भक्तों को किस तरह छोटीछोटी बातों पर टीवी चैनलों ने पिछले 10 साल बहकाया और भरमाया है, वह इस से साबित होता है कि जब नरेंद्र मोदी ने खुद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से पहले 8 फिर 12 चीते मंगवा कर मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क अभयारण्य में छोड़े थे. इस तरह का पुण्य काम न प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी थी न उन्होंने यह शुरू किया था. ऐसा वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ हर जगह करते रहते हैं और एक तरह का ऐक्सपैरिमैंट होता है कि क्या एक कौंटीनैंट के लुप्त होने के कगार पर पशुओं को दूसरे कौंटीनैंट में बसाया जा सकता है?
कितने चीते आए, उन का क्या हुआ, अब कितने हैं, वे बच्चे दे पा रहे हैं या नहीं, यह इतना इंपौर्टैंट नहीं है. यह एक सामान्य सी बात थी पर कई दिनों तक नैशनल चैनल चीतामयी हो गए क्योंकि उन्हेें नरेंद्र मोदी को खुश करना था.
अब लगभग 2 साल बाद हालत यह है कि चीते कितने बचे हैं, यहां तक कि मध्य प्रदेश के वाइल्ड लाइफ अफसर बताने को तैयार नहीं हैं और अपने देवताओं की तरह झूठ बोल रहे हैं कि चीतों की संख्या बताना नैशनल सिक्युरिटी या इंटरनैशनल रिलेशंस का गोपनीय मामला है.
जब चैनल लाइव टैलिकास्ट कर रहे थे तो क्या यह नैशनल सिक्युरिटी का मामला नहीं था? क्या तब इंटरनैशनल रिलेशंस की सीक्रेट बातें बाहर नहीं आ रही थीं?
हमारी शिकायत न चैनलों से है, न वाइल्ड लाइफ अफसरों से है, न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है कि उन्होंने क्यों चीतों की अगवानी इस तरह की मानो वे कोई ट्रौफी जीत कर लाएं हैं, हमारी शिकायत तो उन चैनलों को देखने वालों से है जो अपना 8-10 घंटे का समय इस बकवास को देखने में लगाते हैं. ये चैनल आप को न समाचार देते हैं, न जानकारी देते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन