बौलीवुड फिल्में देख कर अब लग रहा है. फिल्मों में एक बार फिर फीमेल लीड एक्ट्रेस का दौर चल पड़ा है. हीरोइने अब सजीसंवरी गुड़िया या अबला नारी नहीं, जो अपने ऊपर होने वाले अत्याचार सहन कर लेंगी. बल्कि अब वो शोरनर बन सकती हैं. अपने साथसाथ वह अपनी फैमिली मेंबर्स का ध्यान रख सकती है. जहां श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री’ में अपनी परफौर्मेंस से खूब तारीफ बटोर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के टीजर में जबरदस्त एक्शन रोल करते हुए नजर आ रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं.

एक्शन हीरो वाला जबरदस्त रोल

हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘जिगरा’ का 2 मिनट 49 सेकेंड का टीजर ट्रेलर जारी किया है. इसमें आलिया भट्ट कमाल की लग रही है. वो इसमें एक्शन हीरो वाला रोल करती नजर आ रही हैं. जो लाजवाब है. जहां आमतौर पर भाई अपनी बहन को बचाने आता है, यहां आलिया अपने भाई को बचाने निकलती हैं और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. उनके पास हल्के फुल्के हथियार हैं, जिनमें हथौड़ी भी शामिल है. पर वो उन्हीं के सहारे लड़ने निकल पड़ी हैं. फिर वो गोलियों की बौछार और धधकती आग के बीच गाड़ी भी चलाती नजर आ रही हैं. ये अपने आप में एक बड़ा ट्विस्ट है, जो फिल्म को और खास बनाता है. हौलीवुड जैसी फिल्मों के शौकीन वाली औडियंस के लिए ये सीन खास इंटरेस्ट पैदा करेगा. फिल्म में आलिया सत्या का रोल कर रही है. इसके लिए वह जेल की दीवार को तोड़ते हुए नज़र आ रही है. आलिया का ये नया अवतार, गंगूबाई और डार्लिंग्स फिल्म से बिलकुल डिफरेंट है, और ऐसा लगता है इसका एक्शन बौलीवुड की बाकी फिल्मों से एकदम हटकर होगा.

महिलाओं की जबरदस्त स्ट्रौंग भूमिका-

बौलीवुड की कई ऐसी एक्शन फिल्में है. जिनमें महिलाओं की जबरदस्त स्ट्रौंग भूमिका दिखाई गई है. ये फिल्में महिलाओ के प्रति समाज की सोच व नजरिया बदलने में कारगर साबित हुई हैं. आपको रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सीता और गीता’ याद होगी 24 नवंबर1972 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर धूम मचा दी थी. हेमा मालिनी के डबल रोल वाली ये फिल्म उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में शुमार रही. इस फिल्म की कहानी दो जुड़वां बहनें सीता और गीता की थी. सीता जितनी सीधी होती है गीता उतनी ही टेढ़ी. सीता अपनी चाची के जुल्म झेलती है. दूसरी ओर गीता एक तेज तररार लड़की है जो अत्याचार से अपनी बहन को बचाती है. इसी तर्ज पर साल 1989 में आई श्री देवी की फिल्म ‘चालबाज़’, भी एक एक्शन कौमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन पंकज पाराशर ने किया है. इस में श्रीदेवी ने अंजू और मंजू नाम की दो जुड़वां बहनों का डबल रोल का निभाया था. इसमें श्री देवी की एक्टिंग की देखने के बाद फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी. ये फिल्म बौक्सऔफिस पर एक सफल फिल्म साबित हुई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...