हाल ही में अलका याग्निक ने खुलासा किया था कि उन्हें धीरेधीरे कम सुनाई देने लगा है और उन की सुनने की शक्ति कम हो रही है। अलका याग्निक को एक बीमारी हो गई है जिस की वजह से उन्हें अब कम सुनाई देता है। अलका के सेक्रेटरी ने हाल ही में अलका याग्निक के हैल्थ को ले कर अपडेट दिया साथ ही यह भी बताया कि अलका को कम सुनाई देने की पीछे खास वजह क्या है.
खतरनाक बीमारी
दरअसल, 90 के दशक की मशहूर सिंगर अलका याग्निक को रेयर डिसऔर्डर की बीमारी हो गई है जिस की वजह से उन को एक कान से कम सुनाई देता था लेकिन फिर धीरेधीरे उन्हें दूसरे कान से भी कम सुनाई देने लगा.
सेक्रेटरी के अनुसार, अलका याग्निक 2 महीने पहले फ्लाइट से गोवा गई थीं. जब वे प्लेन से उतरीं तो उन्हें सुनना बंद हो गया. जब 24 घंटे तक भी उन की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने डाक्टर को दिखाया. उसी दौरान इस बीमारी का पता चला. मैनेजर नीरज मिश्रा के अनुसार, अलका याग्निक कोविड के दौरान एक खतरनाक वायरस का शिकार हुई थीं जिसके बाद ही उन्हें कम सुनाई देने की बीमारी शुरू हो गई.
वायरस का अटैक
सेक्रेटरी के अनुसार, कई अन्य लोगों को भी इस तरह की बीमारी हुई है. मैनेजर के अनुसार कोविड के टाइम पर जब उन्हें यह वायरस अटैक हुआ तो वह कम सुनने की क्षमता से प्रभावित हुई थीं. लेकिन फिलहाल उन की हालात ठीक नहीं है जिस की वजह से वे अस्पताल में भी भरती भी हुई थीं। अब वह घर पर आराम कर रही हैं और पहले से उन की हालत बेहतर है।
फिलहाल, अलका याग्निक कोई शो नहीं कर रही हैं। उन्होंने सारे शो की डेट आगे बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरीए अलका याग्निक ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था साथ ही लोगों को लाउड म्यूजिक न सुनने के लिए भी सावधान किया था.
हैडफोन का साइडइफैक्ट
अलका के अनुसार वह हैडफोन लगाकर लाउड म्यूजिक सुनती थीं जिस वजह से भी उन्हें न सुनने की तकलीफ बढ़ गई.