दीवाली का त्योहार आने से कुछ दिनों पहले करवाचौथ का व्रत आता है, जिस में पत्नियां पूरे दिन भूखेप्यासे रह कर रात को चांद देख कर पति की पूजा करती हैं और फिर खाने पर टूट पड़ती हैं. वही सारी पत्नियां दीवाली आते ही उन पतियों को घर के काम करने में लगाने में जरा भी देरी नहीं लगातीं.

करवाचौथ पर पूजे जाने वाले वे सारे पति दीवाली पर घर के कोनेकोने के जाले, पंखे और दीवारों को साफ करते नजर आते हैं. यह हकीकत भी है और फिलहाल किया हुआ मजाक भी. लेकिन सचाई यही है कि शादी के बाद पति का सच्चा प्यार तभी नजर आता है जब वह पत्नी के साथ बराबरी करते हुए घर के कामकाज में हाथ बटाता है. अगर पत्नी हाउसवाइफ है, तो वह फिर भी पति के थोड़ेबहुत नखरे झेल लेती है लेकिन कहीं अगर वह वर्किंग वूमन है तो फिर तो उस पति की शामत ही आ जाती है जो पति निखट्टू और कामचोर है और जो दीवाली के मौके पर भी पत्नी की काम में मदद करने के बजाय मोबाइल पर गेम खेलते या यारदोस्तों के साथ बतियाते नजर आते हैं, वही पत्नी अगर उन से कोई काम बोल भी दे तो वे इतना खराब काम करते हैं कि पत्नी भी सिर पीटते हुए सोचती है की इन को बोलने से अच्छा तो मैं खुद ही कर लेती.

जोरू का गुलाम ही बनें तो अच्छा

कई बार पति जानबूझकर खराब काम करते हैं, तो कई बार सही में उन को ठीक ढंग से काम करना नहीं आता. ऐसे मौके पर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर होता है, तो बड़े से बड़े सुरमा पति भी भीगी बिल्ली बन जाते हैं.

शादीशुदा जिंदगी की सब से बड़ी एक सचाई यह है कि एक मर्द प्रोफैशनल लाइफ में कितने ही बड़े ओहदे पर हों लेकिन पत्नी के सामने वह जोरू का गुलाम ही होता है क्योंकि सारे शादीशुदा पति अच्छे से जानते हैं कि जो औरत उन का घर, बच्चे व परिवार संभालती है उस के सामने शांत रहना ही सब से अच्छा रास्ता है क्योंकि शांति का रास्ता ही उन की जिंदगी और घर में खुशी का माहौल बनाए रखता है.

ऐसे में वे सारे पति अपनी पत्नी से पंगा नहीं लेते जो सुखी विवाहित जीवन बिताना चाहते हैं. भले ही फिर वह देश को चलाने वाले नेता हों या 10-10 गुंडो को पीटने वाले सुपरस्टार अभिनेता. अपनी पत्नी के सामने ये सारे पति प्यारभरे रोमांटिक स्टाइल में यही कहते नजर आते हैं,”आओ हुजूर तुम को सितारों में ले चलूं…”

पेश हैं, ऐसे ही कई बेबस और वफादार पतियों पर एक नजर….

दीवाली का मौका हो और पति ने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दावतें रख ली हो और ऐसे में घर की नौकरानी भाग जाए तो पति की शामत आना लाजिमी है.

जब पति और पत्नी दोनों नौकरी करते हैं तो उन को घर और बच्चे संभालने के लिए नौकरानी का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में दीवाली पर जब शेखी बघारने के लिए पति 2-3 दीवाली की पार्टी रख देता है और खुद घर के काम में कोई दिलचस्पी नहीं लेता, ऐसे में अगर अचानक नौकरानी छुट्टी ले कर गांव भाग जाए तो पति की शामत ही आ जाती है और उस को दिन में भी तारे नजर आने लगते हैं क्योंकि नौकरानी के न रहते पत्नी के साथ काम करने वाला पति अगर गलती पर गलती करता है तो घर में महाभारत का माहौल बन जाता है. ऐसे मौके पर भी अगर पति अपनी गलती मानते हुए चुप्पी साध लेता है तो उन का सुखी वैवाहिक जीवन बना रहता है. लेकिन अगर कहीं पति अपने इगो प्रौब्लम के चलते बदले में खुद भी खरीखोटी सुनाने लगता है तो यह बढ़ता हुआ झगड़ा कई बार तलाक तक भी पहुंच जाता है क्योंकि ऐसे निखट्टू पति से परेशान पत्नी कई बार ऐसा भी सोचती है कि ऐसे इंसान के साथ रहने से अच्छा मैं अकेले ही जीवन गुजार लूं.

नेता से अभिनेता तक सभी अपनी पत्नी के सामने नतमस्तक

देसी हो या विदेशी सुखी इंसान वही होता है जो अपनी पत्नी के साथ बना कर चलता है, पत्नी का सम्मान करता है, परिवार को साथ ले कर चलता है। ऐसे ज्यादातर लोगों का उच्च स्थान होता है. जैसेकि विदेश से आए ओबामा भारत भ्रमण के लिए अपनी पत्नी के साथ भारत आते हैं तो हमारे देश के लालू प्रसाद यादव भी 11 बच्चों के पैदा होने के बाद भी राबड़ी देवी को उतना ही प्यार करते हैं जितना की शुरुआत में करते थे. इतना ही नहीं बौलीवुड के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, शाहरुख खान, गोविंदा आदि सभी अपनी पत्नियों के सामने खुल कर नहीं बोल पाते.

शाहरुख और गोविंदा तो खुलेआम कहते हैं कि मैं जोरू का गुलाम बन कर रहूंगा. ऐसे में सारे मर्दों को एक बात तो समझनी होगी कि अगर वह अपने प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ में शांति, समृद्धि और तरक्की चाहते हैं तो उन को अपने घर से ही औरत का सम्मान करने की शुरुआत करनी होगी चाहे वह बीवी हो या बेटी. वरना दीवाली हो या रोजमर्रा की जिंदगी, पत्नी के प्रकोप से उन को कोई नहीं बचा पाएगा क्योंकि अगर पत्नी चंद्रमुखी है तो उस को ज्वालामुखी और सूर्यमुखी बनने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता. इसलिए अगर सारे मर्द अपनी दीवाली अच्छी बनाना चाहते हैं तो पत्नी के साथ मिल कर चलें, इसी में उन की भलाई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...