अकसर गले में हार, हाथों में चूड़ी और माथे पर लगी बिंदी को महिला के साथ जोड़ कर देखा जाता है. गैटअप जरूर किसी जैंडर की आइडैंटिटी को दर्शाता हो लेकिन काम नहीं. इसी बात को साबित किया है एक ऐसे शख्स ने जो बौलीवुड के गलियारे का सब से यंग और चहेता ट्रांस जर्नलिस्ट है. जी हां, हम बात कर रहे हैं आदित्य राणा की, जोकि एक ट्रांसजैंडर जर्नलिस्ट है.
हाल ही में बिग बौस ओटीटी 3 में मीडिया राउंड के दौरान रैपर नैजी और एक जर्नलिस्ट के बीच मामला गरम होता देखा गया. यह मामला सोशल मीडिया में खूब गरमाया. देखने को मिला कि नैजी एक जर्नलिस्ट पर भड़क रहा था. जिस जर्नलिस्ट पर नैजी भड़का वह आदित्य राणा था.
आदित्य ने बहुत कम समय में अपनी खुद की एक अलग पहचान बना ली है, जो कि एक ट्रांसजैंडर जर्नलिस्ट है. अकसर वह गले में बड़ेबड़े औक्साइड हार, हाथों में बैंगल्स और नाक में लौंग डाले नजर आता है. वह अपने इसी लुक में अपने सारे इंटरव्यूज लेता है. उस के बात करने का स्टाइल लड़कियों जैसा ही है और यही उसे बाकियों से खास बनाता है.
कैरियर की शुरुआत
आदित्य ने अपने कैरियर की शुरुआत एक लोकल न्यूजपेपर में रिपोर्टर के रूप में की थी. वह उस में क्राइम रिपोर्टर था. इस के बाद उस ने चंडीगढ़ में मौर्निंग का रेडियो शो किया. 2 साल से भी कम समय में मायानगरी मुंबई में आदित्य ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. वह बौलीवुड गलियारे का सब से फेमस जर्नलिस्ट बन गया है, वह भी बहुत कम समय में. इंस्टाग्राम पर उस का अकाउंट ‘आदित्य राणा उर्फ ए से आदि’ नाम से है जिस पर करीब 24 हजार फौलोअर्स हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स