दीवाली का त्योहार हो और लड़कियां, महिलाएं साजश्रृंगार न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि दीवाली का मौका ही एक ऐसा मौका होता है जिस में दीवाली के 4-5 दिन सभी अपनी हसरत पूरी करते हैं. फिर चाहे वह घर सजा कर हो या खुद को सजा कर हो.
आमतौर पर घर की महिलाएं तो दीवाली के मौके का खासतौर पर इंतजार करती हैं जिस में वे खूबसूरत परिधान, ज्वैलरी और मेकअप के जरिए अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकें.
दीवाली की शुरुआत छोटी दीवाली से होती है. उस के बाद दीवाली, नया साल और भाई दूज ऐसे होते हैं जिस में सभी औरतें अलगअलग तरह से तैयार हो कर अपनी खूबसूरती दिखाना चाहती हैं.
लिहाजा, हम ने सभी महिलाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट, मौडल और स्टाइलिंग ऐक्सपर्ट ओजस राजानी, जो ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान रखते हैं और ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन श्रीदेवी से लेकर कैटरीना कैफ, नीता अंबानी तक सभी का मेकअप, हेयर स्टाइलिंग कर चुके हैं, खासतौर पर महिलाओं के लिए दीवाली के स्पैशल दिन कैसा मेकअप, ज्वैलरी, हेयरस्टाइल और परिधान हो, इस की जानकारी दे रहे हैं :
स्पैशल फेशियल मैनीक्योर पैडीक्योर, बौडी पौलिशिंग टिप्स
मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी के अनुसार, दीवाली को ले कर महिलाएं बहुत उत्साहित रहती हैं, इसलिए दीवाली आने से पहले ही घर की साफसफाई से ले कर घर की शौपिंग तक कई काम करने होते हैं जिस की वजह से त्वचा टेन यानि खराब हो जाती है, चेहरे पर थकान दिखने लगती है, चेहरा मुरझाया हुआ लगता है. इसलिए दीवाली आने से कुछ दिनों पहले बहुत जरूरी है कि आप अच्छा सा फेशियल कराएं। अगर हो सके तो बौडी मसाज, फुल बौडी पौलिशिंग, वैक्सीन और आईब्रो आदि करवा लें ताकि आप के चेहरे पर जो दीवाली में काम करने की वजह से थकान दिखने लगती है वह काफी हद तक कम हो जाए और दीवाली पर आप खिले हुए गुलाब की तरह लगें.