बौलीवुड ऐक्ट्रैसेस खूबसूरत दिखने के लिए अपनी फैन फौलोइंग बढ़ाने के लिए क्याक्या नहीं करती. ऐक्टिंग से लेकर ड्रैसिंग तक, हर एक चीज का उन्हें ध्यान रखना पड़ता है. इसके अलावा ऐक्ट्रैसेस कोई भी ड्रैसेज कैरी करती हैं, तो वो फैशन बन जाता है.
फैशनेबल दिखने के लिए बौलीवुड ऐक्ट्रैसेस पहनती हैंं अजीबोगरीब कपड़े
फैशन और लाइमलाइट में बने रहने के लिए बौलीवुड डीवाज अजीबोगरीब कपड़े पहनती हैं. कई बार ये फैशन उन पर भारी भी पड़ जाता है और उन्हें पब्लिकली शर्मिंदा भी होना पड़ता है. कई ऐक्ट्रैसेस हैं, जो अपनी आउटफिट की वजह से ही ऊप्स मोमेंट का शिकार होती है. हाल ही में आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें ब्लैक कलर की लेदर ड्रैस में नजर आ रही हैं. ऐक्ट्रैस ने रुककर कैमरे के लिए पोज भी दिया है. हौल्टर नेक की आलिया ने जो ड्रैस पहनी हुई थी, उस पर एक स्लिक बन भी बना हुआ था. आलिया अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मिनमल मेकअप भी किया था. ऐक्ट्रैस इस ड्रैस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, लेकिन गाड़ी से उतरते समय आलिया ऊप्स मोमैंट का शिकार हुई, जो कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस को आलिया का ये रूप जरा भी पसंद नहीं आया और वो कमेंट करने लगे. हालांकि कुछ यूजर्स ने ऐक्ट्रैस की तारिफ भी की तो वहीं कुछ लोगों ने आलिया की ड्रैस को खराब बताया.
आलिया के अलावा ये ऐक्ट्रैसेस भी हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार
दिशा पटानी
दिशा पटानी अपनी क्यूट अंदाज के कारण फैंस के दिल पर राज करती हैं. वह अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए भी जानी जाती है, लेकिन वह कई बार उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिशा पैपराजी को पोज दे रही होती हैं कि तभी तेज हवा चलने के कारण उनका टौप उड़ने लगता है, ऐसे में दिशा अनकम्फर्टेबल हो जाती है, वो अपने टौप को संभालते हुए गाड़ी में जाकर बैठ जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए थे.
अंकिता लोखंडे
पौपुलर ऐक्ट्रैस अंकिता लोखंडे भी इस लिस्ट में शामिल है. वो भी अपनी ड्रैस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, एक अवार्ड शो में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ पहुंची थी. उन्होंने बहुत ही डीपनेक ड्रैस पहनी थी, जिसकी वजह से झुकते समय अंकिता को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा.
नोरा फतेही
नोरा फतेही हर ड्रैसेज में ग्लैमरस नजर आती हैं, लेकिन कई बार ऐक्ट्रैस ऐसी ड्रैस पहन लेती हैं, जिससे उन्हें ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ता है. जब वह अपने गाने बड़ा पछताओंगे के सक्सेस पार्टी में पहुंची थी, जहां नोरा उप्स मोमेंट का शिकार हुई थीं.
ऐक्ट्रैसेज कुछ भी पहनती हैं, आम लड़कियां भी उनकी कौपी करने की कोशिश करती हैं. अगर ऐक्ट्रैस की तरह उनको ड्रैसेज मिल गया तो उन्हें लगता है कि वो सबसे फैशनेबल दिखेंगी, लेकिन आप उस तरह का ड्रैस पहनें जो आपके बौडी पर सूट करे. कम्फर्टेबल ड्रैस पहनने आप कौन्फिडैंट नजर आएंगी और आपकी खूबसूरती भी बढ़ेगी.
जानें ऊप्स मोमेंट से कैसे बचें
- छोटी ड्रैस या डीपनेक ड्रैस सही तरीके से पहना जाए तो किसी भी तरीके के ऊप्स मोमेंट से बचा जा सकता है.
- अगर आप शौर्ट ड्रैस पहनने जा रही हैं, तो हमेशा अंडरगार्मेट्स का ख्याल रखें.
- शौर्ट ड्रेस के साथ न्यूड शेड या फिर स्किन कलर की अंडर गार्मेट्स जरूर कैरी करें.
- अगर आपका ड्रैस उठनेबैठने के दौरान स्ट्रैच भी होती है, तो किसी भी तरह के ऊप्स मोमेंट से बच सकती हैं.
- छोटी और टाइट फिटिंग ड्रेस पहनने के दौरान लेजर कट, थौन्ग्स, लैस वाली अंडरवियर और स्ट्रैपलेस बौडीसूट कैरी कर सकती हैं.
- अगर आप ट्रांसपैरेंट टौपवियर या डीपनेक ड्रैस पहन रही हैं, तो स्ट्रैपलेस ब्रा पहन सकती हैं.