Happy Birthday Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर फैन फौलोइंग, रिश्तेदार, फ्रैंड्स  उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके फैंस के लिए यह दिन बहुत ही स्पेशल है.

रणबीर कपूर का जन्मदिन कपूर फैमिली में जश्न की तरह मानाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल रात से ही जन्मदिन की पार्टी शुरू हो गई, जिसमें रणबीर के करीबी शामिल थे. रणबीर कपूर ने बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो के रूप में जमकर धमाला मचाया है. हालांकि ऐक्टर रियल लाइफ में भी किसी रोमियो से कम नहीं है. उनकी फैन लिस्ट में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल हैं.

‘ए दिल है मुश्किल’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और कई फिल्मों में रोमांस का तड़का लगाने वाले रणबीर कपूर के असली जिंदगी में भी कई हसीनाएं आईं. आज ऐक्टर के बर्थडे पर उनके लवलाइफ से जुड़े खास बातों पर चर्चा करेंगे.

पहली क्रश थी स्कूल टीचर

एक इंटरव्यू के अनुसार, रणबीर कपूर ने खुद अपनी पहली क्रश के बारे में खुलकर बात की थी. ऐक्टर ने कहा था कि जह वह सेकंड ग्रेड में थो तब उन्हें अपनी स्कूल टीचर से मन ही मन प्यार हो गया था. वह उन्हें इंग्लिश पढ़ाती थी. ‘रणबीर ने कहा कि मेरी मां के बाद वह पहली महिला थी जिन्होंने मुझे लाड़प्यार दिया और मेरी मां की तरह ख्याल रखा.’

इन एक्ट्रैसेस के साथ रणबीर कपूर का जुड़ा नाम

सोनम कपूर

रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया थी. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर ने ऐक्ट किया था. सोनम की भी यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे. हालांकि एक शो में सोनम ने रणबीर के लिए अपना प्यार स्वीकार भी की थी. खबरों के अनुसार, यह अफेयर कुछ ही दिनों के लिए था. बताया गया कि रणबीर कपूर इस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं थे.

दीपिका पादुकोण

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिलेशनशिप लंबे समय तक चला. कयास लगाए जाने लगे कि दोनों जल्दी ही शादी करेंगे. इन दोनों की जोड़ी को फैस भी खूब पसंद करने लगे. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की कई फिल्में हिट साबित हुई. हालांकि दोनों का रिश्ता टूट गया. दीपिका ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में भी चली गई थी. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया था.

कैटरिना कैफ

रणबीर कपूर और कैटरिना कैफ के अफेयर के चर्चे खूब हुए. रणबीर ने सार्वजनिक तौर पर भी कैट के साथ रिश्ते को ऐक्सेप्ट किया था. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी.जिसमें दोनों छुट्टियां मनाने विदेश गए थे. खबरें तो यह भी आईं थीं कि रणबीर कपूर कैटरीना की मां से मिलने गए थे. लेकिन एक्टर का कैट के साथ भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया.

नरगिस फाखरी

एक्ट्रैस नरगिस फाखरी ने रौकस्टार से डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. औनस्क्रीन कैमेस्ट्री के साथ औफस्क्रीन जोड़ी के भी चर्चे होने लगे. कहा जाना लगा कि रणबीर और नरगिस एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में नरगिसा का नाम उदय चोपड़ा के साथ जोड़ा जाने लगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...