गिन्नी बतौर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. आप अपनी क्षमतानुसार उन्हें सोने या चांदी से बनी कोई ज्वैलरी बतौर गिफ्ट दें. गिफ्ट के रूप में आप अपनी व पैरेंट्स की कुछ पुरानी तस्वीरों को आपस में मिलाकर एक खूबसूरत सा कोलार्ज बनवा सकते हैं और उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आप जहां रहते हैं वहां की कोई फेमस चीज भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

कपड़ों की पैकिंग

अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले एक पैकिंग लिस्ट बना जो जरूरी लगे उन्हें पहले ही रख लें. बाकी चीजों को बाद में शामिल करें. अपने बैग में बस 3 फुटवियर रखें. लिमिटेड कपड़ों को ही पैक करें. अपने बैग में मिक्स एंड मैच ज्यादा रखें. अगर आपको घर जाकर आस पड़ोस के लोगों को ये दिखाना है कि आप कहां से आए हैं और आपका स्टाइल क्या है तो उसके अकौर्डिंग ड्रेस रखें .

ऐसे कपड़े मैनेज कर करें जिन्हें आप तरहतरह से स्टाइल करके पहन सकते हैं.

बेसिक चीजों की पैकिंग-

शैंपू, कंडीशनर, टूथपेस्ट आदि के लिए अलग-अलग कंटेनर्स की जगह आप सौलिड टायलेट्रीज रखें सौलिड शैम्पू और कंडीशनर, शावर जेल के बजाय सोप बार, डिओडोरेंट स्टिक आदि का चुनाव करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...