फिल्म ‘जांबाज’ का मशहूर गाना, ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, खुशनसीब है वो जिन को है मिली ये बहार जिंदगी में…’ यह गाना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन लोगों पर पूरी तरह फिट बैठता है. जिन्होंने नाम, शोहरत, पैसा सबकुछ कमाया लेकिन प्यार के मामले में असफल रहे.

कुछ सितारों ने शादी ही नहीं की, तो कुछ लोगों ने अपने प्यार के नाम पर ही पूरी जिंदगी निकाल दी। और तो और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने प्यार में असफलता के बाद आत्महत्या तक कर ली. इसलिए तो प्यार के मामले में कहा जाता है कि यह बीमारी ऐसी है जो लाइलाज है.

किसी शायर ने खूब कहा है,’यह इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है…’ सब से पहले तो सच्चा प्यार मिलना ही आसान नहीं होता और अगर मिल जाए तो उसे संभालना उस से भी ज्यादा मुश्किल होता है.

इस बात का एहसास तब होता है जब हमारा सच्चा प्यार हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चला जाता है और हमें एहसास होता है कि हम जिस से बहुत ज्यादा प्यार करते थे, जिस के साथ घंटों बातें करते थे वह हमारी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर चला गया है।

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस बात के जीताजागता उदाहरण हैं जिन्होंने प्यार तो कई बार किया, लेकिन उस को सही ढंग से निभा नहीं पाए, फिर चाहे वह ऐश्वर्या राय हो, कैटरीना कैफ या संगीता बिजलानी ही.

सलमान खान अच्छे ऐक्टर, अच्छे भाई, अच्छे बेटे तो साबित हुए लेकिन प्यार के नाम पर असफल साबित हुए, जिस के चलते सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की.

बौलीवुड में कई और ऐसे सितारे हैं जिन्होंने प्यार में असफलता के चलते अपना जीवन अकेले ही गुजरने का फैसला किया लेकिन अपने प्यार को वह दिल से नहीं निकाल पाए . पेश हैं ऐसे ही कुछ सितारों पर एक नजर :

दिलीप कुमार कामिनी कौशल : फिल्मों में दिखाए जाने वाले प्यार में ज्यादातर प्यार को मंजिल मिल जाती है, लेकिन हकीकत में इस के विपरित होता है। किसी को प्यार में नाकामी मिलती है तो किसी को धोखा। ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार हीरोइन कामिनी कौशल से बहुत प्यार करते थे लेकिन कामिनी कौशल के घर वाले इस प्यार के खिलाफ थे इसलिए दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का प्यार असफल रहा।

धर्मेंद्र और मीना कुमारी : इन दोनों का गहरा प्यार था। मीना कुमारी ने ही धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में लाया था, लेकिन चूंकि पहले से ही धर्मेंद्र शादीशुदा और बच्चों के बाप थे इसलिए इस प्यार को कोई सफलता नहीं मिली। मीना कुमारी इस सदमे को बरदाश्त नहीं कर पाई थीं और इसीलिए वह शराब में डूब गई थीं।

देव आनंद और सुरैया : इन का प्यार भी जगजाहिर था। उस दौरान सुरैया सफल हीरोइन थी जिस वजह से देवानंद को बहुत फायदा भी मिला था अपना अभिनय कैरियर संवारने में।

लेकिन चूंकि सुरैया मुसलिम और देव आनंद हिंदू थे, इस वजह से यह प्यार भी असफल रहा.

नरगिस और राज कपूर : इसी तरह नरगिस और राज कपूर की प्रेम कहानी भी चर्चित प्रेम कहानी में से एक थी। राज कपूर शादीशुदा थे इसलिए यह प्यार सफल नहीं हो पाया।

परवीन बौबी महेश भट्ट : मशहूर अभिनेत्री परवीन बौबी महेश भट्ट के प्यार में पागल थी। उस दौरान महेश भट्ट शादीशुदा थे और परवीन बौबी टौप की हीरोइन थीं। इस वजह से इन के प्यार को कोई मंजिल नहीं मिली और इस दौरान परवीन बौबी मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो गई थीं। इस बीमारी के चलते ही वे गुजर गई थीं।

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन : इन की प्रेमकहानी 7 सालों तक चली। करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई भी हुई थी लेकिन बाद में यह शादी टूट गई और प्यार भी नाकाम रहा.

रवीना टंडन और अक्षय कुमार : इन की भी प्यार और सगाई हो गई थी लेकिन यह प्यार और सगाई नाकाम रही। अक्षय कुमार का शिल्पा शेट्टी के साथ भी सीरियस वाला प्यार हुआ था लेकिन अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी को धोखा दे दिया.

सूरज पंचोली और जिया खान : सूरज पंचोली के प्यार में डूबी जिया खान अपने प्यार में असफलता के चलते आत्महत्या कर ली थी.

ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि पूरी दुनिया को प्यार का पाठ पढ़ाने वाले फिल्मी सितारे खुद ही सच्चे प्यार को तरस गए. जिन को हजारोंकरोड़ों लोग चाहने वाले हैं लेकिन वे जिस को चाहते थे उसे पाने में नाकाम रहे.

एकतरफा प्यार

बौलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन का प्यार एकतरफा था, जैसे करण जौहर ट्विंकल खन्ना से प्यार करते थे. लेकिन ट्विंकल खन्ना सिर्फ दोस्त मानती थी. इसलिए यह प्यार असफल रहा।

मशहूर ऐक्टर व डाइरैक्टर गुरुदत्त वहीदा रहमान से प्यार करते थे लेकिन वहीदा रहमान शादीशुदा थी, जिस के चलते प्यार में असफलता के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।

संजीव कुमार हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते थे लेकिन हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थी, इसलिए हेमा मालिनी के न बोलने पर, खबरों की मानें तो उस के बाद ही संजीव कुमार को दिल का दौरा पड़ा था।

इसी तरह अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच लव स्टोरी आज भी जगजाहिर है, जिस में रेखा ने तो अपने प्यार का इजहार खुल कर किया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी भी खुल कर रेखा को ले कर बात नहीं की और न ही कभी प्यार का इजहार किया।

डाइरैक्टर संजय लीला भंसाली भी किसी लड़की से प्यार करते थे जो इंडस्ट्री के बाहर की थी। उस से शादी न होने की वजह से संजय लीला भंसाली अभी तक कुआंरे हैं।

मशहूर डांसर कल्पना अय्यर खलनायक अमजद खान से प्यार करती थी जिस के लिए उन्होंने बाद में शादी नहीं की.

सुलक्षणा पंडित जो पहले की मशहूर हीरोइन रहीं, उन्होंने संजीव कुमार से सच्चा प्यार किया था। संजीव कुमार की मौत के बाद वे मानसिकतौर पर बीमार हो गई थीं और सुलक्षणा पंडित ने फिर कभी शादी नहीं की.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...