किसी की भी खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है. इसलिए सभी अपने बालों को सिल्की और सौफ्ट बनाए रखने के लिए डिफरैंट तरह के शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क, हेयर स्पा क्रीम का प्रयोग तो करते हैं लेकिन एक छोटी सी चीज, जो हमारे बालों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है उसे भूल जाते हैं और वह है हेयरब्रश का इस्तेमाल.
https://www.instagram.com/reel/C_xC0gRsl58/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
अकसर देखा गया है कि हम सभी हेयरब्रश का इस्तेमाल सिर्फ बालों को संवारने के लिए ही करते हैं जबकि हेयरब्रश सिर्फ बाल ही नहीं संवारते बल्कि उन्हें स्वस्थ बनाने के साथ स्टाइलिंग भी करते हैं.
बालों के अनुसार ब्रश का इस्तेमाल
जावेद हबीब सलोन, एमजीएफ मौल के हेयर आर्टिस्ट आरिफ मियां का कहना है,"आमतौर पर देखा गया है कि हम सभी अपने बालों को संवारने के लिए किसी भी हेयरब्रश का इस्तेमाल कर लेते हैं या एक ही ब्रश से घर के पूरे लोग बालों को संवारते हैं लेकिन यह आप के बालों की हैल्थ के लिए सही नहीं है.
"इसलिए बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपने बालों के अनुसार ही किसी अच्छे ब्रैंड का हेयरब्रश का चुनाव करें क्योंकि ब्रैंडेड हेयरब्रशों में लचीलापन और मुलायम कुशनिंग होती है, जिस से उलझे हुए बालों में ब्रश करना आसान हो जाता है. ब्रश का लचीलापन ब्रश को स्कैल्प के अनुरूप ढाल देता है, जिस से बालों के टूटने की प्रौब्लम कम होती है और इस से हेयर स्टाइलिंग भी बैस्ट होती है."
हेयरब्रश के प्रकार
मार्केट में आप को हेयरब्रश की एक बड़ी रेंज की वैराइटी मिल जाएगी जिन की अपनी अलगअलग क्वालिटी है लेकिन आप अपने बालों के टैक्सचर की जरूरत के अनुसार अच्छे ब्रैंड के हेयरब्रश को चुन सकते हैं जैसे :