Paris Fashion Week 2024 : पेरिस फैशन वीक 2024 का आगाज हो चुका है. एक बार फिर बौलीवुड ऐक्ट्रैस रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. इस साल ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट पेरिस फैशन वीक 2024 का हिस्सा बनी हैं. दोनों ऐक्ट्रैस का चार्मिंग जादू फैंस को दीवाना बना रहा है. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं. दोनों ऐक्ट्रैस रैंप पर अपना जलवा बिखेर रही हैं.

ऐश्वर्या राय ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा

ऐश्वर्या राय पेरिश फैशन वीक में अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. ऐक्ट्रैस लाल परी बनकर फैंस का दिल जीत रही हैं. इस बार ऐश्वर्या राय ने रैंप पर रेड कलर का औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. वह इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं. हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती का तारीफ कर रहा है. ऐक्ट्रैस ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए रेड गाउन के साथ लौन्ग टेल वाला दुपट्टा भी कैरी किया था. मेकअप की बात करे, तो ऐश ने ग्लौसी मेकअप फौलो किया था, इसके अलावा डार्क रेड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.

तलाक की खबरों के बीच फ्लौंट किया वेडिंग रिंग

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने रैंप वाक के दौरान स्टेज पर अपनी वेडिंग रिंग भी फ्लौन्ट करते हुए नजर आईं. जो लोग ऐश्वर्या का तलाक की खबरों पर जोर दे रहे थे, ऐसे में अब ये उम्मीद है कि ऐक्ट्रैस की ये रिंग देखकर तलाक खबरों पर विराम लगे. आपको ये भी बता दें कि इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शिरकत की हैं.

हेयरस्टाइल को लेकर लोगों ने ऐश्वर्या को कर रहे हैं ट्रोल

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की इस फैशन वीक से जुड़ी कई तस्वीरें छाई हैं. जिसमें एक तस्वीर में ऐक्ट्रैस की हेयरस्टाइल चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स इसके लिए ऐश्वर्या राय को ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने हेयरस्टाइल को लेकर कमेंट किया है कि ‘ये चीड़िया को घोसला बनाने की क्या जरूरत थी ?’ तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या करा लिया?’

मैटेलिक ड्रेस में आलिया भट्ट का जलवा

पहली बार पेरिस फैशन वीक में  ब्यूटी  ब्रांड लोरियल के एंबेसडर के  तौर पर आलिया भट्ट शामिल हुई. ऐक्ट्रैस की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया. ऐक्ट्रैस के लुक की बात करे, तो वो ब्लैक एंड सिल्वर ड्रैस में हुस्न की मल्लिका लग रही थी. आलिया ने मैटेलिक सिल्वर बस्टियर को ब्लैक औफ शोल्डर जंपसूट के साथ कैरी किया था.  इस गाउन पेंट में ऐक्ट्रैस बेहद गौर्जियस नजर आ रही थी.  इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आलिया भट्ट ने चोकर इयररिंग कैरी किया था.

मेकअप की बात करे, तो आलिया भट्ट ने ग्लिटर आई मेकअप और न्यूड  लिप कलर अपनाया था. इसके अलावा मैटेलिक इयररिंग्स पहनी थी. आलिया ने बालों को खुला रखा. ऐक्ट्रैस खूबसूरत में लुक में फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...