अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
मेरा रंग सांवला है और गोरा होने के लिए मै रोजाना चेहरे पर हल्दी का पेस्ट लगाती हूं, लेकिन इससे मेरा स्किन खराब हो रहा है और चेहरे पर दाने भी निकल रहे हैं, मैं क्या करूं ?
जवाब
खूबसूरत दिखने के लिए गोरा रंग होना जरूरी नहीं है. सांवली लड़कियां भी बहुत खूबसूरत होती हैं और आप गोरा रंग पाने के लिए घरेलू उपाय पर भरोसा न करें, कई बार ये स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ लोगों के लिए हल्दी काफी नुकसानदायक होती है. इससे स्किन में जलन, खुजली और लालिमा हो सकती है. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें हल्दी के इस्तेमाल से बचना चाहिए. अगर आप जरूरत से ज्यादा चेहरे पर हल्दी लगाते हैं, तो फायदे की जगह आपको नुकसान हो सकता है.
आप तुरंत ही चेहरे पर हल्दी लगाना बंद कर दें. चाहें तो आप गुलाबजल या एलोवेरा जेल चेहरे पर लगा सकती है, जिससे दाने कम होने में मदद मिल सकती है या आप किसी एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकती है. ये ज्यादा बेहतर होगा.
सांवली लड़कियां फौलो करें ये मेकअप टिप्स, लगेंगी सबसे खूबसूरत
- खूबसूरत दिखने के लिए सही मेकअप का चुनाव सबसे जरूरी होता है. अगर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करती हैं, तो इससे आपका चेहरा खिलाखिला नजर आएगा.
- सांवली लड़कियां को हमेशा अपने स्किन टोने से एक या दो शेड गहरे और डार्क रंग का फाउंडेशन लगाना चाहिए.
- आप अपनी स्किन पर औरेंज शेड का फाउंडेशन भूलकर भी न लगाएं.
- सांवली त्वचा पर ब्लैक मस्कारा भी लगाने से बचें, ब्राउन मस्कारा लगाएं.
- जिन लड़कियों की सांवली स्किन है, उन्हें बहुत लाइट कलर की लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए. सांवली स्किन पर डार्क और हल्के रंग की लिप्सटिक अच्छी लगती है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.