फिल्म ‘लावारिस’ का एक गाना,’जिस की बीवी छोटी उस का भी बड़ा नाम है… छोटीछोटी, छोटी नाटी…’ इस गाने को सुन कर लोग आज भी खूब आनंद लेते हैं. यह गाना आज भी लोगों के जुबां पर है. खासकर शादी में इस गाने पर डांस किया जाता है. लोग इस गाने को ले कर कितना ऐंजौय करते हैं लेकिन क्या आप ने कभी गौर किया है कि इस में बीवी के शौर्ट हाइट को मजाक बनाया गया है.

केवल गाने ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लोग शौर्ट हाइट लोगों की खिल्ली उड़ाई जाती है, लेकिन शौर्ट हाइट के लोगों की टेलैंट भी तो आप देखें.

यहां पेश हैं शौर्ट हाइट के लोगों की खूबियां और उन के लिए कुछ टिप्स :

एक कहावत है ‘कद से काबिलियत को नहीं मापी जाती…’ कद्दावर बनने के लिए काम करना है जरूरी। कुछ लोग इस कहावत के सुबूत भी हैं.

कद टेलैंट को नहीं दर्शाता

लोगों की रंगत या लंबाई उन के टेलैंट को नहीं दर्शाता है. माना भी जाता है लंबे लोगों की तुलना में छोटे कद के लोगों में सोचने की ताकत ज्यादा होती है. इस का सब से बड़ा उदाहरण है लाल बहादुर शास्त्री।उन की हाइट छोटी थी लेकिन उन का व्यक्तित्व काफी उंचा था.

लाल बहादुर शास्त्री के बार में यह भी कहा जाता है कि दुनिया का हर बड़ा नेता उन से सिर झुकाशकर बात करता था. उन का कद छोटा था लेकिन उनकी काबिलियत ऊंची थी. तो वहीं सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियां किसी से छिपी नहीं हैं. उन की काबिलियत इतनी अधिक है कि वहां तक किसी का पहुंच पाना आसान नहीं होता.

क्या आप जानते हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी छोटे हाइट के थे लेकिन दुनियााभर में उन को शांतिदूत माना जाता है? उन के कर्म और जज्बे का विश्वभर में गुणगान किया जाता है.

हाइट के कारण डिप्रैशन क्यों

अगर आप छोटे हाइट के हैं, तो यह सोच कर निराश न हों कि लोग आप की मजाक उड़ाएंगे. कई बार लोग अपने छोटे कद की वजह से डिप्रैशन में चले जाते हैं. लोगों को शौर्ट हाइट के लोगों का मजाक उड़ाने से बचना चाहिए. आप के एक मजाक से किसी की जिंदगी बरबाद हो सकती है, तो शौर्ट हाइट के लोगों की मजाक न उड़ाएं. उन की कद को न देंखें, काबिलियत को पहचानें.

कैरियर औप्शन

छोटे कद वाले लोगों को लगता है कि उन के लिए बेहतर कैरियर औप्शन नहीं है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. अगर आप की भी हाइट कम है, तो आप के लिए कुछ खास अवसर हैं. अगर आप को गेम में इंट्रैस्ट है, तो कैरमबोर्ड, चेस में अपना कैरियर जरूर आजमाएं. इस के अलावा अगर आप को गाने या डांसिंंग का शौख है, तो यह भी आप के लिए अच्छी औपर्च्युनिटी है. आप आईटी जैसे कैरियर का भी चुनाव कर सकते हैं.

फैशन टिप्स

शौर्ट हाइट के लोग भी स्मार्ट और फैशनेबल दिख सकते हैं. आप भी कौन्फिडेंट और क्लासी नजर आ सकते हैं. आप को अपने आउटफिट का विशेष खयाल रखना चाहिए. आजकल कई आउटफिट्स हैं, जो शौर्ट हाइट के लोगों को भी मौडर्न लुक देते हैं. शौर्ट हाइट के लोग अपने स्किन और बालों का भी खयाल रख कर अपने पर्सनैलिटी को बेहतर बना सकते हैं. आप कुछ अलग तरीके का हेयरकट अपना सकते हैं, जिस से आप को न्यु लुक मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...