अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
बचपन से ही मेरे बाल (Hair Care) बहुत ज्यादा कर्ली हैं. बदलते मौसम के कारण वे बहुत ज्यादा रफ और ड्राई हो गए हैं. बालों की केयर करने के लिए मुझे सही तरीका बताएं?
जवाब
कर्ली बाल मुड़े हुए रहते हैं जिस कारण स्ट्रेट बालों की तुलना में छोटे दिखाई देते हैं. आप बालों की रफनैस को दूर करने के लिए क्रीमी शैंपू व क्रीमी कंडीशनर का इस्तेमाल कीजिए. यदि फिर भी रफनैस न जाए तो लिवइन कंडीशनर की कुछ बूंदें भी बालों में लगा सकती हैं. आप एक केला लें और उस में 1/2 कप दूध, 1 चम्मच शहद डाल सब को मिक्सी में मिला कर पेस्ट बना लें और अपने बालों में लगाएं. आप के बालों के लिए बहुत अच्छा मौइस्चराइजर का काम करेगा. ऐसा हफ्ते में कम से कम 2 बार करने से बाल मुलायम होंगे.
सवाल
मेरी अंडरआर्म्स से बदबू आती है और यह बदबू कई बार सब के बीच में शर्मिंदा कर देती है? क्या इस बदबू का कारण जरूरत से ज्यादा पसीना है? क्या आप इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए कोई नुसखे बता सकती हैं ?
जवाब
दरअसल अंडरआर्म्स बदबूदार भले ही एक आम समस्या हो लेकिन यह आप के आत्मविश्वास को कम कर देती है. भले ही डियोड्रैंट या रोलऔन गरमियों में बदबूदार अंडरआर्म्स के लिए एक त्वरित समाधान क्यों न हो लेकिन इस का असर खत्म होते ही यह समस्या फिर से होने लगती है. जब शरीर से पसीना निकलता है तो हमारी त्वचा की सतह पर रहने वाले बैक्टीरिया प्रोटीन को तोड़ देते हैं और कुछ खास ऐसिड यौगिक निकलते हैं जिस से शरीर के कुछ हिस्सों से तीखी गंध आने लगती है. यह एक ऐसी समस्या है जो आसानी से कुछ घरेलू नुसखों द्वारा दूर की जा सकती है. आप भले ही इस समस्या से कई सालों से परेशान हों लेकिन इन नुसखों से आप कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स से बदबू की समस्या को दूर कर सकती हैं. अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा प्रभावी रूप से काम करता है. इस के लिए 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें और उस में 1 चम्मच नीबू का रस मिलाएं. दोनों को मिला कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए मसाज करें. इसे अंडरआर्म्स में थोड़ी देर के लिए लगाए रखें और हलका सूखने पर पानी से धो लें.