मुंबई में जन्मीं खूबबसूरत, मृदुभाषी अभिनेत्री अपेक्षा पोरवाल (Apeksha Porwal) को बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी. उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो में मेथड ऐक्टिंग का कोर्स किया है। इस के बाद कौमेडी थिएटर प्रोडक्शन 'डिरैंज्ड मैरिज' में मुख्य कलाकार के तौर पर काम किया.
अपेक्षा पोरवाल ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. वे साल 2015 में 'मिस इंडिया दिल्ली' की विजेता रहीं. इस के बाद वर्ष 2017 को 'मिस यूनिवर्स इंडिया' की सैकंड रनरअप रही हैं.
उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक में प्रशिक्षण लिया है. वे एक बहुत ही शौकीन पाठक हैं और फिक्शन और क्लासिक से ले कर आत्मकथाओं तक सबकुछ पढ़ती हैं. अपेक्षा पोरवाल ने अरबी शो 'स्लेव मार्केट' से अपना अंतर्राष्ट्रीय डैब्यू किया है। 1900 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में अपेक्षा एक भारतीय राजकुमारी के रूप में अभिनय किया है. वैब सीरीज 'इंपरफैक्ट' (2018) में भी अपेक्षा नजर आई थीं.
अभिनय के अलावा अपेक्षा मार्शल आर्ट्स, हौर्सराइडिंग, नंचाक, रीडिंग, ट्रैवलिंग आदि की शौक रखती हैं. अपेक्षा गृहशोभा भी पढ़ती हैं. उन्हें इस के सभी लेख बेहद पसंद आते हैं. उन्होंने गृहशोभा के लिए खासतौर पर बातचीत की.
जियोसिनेमा पर उन की वैब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' रिलीज हो चुकी है, जिसे ले कर वे बहुत खुश हैं। पेश हैं, बातचीत के कुछ खास अंश :
इस सीरीज में अपेक्षा की भूमिका के बारे में पूछने पर वे बताती हैं कि मैं ने ऐसा किरदार पहले कभी किया नहीं है. इस में मैं ने जोया ईरानी की भूमिका निभाई है, जो अधीर ईरानी की पत्नी है और फिटनैस इंस्ट्रक्टर है. इस चरित्र में अभिनय के कई लेयर्स हैं, जो 6 एपिसोड तक चलता रहता है. मैं ने हर एपिसोड में नईनई भूमिका को ऐक्स्प्लोर किया है, जो बहुत उत्साहवर्धक रहा.