टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में लीप आने के कारण कहानी का ट्रैक बदलता हुआ नजर आ रहा है. सीरियल में कई नए किरदार जुड़ गए हैं. तो कहानी का फोकस अनुपमा और आध्या पर ही दिखाया जा रहा है. इस सीरियल के कई फैंस इस शो को अब बोरिंग बता रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि कहानी में अब कुछ नया नहीं बचा है, वहीं घिसीपिटी मांबेटी की कहानी का ट्रैक चल रहा है, शो में पहले जो दमदार किरदार थे, उनका पत्ता कट चुका है. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अनुपमा की कहानी पसंद आ रही है. तो चलिए बताते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

इस सीरियल में अनुज और अनुपमा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, लेकिन अभी इस कहानी में यह जोड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही है. शो में आध्या और अनुपमा आमनेसामने आ चुके हैं. हालांकि अनुपमा बड़ी आध्या को देखते ही पहचान गई है कि वह उसकी छोटी अनु है. अब लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या यानी राही अपनी मां का दिल तोड़ देगी. वह अपने मां के जीते ही उसको मरा हुआ मानेगी. इतना ही नहीं, अनुपमा पर अनुज की मौत का आरोप भी लगाएगी.

घाट पर अनुपमा का श्राद्ध करेगी आध्या

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा प्रेम की मदद से उस आश्रम में पहुंच जाती है, जहां पर उसकी छोटी अनु यानी राही रहती है लेकिन राही को वहां नहीं देखकर वह तड़प जाती है. अनुपमा राही की तलाश में घाट पर पहुंच जाती है. यहां पर वह अपनी बेटी को देखकर बेहद खुश होती है और उसे गले लगाने के लिए दौड़ती है. लेकिन राही अपनी मां को धक्का देती है और घाट किनारे अनुपमा का श्राद्ध करती है.

अनु की रसोई में  मिलावट

दूसरी तरफ प्रेम उसे बहुत समझाता है, लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनती है और अनुपमा के खिलाफ कहती है. अपनी बेटी की इस नफरत को देख अनुपमा टूट जाती है. शो में आप आगे ये भी देखेंगे कि अनुपमा के बिजनेस में कई दिक्कतें आती हैं. मसाले में मिलावट की वजह से उसका सारा आर्डर कैंसिल हो जाता है. दूसरी तरफ अनु की रसोई की औरतें भी काम करने से मना कर देती हैं.

अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

जिस वजह से बा उनसे बहस करने लगती हैं. दूसरी तरफ अपनी बेटी से इतना बेइज्जत होने के बाद भी अनुपमा आध्या से उसकी नाराजगी की वजह पूछती है. तो वह कहती है कि उसकी वजह से राही को घर छोड़ना पड़ा. वह अपने पौप्स अनुज की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराती है. ये सब सुनकर अनुपमा अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाती है. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राही अनुपमा को माफ करेगी या उसकी नफरत बढ़ती ही जाएगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...