टीवी शो लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सेट पर एक के बाद एक हादसों ने छोटे पर्दे के कलाकारों के मन में डर भर दिया है. कुछ दिनों पहले सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हुआ था. जिसमें उनका फेस जल गया था और अब सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी ऐसा इंसीडेंट हो गया. हालांकि राहुल वैद्य का फेस जलने से बचा गया है, लेकिन इस एक्सीडैंट ने और कंटेस्टैंट्स को बहुत डरा दिया.

आपको बता दें टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटैनमेंट’ लोगों को काफी एंटरटेन करता है. इस शो में टीवी के फेमस स्टार्स को एक साथ कुकिंग करते आप देख सकते हैं. इसमें स्टार्स को कुकिंग करते देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड होते हैं. क्योंकि फैंस को लगता है कि ये स्टार्स कभी खाना नहीं बनाते होंगे और उन्हें किचन में काम करते देख वह सब एंजौय करते हैं.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

लाफ्टर शेफ के सेट पर कुकिंग करते समय राहुल वैद्य ने पैन में जैसे ही कुछ डाला, उनके डालते ही तेल तेजी से आग पकड़ लेता है और आग की लपटे सीधा राहुल के फेस तक जाती है. डर के मारे राहुल वैद्य चिल्लाने लगते हैं. उनके चिल्लाने से उनके पास खड़ी एक्ट्रेस निया शर्मा और जन्नत जुबैर बेहद डर जाती हैं. साथ ही राहुल के पार्टनर अली गोनी भी चीखने लगते हैं.

कुकिंग शो का नया प्रोमो शेयर

अब शो ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के मेकर्स ने कुकिंग शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल वैध जैसे ही बर्तन में कुछ डालते हैं, तुरंत आग की लपटें उनके फेस तक पहुंच जाती है. सेट पर मौजूद हर कोई शख्स डर जाता है. लेकिन राहत की बात ये है कि राहुल सेफ हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

रीम शेख के साथ भयंकर हादसा

पहले ऐक्ट्रैस रीम शेख के साथ कुकिंग सेट पर कुछ दिन पहले ऐसा ही हादसा हुआ था. खाना बनाने के दौरान उनका फेस काफी जल गया था. वो भी कुकिंग के दौरान तेल में कुछ डालती हैं, जिसके बाद तेल की छींटे एकदम से उनके फेस पर जाती हैं. जिससे उनका फेस काफी जल चुका है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जलने के निशान

इस हादसे के बाद रीम ने अपने शो ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की कई फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. जिसमें उनके फेस पर जलने के निशान आप साफ देख सकते हैं. रीम ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया है कि अब इस हादसे उबर रही हैं. हर एक्टर के लिए उसका फेस बहुत खास होता है. ऐसे में उनके फेस पर इतने सारे जलने के निशान पड़ना काफी पेनफुल रहा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी सभी के सपोर्ट से अब वह रिकवर कर रही हैं और उनके साथ फैंस की पूरी सहानुभूति है.

शो में नामी सितारें

इस शो में कई नामी सितारें जैसे- जन्नत जुबैर,रीम शेख, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, निया शर्मा, कश्मीरा शाह और सुदेश लहरी कुकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें कौमेडियन भारती सिंह शो होस्ट के रूप में दिखाई दे रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...