पार्टी में जाने से पहले हम अपनी ड्रैस और मेकअप से संबंधित छोटी से छोटी चीज का भी ध्यान रखती हैं, लेकिन ऐक्सैसरीज को नजरअंदाज कर देती हैं. हर जगह एक ही फुटवियर और हैंडबैग कैरी करती हैं. सोचती हैं इन्हें क्या चेंज करना, भला इन्हें कौन देखने लगा है. पार्टी में हर किसी की नजर तो ड्रैस और मेकअप पर ही होगी. पर क्या आप को पता है कि हमारी पर्सनैलिटी में फुटवियर और हैंडबैग बहुत महत्त्वपूर्ण हैं? इन से हमारी पर्सनैलिटी आकर्षक लगती है. अकसर हम इन के चुनाव में छोटीछोटी गलतियां कर बैठती हैं जैसे किट्टी पार्टी में फौर्मल हैंडबैग ले कर चल देती हैं. वहां कोई न कोई कमैंट कर ही देता है कि तुम्हें देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे तुम औफिस की पार्टी में आई हो. ठीक इसी तरह अगर किसी पूल पार्टी में हाई हील की लैदर फुटवियर पहन कर चली जाएं तो वहां हर कोई यही कहता मिलेगा कि तुम ने पूल पार्टी में हील क्यों पहन रखी हैं? तब हमें लगता है कि काश हम थोड़ा अपने फुटवियर पर भी ध्यान देते. ऐसा आप के साथ न हो, इसलिए ड्रैस व मेकअप के साथसाथ हैंडबैग और फुटवियर के चुनाव पर भी पूरापूरा ध्यान दें.

कैसा हो आप का हैंडबैग

महिलाएं औफिस बैग को ही पार्टी और शौपिंग में ले कर चल देती हैं. यह भी देखा गया है कि महिलाएं हैंडबैग में इतना सामान भर लेती हैं कि बैग फटने को हो जाता है. यह एक फैशन ऐक्सैसरीज है, इसे स्टाइल स्टैटमैंट की तरह इस्तेमाल करें. इस का चुनाव करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप किस अवसर पर जा रही हैं और आप ने कैसी ड्रैस पहनी है. आज मार्केट में कई तरह के हैंडबैग व पर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें अलगअलग अवसरों पर कैरी कर के डिफरैंट व स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है.

पोटली बैग: पार्टी में जाने के लिए साड़ी या अनारकली सूट पहन रही हैं, तो अपनी पर्सनैलिटी को परफैक्ट लुक देने के लिए पोटलीनुमा पर्स लें. यह पर्स शादी व सगाई जैसे अवसरों पर बहुत अच्छा लगता है. इस बैग में एक स्ट्रिंग लगी होती है, जिसे आप अपने लहंगे के अंदर टक कर सकती हैं. यह काफी अच्छा लुक देता है. अगर आप ने अनारकली सूट पहन रखा है, तो कलाई पर भी लटका सकती हैं. इस में इतनी स्पेस होती है कि आप लिपस्टिक, कौंपैक्ट, कंघी, काजल जैसा मेकअप का कुछ जरूरी सामान रख सकती हैं. मार्केट में ये पोटली बैग क्व200 से क्व500 के बीच कई अलगअलग डिजाइनों में उपलब्ध हैं.

क्लच: यह बैग काफी स्टाइलिश होता है. इसे साड़ी, लहंगा, गाउन या फिर वनपीस के साथ कैरी किया जा सकता है. यह साइज में छोटा और वजन में कम होता है. फिर भी इस में मेकअप का जरूरी सामान आसानी से रखा जा सकता है. गोल्डन, साटन, वैल्वेट, जूट का यह बैग अलगअलग वैराइटी में क्व300 से क्व500 के बीच मिल जाएगा.

होबो बैग: यह बैग क्लासिक कलैक्शन में आता है. यह आउटिंग के लिए ठीक रहता है. इस में आप जरूरत की चीजें आसानी से रख सकती हैं. यह बैग फ्रैंड्स व फैमिली के साथ सप्ताहांत पर कैरी करने के लिए भी बैस्ट है. यह आप को क्व600 में अच्छी क्वालिटी का मिल जाएगा.

ईवनिंग बैग: यह फौर्मल इवेंट के लिए अच्छा रहता है. आप चाहे ऐनिवर्सरी पार्टी में जा रही हैं या फिर डिनर पार्टी में, इसे कैरी कर सकती हैं. मार्केट में यह क्व400 में उपलब्ध है.

