बिग बौस 18 में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टैंट ने भाग लिए हैं. जिससे यह शो काफी ज्यादा इंट्रैस्टिंग होता जा रहा है. बिग बौस हाउस में हर कंटेस्टैंट्स की अपनी डार्क सीक्रेट्स हैं. जो एकदूसरे से शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.
बिग बौस के बिते एपिसोड में टीवी ऐक्ट्रैस शिल्पा शिरोडकर ने गुणरत्न को अपने लाइफ के बड़े सीक्रेट शेयर किए, शिल्पा ने बताया कि उनके पैरेंट्स के गुजर जाने के बाद उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया और उसके बाद वह डिप्रैशन की शिकार हो गईं. तो अब हाल ही में करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपने लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र किया. बिग बौस में करणवीर एक स्ट्रौंग कंटेस्टेंट हैं. करणवीर ने अपनी 2 असफल शादियों के बारे में बात की.
क्या करणवीर मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंस का खिलाफ शिकायत दर्ज है?
दरअसल, शो के होस्ट सलमान खान करणवीर मेहरा से उनके तलाक के बारे में पूछा. सलमान ने उनसे FIR के बारे में भी सवाल किया. उन्होंने करणवीर मेहरा से पूछा कि क्या उनके खिलाफ कोई डोमैस्टिक वायलेंस के लिए शिकायत दर्ज है? करणवीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नहीं… करणवीर ने आगे कहा कि दोनों शादियां असफल रही, तलाक हुआ, दोनों ऐक्स वाइफ से बहुत झगड़े हुए हैं, लेकिन बात कभी मारपीट नहीं पहुंची थी.
सारा अरफीन ने करणवीर को कहा ‘सबसे रुड कंटेस्टैंट’
कुछ दिनों पहले बिग बौस से जुड़ा एक क्लिप सामने आया था, जिसमें दिखाया गया कि अरफीन कहते हैं कि करणवीर मेहरा एक मजबूत कंटेस्टैंट हैं, उन्हें ट्रिगर करना आसान है. अरफीन ने आगे ये भी कहा कि करवीर का आक्रामक स्वभाव के हैं, वह गुस्से में लड़कियों पर हाथ भी उठा सकते हैं. दूसरी तरफ दूसरी तरफ अरफीन की वाइफ सारा ने करणवीर मेहरा को सबसे रुड कंटेस्टैंट बताया था.
हालांकि बाद में बिग बौस हाउस में अरफीन ने अपनी बातों पर सफाई देते हुए कहा, कि उन्होंने शो के अनुभव पर इस तरह की बात कहीं, उनका कोई व्यक्तिगत अनुभव नहीं है.
करणवीर की दोनों शादियां टूट गई
करणवीर मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अक्सर चर्चे में रहते हैं. दरअसल करणवीर ने दो शादियां की और दोनों रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. करणवीर की पहली शादी साल 2009 में हुई थी और 8 साल बाद दोनों अलग हो गए. करणवीर ने दूसरी शादी साल 2021 में ऐक्ट्रैस निधी सेठ से की, ये रिश्ता भी 2023 में टूट गया.
दूसरी ऐक्स पत्नी निधी सेठ ने करणवीर को बताया था ‘जीवन की सबसे बड़ी गलती’
एक रिपोर्ट के मुताबिक करणवीर की दूसरी ऐक्स पत्नी निधी सेठ ने अपने तलाक को लेकर कुछ बातें की थी. उन्होंने करणवीर के साथ शादी को लेकर सबसे बड़ी गलती बताया था. उन्होंने कहा कि करणवीर मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थे. निधी ने ये भी कहा था कि मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में हर रोज लड़ाइयां सहन नहीं करनी चाहिए और इस तरह के कंडीशन में हम कभी साथ नहीं रह सकते हैं. शादी में मन की शांति, एकदूसरे के लिए सम्मान, ईमानदारी और आर्थिक रूप से सक्षम होना काफी मायने रखता है. आपको बता दें कि करणवीर मेहरा शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर भी रह चुके हैं. अब वह बिग बौस हाउस में गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.