किसी की भी खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है. इसलिए सभी अपने बालों को सिल्की और सौफ्ट बनाए रखने के लिए डिफरैंट तरह के शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क, हेयर स्पा क्रीम का प्रयोग तो करते हैं लेकिन एक छोटी सी चीज, जो हमारे बालों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है उसे भूल जाते हैं और वह है हेयरब्रश का इस्तेमाल.

अकसर देखा गया है कि हम सभी हेयरब्रश का इस्तेमाल सिर्फ बालों को संवारने के लिए ही करते हैं जबकि हेयरब्रश सिर्फ बाल ही नहीं संवारते बल्कि उन्हें स्वस्थ बनाने के साथ स्टाइलिंग भी करते हैं.

बालों के अनुसार ब्रश का इस्तेमाल

जावेद हबीब सलोन, एमजीएफ मौल के हेयर आर्टिस्ट आरिफ मियां का कहना है,”आमतौर पर देखा गया है कि हम सभी अपने बालों को संवारने के लिए किसी भी हेयरब्रश का इस्तेमाल कर लेते हैं या एक ही ब्रश से घर के पूरे लोग बालों को संवारते हैं लेकिन यह आप के बालों की हैल्थ के लिए सही नहीं है.

“इसलिए बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपने बालों के अनुसार ही किसी अच्छे ब्रैंड का हेयरब्रश का चुनाव करें क्योंकि ब्रैंडेड हेयरब्रशों में लचीलापन और मुलायम कुशनिंग होती है, जिस से उलझे हुए बालों में ब्रश करना आसान हो जाता है. ब्रश का लचीलापन ब्रश को स्कैल्प के अनुरूप ढाल देता है, जिस से बालों के टूटने की प्रौब्लम कम होती है और इस से हेयर स्टाइलिंग भी बैस्ट होती है.”

हेयरब्रश के प्रकार

मार्केट में आप को हेयरब्रश की एक बड़ी रेंज की वैराइटी मिल जाएगी जिन की अपनी अलगअलग क्वालिटी है लेकिन आप अपने बालों के टैक्सचर की जरूरत के अनुसार अच्छे ब्रैंड के हेयरब्रश को चुन सकते हैं जैसे :

पैडल हेयरब्रश :

पैडल हेयरब्रश एक नार्मल ब्रश है. इस ब्रश के कुशन बौटम से काफी सौफ्ट होते हैं और बौल टिप ब्रिसल्स स्कैल्प को मसाज करने का काम करते हैं. यह फ्रिज को कम करता है और बालों को स्मूद बनाता है.

राउंड हेयरब्रश

अगर आप बालों में स्टाइल चाहती हैं तो राउंड हेयरब्रश ले सकते हैं. यह डिफरैंट बैरल साइज में आते हैं जो हेयर्स को कर्ल करने में मदद करते हैं. अगर आप टाइट कर्ल्स करना चाहते हैं तो स्माल राउंड ब्रश को चुनें, वहीं लूज कर्ल्स के लिए बड़े राउंड ब्रश से करना अच्छा रहेगा.

वेंटेड हेयरब्रश

यह हेयरब्रश गीले बालों को सुखाने के लिए बैस्ट है. वेंटेड ब्रश में ऐसा डिजाइन होता है जो हवा को अंदर जाने देता है, जिस से बालों को सुखाने का समय काफी कम हो जाता है. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जिन्हें अपने बालों को जल्दी से सुखाने और स्टाइल करने की जरूरत होती है. यह ब्रश आप के गीले बालों को ब्रश करने पर न ही खिंचेगा और न ही टग करेगा बल्कि उलझे बालों को आराम से सुलझा देता है.

डिटैंगलिंग हेयरब्रश

यह हेयरब्रश घने बालों को बिना खींचे या उलझाए संभालने के लिए डिजाइन किया गया जो बालों को टूटने से रोकता है और आसानी से संवारता है.

अगर आप के बाल हैवी और घने हैं तो उन्हें संवारने और सुलझाने के लिए बड़े और चौड़े ब्रिसल्स वाले हेयरब्रश का चुनाव करें. ये ब्रिसल्स स्कैल्प तक पहुंच कर बालों को ठीक से सुलझाने में मदद करते हैं, जिस से बाल चमकदार और सेहतमंद बने रहते हैं.

टीजिंग हेयरब्रश

टीजिंग ब्रश का इस्तेमाल आप हेयरस्टाइल को इजी बनाने के लिए कर सकते हैं. यह बालों में वौल्यूम के लिए डिजाइन किया गया है जिस से बालों में बैककौंबिंग आसानी से कर सकते हैं.

घने ब्रिसल्स वाले हेयरब्रश

अगर आप अपने बालों में बेहतर वौल्यूम चाहते हैं तो हलके और पतले बालों के लिए आप छोटे और घने ब्रिसल्स वाले हेयरब्रश का इस्तेमाल करें. इस से आप के बालों को अच्छा वौल्यूम मिलेगा और वह आराम से सुलझ भी जाएंगे और टूटेंगे भी कम.

चौड़े ब्रिसल्स वाले हेयरब्रश

कर्ली बालों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ये बहुत ज्यादा उलझते हैं. ऐसे बालों के लिए आप नायलौन के चौड़े ब्रिसल्स वाले हेयरब्रश का इस्तेमाल करें. यह ऐसे बालों को आसानी से सुलझाएंगे.

नैचुरल ब्रिसल्स और फ्लैट पैडल वाले हेयरब्रश

स्ट्रैट यानी सीधे बाल कम उलझते हैं लेकिन इन के लिए भी सही हेयरब्रश का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. इसलिए इन के लिए आप नैचुरल ब्रिसल्स और फ़्लैट पैडल वाले हेयर ब्रश का चुनाव कर सकते हैं.

बोर ब्रिसल हेयरब्रश

यह हेयरब्रश बालों में नैचुरल औयल को प्रभावी ढंग से वितरित करता है, उसशमें चमक लाता है और खोपड़ी पर कोमल होता है.

हेयर ब्रश की कीमत : इन हेयरब्रश की कीमत ₹600 से शरू होती है और ब्रैंड के हिसाब से ₹1000- 1500 में बाजार में उपलब्ध है. आप इसे बाजार से या औनलाइन भी खरीद सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...