टोट बैग: अगर आप पार्टी में साड़ी पहन कर थोड़ा सा ग्लैमरस और थोड़ा सा ट्रैडिशनल लुक पाना चाहती हैं और साथ ही कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं, तो बीड्स वाला यह टोट बैग कैरी करें. यह आप को अलग लुक देगा और इस की रेंज क्व600 से शुरू होती है.

स्लिंग बैग: यह बैग काफी कंफर्टेबल होता है. इसे आप साइड में या क्रिसक्रौस भी कैरी कर सकती हैं. अगर आप पार्टी में फंकी ड्रैस पहन रही हैं, तो स्लिंग बैग कैरी करें. स्लिंग बैग को रेन पार्टी और पूल पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है.

इंडोवैस्टर्न पर्स: कौकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो ग्लैमरस दिखने के लिए इंडोवैस्टर्न पर्स कैरी करें. इसे आप गाउन, साड़ी आदि ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं. इन दिनों वैल शेप्ड पर्स भी ट्रैंड में हैं और ये आसानी से सभी रंगों में उपलब्ध हैं.

अलगअलग मौकों पर कैसा हो फुटवियर

ईवनिंग पार्टी: ईवनिंग पार्टी और आम अवसरों के लिए कोशिश करें कि फ्लैट या हलकी हील वाले सैंडल पहनें. चौड़ी हील वाले सैंडल भी काफी आरामदायक होते हैं. ये पैरों को आराम देते हैं और इन्हें पहन कर पैदल चलना आसान रहता है. अगर आप को पार्टी में बहुत चलना है तो चौड़ी हील वाला फुटवियर ही पहनें. ईवनिंग पार्टी में स्टैलिटो हील्स न पहनें. ये पतली और लंबी होती हैं. ये देखने में भले बहुत अच्छी लगती हों, लेकिन इन्हें पहन कर बहुत देर तक पैदल नहीं चला जा सकता. अगर आप कंफर्टेबल फुटवियर चाहती हैं तो कौबल्स के फुटवियर में काफी वैराइटी उपलब्ध है. आप ईवनिंग पार्टी के लिए इन्हें ही चुनें.

नाइट पार्टी: नाइट पार्टी यानी उस में आप जम कर डीजे पर डांस करेंगी. अत: इस तरह की पार्टियों में फुटवियर का सही चुनाव बहुत जरूरी है, क्योंकि जब तक आप कंफर्टेबल नहीं महसूस करेंगी, तब तक जम कर डांस का मजा नहीं ले पाएंगी. इसलिए नाइट पार्टी में वेज हील्स सब से ज्यादा आरामदायक रहती हैं. इन में आप बड़ी आसानी से चलफिर सकती हैं, डांस कर सकती हैं. इस तरह की हील्स पैरों को पूरा सपोर्ट देती हैं. आप को जरा भी असहजता महसूस नहीं होने देतीं. नाइट पार्टी में एक बात का विशेष ध्यान रखें कि फुटवियर में बहुत ज्यादा सितारेमोती न जड़े हों.आउटिंग: दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा रही हैं, तो फ्लैट बैली पहनना ठीक रहेगा. यदि आप की ड्रैस के साथ बैली मैच नहीं कर रही है, तो इस मौके पर शूज भी पहन सकती हैं.

किट्टी पार्टी: किट्टी पार्टी एक ऐसी जगह है जहां आप अपना फैशन दिखा सकती हैं. अपनी ड्रैस के अनुसार फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं. अगर आप ने सिंपल और सोबर ड्रैस पहनी है तो कोशिश करें फुटवियर भी फौर्मल ही हो. किट्टी पार्टी के लिए आप किटेन हील्स वाला फुटवियर चुन सकती हैं. यह फुटवियर आरामदायक होने के साथसाथ कैरी करने में भी आसान होता है. फिर हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है. एक खास बात यह है कि किटेन हील्स कभी आउट औफ फैशन नहीं होतीं.

मैरिज पार्टी: शादी व सगाई जैसे अवसरों पर हमेशा हाई हील ही पहनें, जो आप की फिगर को अच्छा लुक देती हैं. बस ड्रैस से मैचिंग हों. यहां पर स्टैलिटो भी पहन सकती हैं. ऐसे अवसरों पर स्टोन व मोती जड़ा फुटवियर पहनें, जो सैक्सी लुक देता है.

ट्रैंडी फुटवियर: आजकल ट्रैंडी फुटवियर में कोल्हापुरी चप्पलें और मोजरी का फैशन इन है. इन्हें आप अपनी ड्रैस व मौके के अनुसार किसी भी ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं. ये अलगअलग डिजाइनों व रंगों में उपलब्ध हैं. ये आप को ट्रैडिशनल लुक देंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...