टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में रोज नाया ड्रामा दिखाया जा रहा है, इसिलिए यह शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कल हमने आपको बताया था कि तोशु शाह हाउस को सड़क पर ला दिया है. उसने अपने परिवार को धोखा दिया है और इसकी सजा अनुपमा अपने बेटे को देगी. आज के एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जाएगा. जिसमें अनुपमा तोशु और पाखी को सबक सिखाएगी.

शाह परिवार पर टूटेगा दुखों का पहाड़

शो में आप देखेंगे कि शाह हाउस पर दुखों का पहाड़ टूटेगा. पहले ही वनराज शाह घर छोड़कर चला गया है, उसके जाते ही सारे लेनदार शाह परिवार को परेशान करने लगे हैं. शो के पिछले एपिसोड में भी दिखाया गया था कि शाह हाउस को बिल्डर का अल्टीमेटम आया है और एक घंटे में घर खाली करने को कहा है.

घर का सामान गुंडे फेकेंगे बाहर

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिल्डर के गुंडे शाह हाउस आते हैं और घर का सारा सामान बाहर फेंकने लगते हैं. अनुपमा-अनुज और पूरा शाह परिवार बस देखते रह जाते हैं, कोई चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता. इतना ही नहीं गुंडे शाह हाउस पर ताला भी लगा देते हैं.

शाह परिवार को सहारा देगी अनुपमा

शाह परिवार की हालत एकदम खराब हो जाती है. बा, बापूजी और परिवार के अन्य सदस्य फूटफूट कर रोते हैं. अनुपमा-अनुज सभी को दिलासा देते हैं और शाह परिवार को आशा भवन ले जाने की बात कहते हैं. तो दूसरी तरफ तोशु और पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं और वो आशा भवन जाने से मना करते हैं. ऐसे में अनुपमा उनका करारा जवाब देती है और कहती है कि अगर वो आशा भवन नहीं जाना चाहते हैं, तो दोनों न जाए और बाकी शाह परिवार को लेकर अनु आशा भवन जाती है.

तोशु और पाखी भी जाएंगे आशा भवन

तूफान आने की वजह से पाखी और तोशु को भी आशा भवन जाना पड़ता है और वो दोनों वहां जाते ही अपने नखड़े दिखाने शुरू कर देते हैं. अनुपमा जरा भी उनके नखरे बर्दाश्त नहीं करती है और पाखी को फटकार लगाती है. अनुपमा अपनी बेटी के मुंह पर गीला गमछा मारती है. इसके बाद वह ये भी कहती है कि आशा भवन में सब अपना काम खुद करेंगे.

बा और बापूजी की बिगड़ी हालत

इतना ही नहीं वह डौली और डिम्पी को भी समझा जाती है. अनुपमा कहती है कि सभी को रहने के लिए छत दी गई है, तो सिर पर चढ़कर बैठने की कोशिश न करे. दूसरी तरफ अनुज बा और बापूजी को संभालने की कोशिश करता है. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा शाह हाउस को बचा पाएदगी ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...