जिस तरह जिंदा रहने के लिए सांस लेना जरूरी है. ठीक उसी तरह जिंदगी को मजेदार बनाने के लिए या यूं कह सकते हैं जिंदगी के हर भाव को समझने के लिए संगीत बहुत जरूरी है. क्योंकि संगीत बिना जीवन अधूरा है. आप खुद ही सोच कर देखिए कि अगर आपकी जिंदगी में किसी भी तरह का संगीत नहीं है तो आपकी जिंदगी कितनी निराश और नीरस हो सकती है. संगीत में इतनी ताकत है कि वह न सिर्फ अच्छा मेडिटेशन है जिसे सुनकर सारे दुख टेंशन भूला कर चैन की नींद सोया जा सकता है.बल्कि संगीत के द्वारा पुराने समय में दिए तक जलाए गए हैं. शास्त्रीय संगीत में एक ऐसा राग भी है जो बारिश तक करा सकता है. संगीत में यह सारे राग शास्त्रीय संगीत के तहत राजा महाराजाओं के समय पर शास्त्रीय गायक द्वारा साबित तक किये गए हैं.

बहरहाल कोई भी युग हो ,कोई भी पीढ़ी हो, या कोई भी मौका हो संगीत के सात सुरों का संग और साथ हर जगह और हर समय बना रहता है . गौरतलब है शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज ने अपने संगीत के जरिए ऐसे धुन की खोज की थी . जिसे सुनने के बाद अनिद्रा की बीमारी वालों को भी नींद आ जाती है . कहने का मतलब यह है अच्छा संगीत सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करता , बल्कि अन्य कई तरीकों से हमारी जिंदगी को स्वस्थ और सुंदर बनाता है.. जिसको संगीत से प्यार होता है वह कभी अकेला नहीं होता क्योंकि उसके साथ मनोरंजन के लिए अच्छा संगीत होता है. जो आपके खराब मूड को भी अच्छा बनाने की ताकत रखता है. लिहाजा जानते हैं कि संगीत हमारे जीवन में, हमारी सेहत के लिए, और हमारे दिमागी संतुलन को सही रखने के लिए के लिए कितना जरूरी और कितना फायदेमंद है. पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर…..

फिल्मी गानों का आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर…

फिल्मी गानों का हमारे जीवन पर खास प्रभाव रहता है. जैसे की शादी विवाह पार्टी वगैरह में ऐसे गाने बजते हैं जिसमें ठुमके लगाने का अपने आप ही मन बन जाता है बस गाने का रिदम मस्ती से भरा और कर्ण प्रिय हो ऐसे गानों में हिंदी के अलावा भोजपुरी और साउथ के कई हिट गाने आते हैं जिसे सुनने के बाद हर उम्र के लोगों को नाचने का मन हो जाता है. इसी तरह जब दुख का माहौल होता हैं तो कुछ गाने ऐसे आपको प्रभावित करते हैं जो आपके दुख में आपका साथ देते हैं जैसे कहीं दूर जब दिन ढल जाए.. अकेला था मैं.. वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गई और अगर रोमांटिक मूड हो.. तो . लग जा गले से फिर यह हंसी रात हो ना ना हो , शायद फिर इस जन्म में मुलाकात होना हो, तुम आ गए हो नूर आ गया है … आदि गाने रोमांटिक मूड में चार चांद लगा देते हैं, वही अगर ब्रेकअप का समय हो दिल टूट गया हो या प्रेमी से बिछड़ गए हो तो ,अकेले है चले आओ जहां हो .. लंबी जुदाई.. हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में..

गानों के अलावा अरिजीत सिंह के कई गाने दिल टूटने के दौरान, या बहुत दुख होने पर खास तौर पर सुने जाते हैं इसके अलावा बच्चों को सुलाने के लिए लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी, मां से अपना प्यार दिखाने के लिए ए मैन तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी.. पति या पत्नी को तारीफ करके चने के झाड़ पर चढ़ने के लिए भी कई सारे रोमांटिक गाने बनाए गए हैं जिसमें एक गाना बीवी नंबर वन यह है बीवी नंबर वन प्रसिद्ध है. कहने का मतलब यह है मूड और माहौल कोई भी हो हर सिचुएशन के लिए गाने बने हुए हैं. जिसे हम समयसमय पर अपनी जिंदगी में शामिल करते रहते हैं.

अच्छे संगीत का हर कोई कायल

संगीत हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है. क्योंकि संगीत चाहे जैसा हो, चाहे जिस जाति या देश का हो . क्लासिकल, पौप सौन्ग, भोजपुरी, दक्षिण भारतीय , चाइनीस, जापानी, कोरिया आदि किसी भी भाषा के गाने या चाहे जिस भी तरह का संगीत हो देसी हो या विदेशी गाने हो हर किसी को संगीत से प्यार होता है. कई बार तो गाने के बोल अलग भाषा के होने की वजह से हमें समझ भी नहीं आते लेकिन उसका संगीत और धुन इतनी मजेदार होती है कि वो गाना हमे बारबार सुनने का मन करता है .अपना मनपसंद संगीत हर कोई सुनना चाहता है. फिर चाहे वह आइटम नंबर धमाकेदार म्यूजिक वाले हो जो शादी पार्टी डिस्को में बजते हैं या फिर रोमांटिक गाना जो अपने प्रेमी या प्रेमिका को रिझाने के लिए खास तौर पर गाया जाता है. या फिर दिल टूटने पर दुख भरे फिल्मी गाने ही क्यों ना हो अंताक्षरी खेलने के दौरान हर अक्षर पर गाने वाले बिना सिर पैर के गाने ही क्यों ना हो . जो ऐसे तो हम कभी नहीं गाते लेकिन अंताक्षरी में जीतने के लिए हर तरह का गाना गा लेते हैं. संगीत हमारे जीवन इतना जरूरी हो गया है जितना कि जिंदा रहने के लिए खाना और पीना. पीने से याद आया पीने वालों के लिए भी कई ऐसे गाने हैं जिसे सुनते ही सारे बेवड़े अपनी शराब छोड़कर नाचना शुरू कर देते हैं या अगर वह कहीं दुखी है तो दुखी वाले गाने सुनकर थोड़ा ज्यादा शराब पीकर अपना गम गलत करने की कोशिश करते हैं. आप सोच भी नहीं सकते संगीत में इतने रंग और राग हैं और हर रंग और राग का अपना अलग ही मजा है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...